ETV Bharat / bharat

लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, 303 सांसदों का समर्थन

लोकसभा की कार्यवाही शुरू.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:12 PM IST

18:53 July 25

लोकसभा में पारित हुआ तीन तलाक विधेयक

लोकसभा में पारित हुआ तीन तलाक विधेयक

18:32 July 25

तीन तलाक बिल पर विस्तृत चर्चा के बाद लोकसभा में कानून मंत्री का जवाब

तीन तलाक बिल पर चर्चा के बाद रविशंकर प्रसाद के जवाब का अंश

16:37 July 25

तीन तलाक बिल के विरोध का कोई लॉजिक नहीं, लोकसभा में बोलीं BJP सांसद अपराजिता सारंगी

लोकसभा में BJP सांसद अपराजिता सारंगी

अपराजिता सारंगी ने कहा कि पति-पत्नी के तनाव का बच्चों पर भी असर होता है. इसलिए महिलाओं के अधिकारों की बराबरी के लिए तीन तलाक बिल जरूरी है.

16:24 July 25

महिला आगे बढ़ेगी तभी देश आगे बढ़ेगा, तीन तलाक बिल पर बोलीं पूनम महाजन

तीन तलाक बिल पर बोलतीं पूनम महाजन

16:16 July 25

अन्य मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं करती सरकार : ओवैसी

owaisi on triple talaq
तीन तलाक बिल पर ओवैसी

16:06 July 25

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने रविशंकर प्रसाद से पूछे कई अहम सवाल

gaurav gogoi on triple talaq
लोकसभा में बोलते गौरव गोगोई

कांग्रेस कन्फ्यूज नहीं है. हमने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

15:47 July 25

एक स्वर में होनी चाहिए तीन तलाक की निंदा : किरण खेर

kirron kher on triple talaq
लोकसभा में बोलतीं किरण खेर

किरण खेर ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को अन्य धर्मों की महिलाओं की तरह ही अधिकार मिलने चाहिए.

  • कुछ लोग पूछ रहे हैं कि तीन तलाक अगर वैध नहीं है, तो इसे क्रिमिनलाइज क्यों किया जा रहा है.
  • मुस्लिम महिला का भी एक दिल है, उसकी भी जिंदगी है, बच्चे हैं. जीता जागता इंसान है.
  • अगर पीड़ितों की संख्या 0.1 फीसदी भी है, उसे संसद से इंसाफ मिलना चाहिए.
  • परिवारों में समस्या आने पर ही कई महिलाएं सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची हैं.
  • ये बिल महिलाओं के अधिकार का है. इसे धर्म से न जोड़ा जाए.
  • मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की बात करना एंटी मुस्लिम नहीं है.
  • शादी के संबंध में सिर्फ पुरुष को शक्तियां नहीं मिलनी चाहिए.
  • मुस्लिम पत्नी के आत्मसम्मान की बात करनी ही होगी, इसलिए इस बिल का समर्थन करना जरूरी है.

15:41 July 25

आजम खान के शेर पर लोकसभा में हंगामा, माफी मांगने की मांग

azam khan on triple talaq
लोकसभा में बोलते आजम खान

तीन तलाक बिल पर आज लोकसभा में चर्चा की जा रही है. इसमें समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने भी शिरकत की. हालांकि, उन्होंने एक शेर पढ़ा और पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर टिप्पणी की, जिस पर विवाद हो गया.

केंद्र सरकार ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की मांग की. बाद में स्पीकर ओम बिरला ने भी आजम खान के बयान को असंसदीय करार दिया. स्पीकर ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी होगी.

15:19 July 25

BJP ने किया ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन

etvbharat
बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती.

बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा कि मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में हम इस बिल का समर्थन करते हैं और सांसद के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी भी है. इस ऐक्ट की मंशा कानून के जरिए महिलाओं को तत्काल तलाक की वजह से पैदा हुई असुरक्षा की भावना को खत्म करने की है. लगभग सभी मुस्लिम देश ने इस बिल को खत्म किया है इसलिए हम इस बिल का समर्थन करते हैं लेकिन इस बिल में कुछ चीजें हैं जिन पर हम सरकार का ध्यान दिलाना चाहते हैं.
विवाह एक सिविल मामला है, इसलिए इसे कानूनी तौर पर क्रिमिनल तब बनाया जाए जब इसके साथ घरेलू हिंसा जुड़ जाए. इसके अलावा पीड़ित महिला को इस कानून के जरिए सशक्त बनाने के लिए तलाक को अवैध घोषित करें लेकिन क्योंकि महिला अभी भी शादीशुदा है तो उसे अपने पति से गुजारा भत्ता लेने का जो प्रावधान है उसमें बदलाव होना चाहिए.

