पुलवामा : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक स्थानीय आतंकवादी को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान जिले के बेलाओ क्षेत्र से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आतंकी को गिरफ्तार किया.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों को सरेंडर करना चाहिए जिससे वे जिंदा रहकर अपने मां-बाप के पास वापस जा सकें. पिछले 20-25 दिनों में एंकाउमटर के दौरान चार आतंकियों ने सरेंडर किया है.
वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद डार के रूप में की गई है, जो पुलवामा के पंपोर के खानका बाग का रहने वाला है. आतंकवादी के पास से दो चीनी हथगोले और एक पत्रिका बरामद की गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.