चंडीगढ़ : सेना की पश्चिमी कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रेमनाथ हून का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने 1984 में ऑपरेशन मेघदूत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
लेफ्टिनेंट जनरल हून को बीमारी के कारण पिछले दो दिनों से पंचकूला के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार शाम करीब 5:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गत 4 अक्टूबर, 1929 को विभाजन पूर्व के भारत में जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल हून भारतीय सेना में शामिल हो गए थे. उन्होंने ऑपरेशन मेघदूत का नेतृत्व किया था. ऑपरेशन मेघदूत सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन का नाम है.
पढ़ें-जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला
इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप भारतीय सैनिक पूरे सियाचिन ग्लेशियर पर नियंत्रण पाने में सफल रहे.