15:09 July 25

ट्रिपल तलाक बिल ऊपरी सदन में भी होगा पास: नकवी

लोकसभा में बोलते मुख्तार अब्बास नकवी.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा-

  • कुछ लोग चाहते हुए भी समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि इससे वोट बैंक खिसक जाएगा
  • आप इस गलतफहमी में न रहें कि तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाएगा
  • यह बिल ऊपरी सदन में भी पास होगा
  • कई इस्लामिक देशों में इस पर रोक लगा दी है
  • पहले जब चर्चा हुई थी तब तीन मुख्य चिंताएं जताई गई थीं
  • पहला यह बिल गैर जमानती था
  • दूसरा, इसमें समझौते की गुंजाइश नहीं थी
  • और तीसरा, कोई भी एफआईआर कर देगा तो जेल हो जाएगी
  • इन तीनों पर सरकार ने विचार किया सुधार किए
  • अब यह बिल जमानती है
  • समझौते की गुंजाइश है और सिर्फ ब्लड रिलेशन ही शिकायत कर सकेगा
     

14:52 July 25

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा-

  • कुछ लोग चाहते हुए भी समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि इससे वोट बैंक खिसक जाएगा
  • आप इस गलतफहमी में न रहें कि तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाएगा
  • यह बिल ऊपरी सदन में भी पास होगा
  • कई इस्लामिक देशों में इस पर रोक लगा दी है
  • पहले जब चर्चा हुई थी तब तीन मुख्य चिंताएं जताई गई थीं
  • पहला यह बिल गैर जमानती था
  • दूसरा, इसमें समझौते की गुंजाइश नहीं थी
  • और तीसरा, कोई भी एफआईआर कर देगा तो जेल हो जाएगी
  • इन तीनों पर सरकार ने विचार किया सुधार किए
  • अब यह बिल जमानती है
  • समझौते की गुंजाइश है और सिर्फ ब्लड रिलेशन ही शिकायत कर सकेगा

14:23 July 25

हिंदू महिलाओं के बारे में भी सोचे सरकार: DMK

तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान बोलतीं कनिमोझी

लोकसभा में थुट्टूकुडी (तमिलनाडु) DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने भी तीन तलाक बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बिल को पास कराने की इतनी जल्दी क्यों है. इस तरह से देश में बंटवारे का संदेश जा सकता है, क्या आप यही चाहते हैं. आप लोग अभी तक महिला आरक्षण बिल को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया है, महिलाओं के हक पर बात करने से पहले उस बिल को लागू कीजिए. इतना ही नहीं कनिमोझी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही क्यों हिंदू महिलाओं की भी चिंता सरकार को करनी चाहिए.

14:08 July 25

लेखी ने ट्रिपल तलाक को लेकर अखिलेश सरकार पर साधा निशाना

देखें वीडियो.

उत्तर प्रदेश में बढ़ते ट्रिपल तलाक मामलों को लेकर मीनाक्षी लेखी ने अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. लेखी ने अखिलेख पर निशाना साधते हुए कि सपा सरकार में शरिया अदालतें चलती रहीं और उनसे ऐसे मामलों को बढ़ावा मिला. इस पर अखिलेश ने अपनी बात कहने की इजाजत मांगी लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पर कहा कि अखिलेश को किसी महिला सांसद को बोलने से नहीं रोकना चाहिए बल्कि अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए.

13:53 July 25

नेहरू की तरह मोदी कर रहे पीएम होने का हक अदा: मीनाक्षी लेखी

etvbharat
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी.

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्रिपल तलाक को लेकर कहा कि एक धार्मिक देश में धर्म निरपेक्ष राज्य बनाना ही नेहरू की तरह पीएम मोदी के लिए सबसे बड़ी दिक्कत है. उन्होंने कहा कि धार्मिक कानून गलत हैं और उस सोच को ठीक करना जरूरी है. लेखी ने कहा कि बाबा साहब भी हिन्दू कानूनों को रोकना चाहता थे और बाद में इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ी.

उन्होंने कहा कि संविधान का कानून किसी एक कौम के लिए नहीं बल्कि भारत की पूरी जनता के लिए है. उन्होंने कहा कि तलाक का अधिकार सभी को है. पीएम मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री होने का हक अदा कर रहे हैं जो नेहरू के बाद राजीव गांधी ने नहीं अदा किया था.

13:27 July 25

ट्रिपल तलाक बिल का विरोध

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

लोकसभा में RSP ने ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया. कोल्लम (केरल) RSP सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सर्वसहमति से फैसला नहीं दिया है और पांच-तीन से इस पर फैसला हुआ है. ट्रिपल तलाक को लेकर जजों के पक्ष भी अलग-अलग थे. सुप्रीम कोर्ट के अल्पमत के फैसले के आधार पर सरकार यह बिल लेकर आई है.

उन्होंने कहा कि सबरीमाला के मुद्दे पर भी सरकार अपना पक्ष सदन में रखे. अध्यादेश के रूप में बिल लेकर आना संविधान के साथ धोखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि केस होने के बाद भी शादी नहीं टूटेगी, ऐसे में पीड़िता महिला का क्या होगा.
 

13:21 July 25

ट्रिपल तलाक मामले को इंसाफ और इंसानियत से देखा जाए: कानून मंत्री

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रिपल तलाक मामले में सदन की आवाज खामोश नहीं रहेगी. उन्होंने सदन से इस बिल को पास करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मामले को सियासी चश्मे से नहीं, धर्म और सियासत से नहीं, इंसाफ और इंसानियत से देखा जाना चाहिए. यह नारी न्याय और नारी सम्मान का मामला है. क्या मुस्लिम बहनों को ऐसी हालत में अकेला छोड़ देना चाहिए. दुनिया के 20 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को बैन किया है तो भारत क्यों नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट इसे गलत बता चुका है, कानून बनाने का आदेश भी दिया है, अब क्या कोर्ट के फैसले को पीड़ित बहने घर में टांगे, कोई कार्रवाई नहीं होगी. 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत के संविधान में लैंगिक न्याय एक मूल दर्शन है और किसी समाज की महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए. सरकार के लिए लैंगिक न्याय एक अहम मुद्दा है और इसके लिए कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
 

12:59 July 25

लोकसभा में 'ट्रिपल तलाक' बिल पर हो रही चर्चा

फोटो सौ. (LSTV)
सदन में बोलते कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद.

लोकसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन तलाक बिल पर बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा- 

  • तीन तलाक की पीड़ित मुस्लिम बहनों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी
  • इसके बाद कोर्ट ने फैसला देते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था
  • कोर्ट ने इस शरिया के खिलाफ भी बताया था
  • कोर्ट ने अपने फैसले में इस पर कानून बनाने की मांग की 
  • कोर्ट की कड़ी टिप्पणी और कानून के बाद भी यह मामले रुके नहीं है 
  • इस तरह के 574 मामले आए हैं
  • कोर्ट के फैसले के बाद भी तीन सौ से ज्यादा मामले आए हैं
     

12:48 July 25

कंपनी संशोधन बिल सदन में पेश

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनी संशोधन बिल सदन में पेश किया. पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने बिल को पेश करने का विरोध करते हुए कहा कि सदन में स्पीकर से लेकर सदस्य तक कोई भी हो, उसे सदन के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से बगैर बताए और नोटिस दिए कोई बिल या संशोधन लेकर आती है, लेकिन विपक्ष बार-बार सरकार को इसका मौका नहीं दे सकता. वहीं, टीएमसी सौगत राय ने कहा कि इस बिल के बारे में कोई नोटिस नहीं दिया गया.

इस पर सीतारमण ने उन्होंने कहा कि दो बार बिल पास भी हो चुका है. इस बार फिर से बिल लेकर आए हैं क्योंकि राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हो पाया था. इसके बाद वित्त मंत्री ने कंपनी संशोधन बिल सदन में पेश कर दिया है.

12:42 July 25

निरसन और संशोधन बिल सदन में पेश

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने निरसन और संशोधन बिल को लेकर कहा कि ब्रिटिश जमाने के पुराने कानूनों पर विचार करना जरूरी है. कानून मंत्री ने निरसन और संशोधन बिल को पेश करने से पहले कहा था कि इस पर चर्चा के दौरान विपक्ष अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकता है. जिस पर टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम बिल का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमें बिल पढ़ने का मौका दे. स्पीकर की अनुमति पर कानून मंत्री ने बिल को सदन में पेश कर दिया गया है.

12:28 July 25

निरसन और संशोधन बिल को लोकसभा में पेश करने का प्रस्ताव

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निरसन और संशोधन बिल को लोकसभा में पेश करने का प्रस्ताव रखा है. इस बिल के जरिए पुराने कानूनों को खत्म करने का प्रावधान है. मंत्री ने बताया कि 1458 कानून को वापस लिया गया है और आज 58 और कानून को खत्म किया जा रहा है. साथ ही कोई दो कानून जो एक हो सकते हैं, उन्हें भी किया जाएगा. कांग्रेस के शशि थरूर ने इस बिल के प्रस्ताव का विरोध किया है.

12:23 July 25

अंतरराज्यीय नदी जल विवाद संशोधन बिल पेश

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अंतरराज्यीय नदी जल विवाद संशोधन बिल लोकसभा में बिल पेश कर दिया है. कांग्रेस, डीएमके समेत कई दल इस बिल की प्रस्तावना का विरोध कर इसे पेश करने का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बिल को अहम बताते हुए बिल को पारित कराने की मांग की. स्पीकर ने कहा कि बिल को पेश हो जाने दीजिए, अगर फिर आपत्ति हो तो फिर चर्चा के दौरान विरोध कर सकते हैं. 

12:14 July 25

सभी स्थगन प्रस्तावों के नोटिस खारिज

लोकसभा में स्पीकर ने विभिन्न दलों के सांसदों की ओर से दिए गए सभी स्थगन प्रस्तावों के नोटिस को खारिज कर दिया. सदन में अब दस्तावेज मंत्रियों की ओर से रखे जा रहे हैं.
 

12:07 July 25

खिलाड़ियों को नहीं मिल पाती मदद: किरण खेर

etvbharat
चंडीगढ़ सांसद किरण खेर.

भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नहीं मिलता है. कई ऐसे मामले भी हैं जहां खिलाड़ियों को वित्तीय तौर पर मदद नहीं मिल पाती है. कई बार उनके पास जूते से लेकर बेसिक उपकरण खरीदने के लिये पैसे नहीं होते हैं. कुछ ऐसा होना चाहिए कि खिलाड़ियों को मिलने वाला फंड उन तक ढंग से पहुंच सके.

इस पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मुझे भी इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इस पर हमने मीटिंग ली है. हम जो फंड देते हैं वह फेडरेशन को देते हैं. हम हर तरह से खिलाड़ियों की मदद करते हैं. और आगे भी कोई ऐसी खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय लेवल तक खेलने के काबिल हो और आर्थिक तौर पर गरीब हो, तो हम उनकी मदद करने का भरोसा देते हैं.

11:48 July 25

मुस्लिमों के लिए बनाए गए केंद्र के साथ अन्याय: अधीर रंजन

etvbharat
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी .

लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से सवाल पूछा. उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मुस्लिम मुर्शिदाबाद जिले में रहते हैं और वहां AMU का एक केंद्र बनाया गया था. सरकार ने वहां जमीन और फंड का आवंटन भी किया था. लेकिन इस सरकार में उस केंद्र को चवन्नी तक नहीं दी गई है और मुस्लिमों के लिए बनाए गए उस केंद्र के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसा क्यों?
जवाब में नकवी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जो गलतियां की थी उसे हम ठीक करने के लिए काम करेंगे, क्योंकि यह काम सशक्तिकरण के लिए बल्कि तुष्टीकरण के लिए किया गया था.

11:28 July 25

संसद में प्रश्नकाल शुरू

etyvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हो चुका है और सदन में हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण से जुड़े सवाल पूछ जा रहे हैं.

11:15 July 25

लोकसभा की कार्यवाही जारी

नई दिल्ली: गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार एक बार फिर आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश करने जा रही है.

18:53 July 25

लोकसभा में पारित हुआ तीन तलाक विधेयक

लोकसभा में पारित हुआ तीन तलाक विधेयक

18:32 July 25

तीन तलाक बिल पर विस्तृत चर्चा के बाद लोकसभा में कानून मंत्री का जवाब

तीन तलाक बिल पर चर्चा के बाद रविशंकर प्रसाद के जवाब का अंश

16:37 July 25

तीन तलाक बिल के विरोध का कोई लॉजिक नहीं, लोकसभा में बोलीं BJP सांसद अपराजिता सारंगी

लोकसभा में BJP सांसद अपराजिता सारंगी

अपराजिता सारंगी ने कहा कि पति-पत्नी के तनाव का बच्चों पर भी असर होता है. इसलिए महिलाओं के अधिकारों की बराबरी के लिए तीन तलाक बिल जरूरी है.

16:24 July 25

महिला आगे बढ़ेगी तभी देश आगे बढ़ेगा, तीन तलाक बिल पर बोलीं पूनम महाजन

तीन तलाक बिल पर बोलतीं पूनम महाजन

16:16 July 25

अन्य मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं करती सरकार : ओवैसी

owaisi on triple talaq
तीन तलाक बिल पर ओवैसी

16:06 July 25

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने रविशंकर प्रसाद से पूछे कई अहम सवाल

gaurav gogoi on triple talaq
लोकसभा में बोलते गौरव गोगोई

कांग्रेस कन्फ्यूज नहीं है. हमने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

15:47 July 25

एक स्वर में होनी चाहिए तीन तलाक की निंदा : किरण खेर

kirron kher on triple talaq
लोकसभा में बोलतीं किरण खेर

किरण खेर ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को अन्य धर्मों की महिलाओं की तरह ही अधिकार मिलने चाहिए.

  • कुछ लोग पूछ रहे हैं कि तीन तलाक अगर वैध नहीं है, तो इसे क्रिमिनलाइज क्यों किया जा रहा है.
  • मुस्लिम महिला का भी एक दिल है, उसकी भी जिंदगी है, बच्चे हैं. जीता जागता इंसान है.
  • अगर पीड़ितों की संख्या 0.1 फीसदी भी है, उसे संसद से इंसाफ मिलना चाहिए.
  • परिवारों में समस्या आने पर ही कई महिलाएं सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची हैं.
  • ये बिल महिलाओं के अधिकार का है. इसे धर्म से न जोड़ा जाए.
  • मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की बात करना एंटी मुस्लिम नहीं है.
  • शादी के संबंध में सिर्फ पुरुष को शक्तियां नहीं मिलनी चाहिए.
  • मुस्लिम पत्नी के आत्मसम्मान की बात करनी ही होगी, इसलिए इस बिल का समर्थन करना जरूरी है.

15:41 July 25

आजम खान के शेर पर लोकसभा में हंगामा, माफी मांगने की मांग

azam khan on triple talaq
लोकसभा में बोलते आजम खान

तीन तलाक बिल पर आज लोकसभा में चर्चा की जा रही है. इसमें समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने भी शिरकत की. हालांकि, उन्होंने एक शेर पढ़ा और पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर टिप्पणी की, जिस पर विवाद हो गया.

केंद्र सरकार ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की मांग की. बाद में स्पीकर ओम बिरला ने भी आजम खान के बयान को असंसदीय करार दिया. स्पीकर ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी होगी.

15:19 July 25

BJP ने किया ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन

etvbharat
बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती.

बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा कि मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में हम इस बिल का समर्थन करते हैं और सांसद के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी भी है. इस ऐक्ट की मंशा कानून के जरिए महिलाओं को तत्काल तलाक की वजह से पैदा हुई असुरक्षा की भावना को खत्म करने की है. लगभग सभी मुस्लिम देश ने इस बिल को खत्म किया है इसलिए हम इस बिल का समर्थन करते हैं लेकिन इस बिल में कुछ चीजें हैं जिन पर हम सरकार का ध्यान दिलाना चाहते हैं.
विवाह एक सिविल मामला है, इसलिए इसे कानूनी तौर पर क्रिमिनल तब बनाया जाए जब इसके साथ घरेलू हिंसा जुड़ जाए. इसके अलावा पीड़ित महिला को इस कानून के जरिए सशक्त बनाने के लिए तलाक को अवैध घोषित करें लेकिन क्योंकि महिला अभी भी शादीशुदा है तो उसे अपने पति से गुजारा भत्ता लेने का जो प्रावधान है उसमें बदलाव होना चाहिए.

15:09 July 25

ट्रिपल तलाक बिल ऊपरी सदन में भी होगा पास: नकवी

लोकसभा में बोलते मुख्तार अब्बास नकवी.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा-

  • कुछ लोग चाहते हुए भी समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि इससे वोट बैंक खिसक जाएगा
  • आप इस गलतफहमी में न रहें कि तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाएगा
  • यह बिल ऊपरी सदन में भी पास होगा
  • कई इस्लामिक देशों में इस पर रोक लगा दी है
  • पहले जब चर्चा हुई थी तब तीन मुख्य चिंताएं जताई गई थीं
  • पहला यह बिल गैर जमानती था
  • दूसरा, इसमें समझौते की गुंजाइश नहीं थी
  • और तीसरा, कोई भी एफआईआर कर देगा तो जेल हो जाएगी
  • इन तीनों पर सरकार ने विचार किया सुधार किए
  • अब यह बिल जमानती है
  • समझौते की गुंजाइश है और सिर्फ ब्लड रिलेशन ही शिकायत कर सकेगा
     

14:52 July 25

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर कहा-

  • कुछ लोग चाहते हुए भी समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि इससे वोट बैंक खिसक जाएगा
  • आप इस गलतफहमी में न रहें कि तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाएगा
  • यह बिल ऊपरी सदन में भी पास होगा
  • कई इस्लामिक देशों में इस पर रोक लगा दी है
  • पहले जब चर्चा हुई थी तब तीन मुख्य चिंताएं जताई गई थीं
  • पहला यह बिल गैर जमानती था
  • दूसरा, इसमें समझौते की गुंजाइश नहीं थी
  • और तीसरा, कोई भी एफआईआर कर देगा तो जेल हो जाएगी
  • इन तीनों पर सरकार ने विचार किया सुधार किए
  • अब यह बिल जमानती है
  • समझौते की गुंजाइश है और सिर्फ ब्लड रिलेशन ही शिकायत कर सकेगा

14:23 July 25

हिंदू महिलाओं के बारे में भी सोचे सरकार: DMK

तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान बोलतीं कनिमोझी

लोकसभा में थुट्टूकुडी (तमिलनाडु) DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने भी तीन तलाक बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बिल को पास कराने की इतनी जल्दी क्यों है. इस तरह से देश में बंटवारे का संदेश जा सकता है, क्या आप यही चाहते हैं. आप लोग अभी तक महिला आरक्षण बिल को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया है, महिलाओं के हक पर बात करने से पहले उस बिल को लागू कीजिए. इतना ही नहीं कनिमोझी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही क्यों हिंदू महिलाओं की भी चिंता सरकार को करनी चाहिए.

14:08 July 25

लेखी ने ट्रिपल तलाक को लेकर अखिलेश सरकार पर साधा निशाना

देखें वीडियो.

उत्तर प्रदेश में बढ़ते ट्रिपल तलाक मामलों को लेकर मीनाक्षी लेखी ने अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. लेखी ने अखिलेख पर निशाना साधते हुए कि सपा सरकार में शरिया अदालतें चलती रहीं और उनसे ऐसे मामलों को बढ़ावा मिला. इस पर अखिलेश ने अपनी बात कहने की इजाजत मांगी लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पर कहा कि अखिलेश को किसी महिला सांसद को बोलने से नहीं रोकना चाहिए बल्कि अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए.

13:53 July 25

नेहरू की तरह मोदी कर रहे पीएम होने का हक अदा: मीनाक्षी लेखी

etvbharat
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी.

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्रिपल तलाक को लेकर कहा कि एक धार्मिक देश में धर्म निरपेक्ष राज्य बनाना ही नेहरू की तरह पीएम मोदी के लिए सबसे बड़ी दिक्कत है. उन्होंने कहा कि धार्मिक कानून गलत हैं और उस सोच को ठीक करना जरूरी है. लेखी ने कहा कि बाबा साहब भी हिन्दू कानूनों को रोकना चाहता थे और बाद में इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ी.

उन्होंने कहा कि संविधान का कानून किसी एक कौम के लिए नहीं बल्कि भारत की पूरी जनता के लिए है. उन्होंने कहा कि तलाक का अधिकार सभी को है. पीएम मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री होने का हक अदा कर रहे हैं जो नेहरू के बाद राजीव गांधी ने नहीं अदा किया था.

13:27 July 25

ट्रिपल तलाक बिल का विरोध

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

लोकसभा में RSP ने ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया. कोल्लम (केरल) RSP सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सर्वसहमति से फैसला नहीं दिया है और पांच-तीन से इस पर फैसला हुआ है. ट्रिपल तलाक को लेकर जजों के पक्ष भी अलग-अलग थे. सुप्रीम कोर्ट के अल्पमत के फैसले के आधार पर सरकार यह बिल लेकर आई है.

उन्होंने कहा कि सबरीमाला के मुद्दे पर भी सरकार अपना पक्ष सदन में रखे. अध्यादेश के रूप में बिल लेकर आना संविधान के साथ धोखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि केस होने के बाद भी शादी नहीं टूटेगी, ऐसे में पीड़िता महिला का क्या होगा.
 

13:21 July 25

ट्रिपल तलाक मामले को इंसाफ और इंसानियत से देखा जाए: कानून मंत्री

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रिपल तलाक मामले में सदन की आवाज खामोश नहीं रहेगी. उन्होंने सदन से इस बिल को पास करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मामले को सियासी चश्मे से नहीं, धर्म और सियासत से नहीं, इंसाफ और इंसानियत से देखा जाना चाहिए. यह नारी न्याय और नारी सम्मान का मामला है. क्या मुस्लिम बहनों को ऐसी हालत में अकेला छोड़ देना चाहिए. दुनिया के 20 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को बैन किया है तो भारत क्यों नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट इसे गलत बता चुका है, कानून बनाने का आदेश भी दिया है, अब क्या कोर्ट के फैसले को पीड़ित बहने घर में टांगे, कोई कार्रवाई नहीं होगी. 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत के संविधान में लैंगिक न्याय एक मूल दर्शन है और किसी समाज की महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए. सरकार के लिए लैंगिक न्याय एक अहम मुद्दा है और इसके लिए कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
 

12:59 July 25

लोकसभा में 'ट्रिपल तलाक' बिल पर हो रही चर्चा

फोटो सौ. (LSTV)
सदन में बोलते कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद.

लोकसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन तलाक बिल पर बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा- 

  • तीन तलाक की पीड़ित मुस्लिम बहनों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी
  • इसके बाद कोर्ट ने फैसला देते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था
  • कोर्ट ने इस शरिया के खिलाफ भी बताया था
  • कोर्ट ने अपने फैसले में इस पर कानून बनाने की मांग की 
  • कोर्ट की कड़ी टिप्पणी और कानून के बाद भी यह मामले रुके नहीं है 
  • इस तरह के 574 मामले आए हैं
  • कोर्ट के फैसले के बाद भी तीन सौ से ज्यादा मामले आए हैं
     

12:48 July 25

कंपनी संशोधन बिल सदन में पेश

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनी संशोधन बिल सदन में पेश किया. पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने बिल को पेश करने का विरोध करते हुए कहा कि सदन में स्पीकर से लेकर सदस्य तक कोई भी हो, उसे सदन के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से बगैर बताए और नोटिस दिए कोई बिल या संशोधन लेकर आती है, लेकिन विपक्ष बार-बार सरकार को इसका मौका नहीं दे सकता. वहीं, टीएमसी सौगत राय ने कहा कि इस बिल के बारे में कोई नोटिस नहीं दिया गया.

इस पर सीतारमण ने उन्होंने कहा कि दो बार बिल पास भी हो चुका है. इस बार फिर से बिल लेकर आए हैं क्योंकि राज्यसभा में यह बिल पास नहीं हो पाया था. इसके बाद वित्त मंत्री ने कंपनी संशोधन बिल सदन में पेश कर दिया है.

12:42 July 25

निरसन और संशोधन बिल सदन में पेश

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने निरसन और संशोधन बिल को लेकर कहा कि ब्रिटिश जमाने के पुराने कानूनों पर विचार करना जरूरी है. कानून मंत्री ने निरसन और संशोधन बिल को पेश करने से पहले कहा था कि इस पर चर्चा के दौरान विपक्ष अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकता है. जिस पर टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम बिल का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमें बिल पढ़ने का मौका दे. स्पीकर की अनुमति पर कानून मंत्री ने बिल को सदन में पेश कर दिया गया है.

12:28 July 25

निरसन और संशोधन बिल को लोकसभा में पेश करने का प्रस्ताव

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निरसन और संशोधन बिल को लोकसभा में पेश करने का प्रस्ताव रखा है. इस बिल के जरिए पुराने कानूनों को खत्म करने का प्रावधान है. मंत्री ने बताया कि 1458 कानून को वापस लिया गया है और आज 58 और कानून को खत्म किया जा रहा है. साथ ही कोई दो कानून जो एक हो सकते हैं, उन्हें भी किया जाएगा. कांग्रेस के शशि थरूर ने इस बिल के प्रस्ताव का विरोध किया है.

12:23 July 25

अंतरराज्यीय नदी जल विवाद संशोधन बिल पेश

etvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अंतरराज्यीय नदी जल विवाद संशोधन बिल लोकसभा में बिल पेश कर दिया है. कांग्रेस, डीएमके समेत कई दल इस बिल की प्रस्तावना का विरोध कर इसे पेश करने का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बिल को अहम बताते हुए बिल को पारित कराने की मांग की. स्पीकर ने कहा कि बिल को पेश हो जाने दीजिए, अगर फिर आपत्ति हो तो फिर चर्चा के दौरान विरोध कर सकते हैं. 

12:14 July 25

सभी स्थगन प्रस्तावों के नोटिस खारिज

लोकसभा में स्पीकर ने विभिन्न दलों के सांसदों की ओर से दिए गए सभी स्थगन प्रस्तावों के नोटिस को खारिज कर दिया. सदन में अब दस्तावेज मंत्रियों की ओर से रखे जा रहे हैं.
 

12:07 July 25

खिलाड़ियों को नहीं मिल पाती मदद: किरण खेर

etvbharat
चंडीगढ़ सांसद किरण खेर.

भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नहीं मिलता है. कई ऐसे मामले भी हैं जहां खिलाड़ियों को वित्तीय तौर पर मदद नहीं मिल पाती है. कई बार उनके पास जूते से लेकर बेसिक उपकरण खरीदने के लिये पैसे नहीं होते हैं. कुछ ऐसा होना चाहिए कि खिलाड़ियों को मिलने वाला फंड उन तक ढंग से पहुंच सके.

इस पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मुझे भी इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इस पर हमने मीटिंग ली है. हम जो फंड देते हैं वह फेडरेशन को देते हैं. हम हर तरह से खिलाड़ियों की मदद करते हैं. और आगे भी कोई ऐसी खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय लेवल तक खेलने के काबिल हो और आर्थिक तौर पर गरीब हो, तो हम उनकी मदद करने का भरोसा देते हैं.

11:48 July 25

मुस्लिमों के लिए बनाए गए केंद्र के साथ अन्याय: अधीर रंजन

etvbharat
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी .

लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से सवाल पूछा. उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मुस्लिम मुर्शिदाबाद जिले में रहते हैं और वहां AMU का एक केंद्र बनाया गया था. सरकार ने वहां जमीन और फंड का आवंटन भी किया था. लेकिन इस सरकार में उस केंद्र को चवन्नी तक नहीं दी गई है और मुस्लिमों के लिए बनाए गए उस केंद्र के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसा क्यों?
जवाब में नकवी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जो गलतियां की थी उसे हम ठीक करने के लिए काम करेंगे, क्योंकि यह काम सशक्तिकरण के लिए बल्कि तुष्टीकरण के लिए किया गया था.

11:28 July 25

संसद में प्रश्नकाल शुरू

etyvbharat
फोटो सौ. (LSTV)

लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हो चुका है और सदन में हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण से जुड़े सवाल पूछ जा रहे हैं.

11:15 July 25

लोकसभा की कार्यवाही जारी

नई दिल्ली: गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार एक बार फिर आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश करने जा रही है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2019, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.