लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ नगर निगम (LMC) ने लोगों से लंबित हाउस टैक्स वसूल करने का एक अनूठा तरीका खोजा है.
दरअसल, बुधवार सुबह नगर निगम ने संगीतकारों के एक बैंड को काम पर रखा, जिन्होंने कुछ घंटों के लिए बकाएदारों के घर के सामने ढोल बजाया.
संगीतकारों को लखनऊ में सुरक्षाकर्मियों के साथ एक होटल के बाहर खड़े कर ढोल बजाया. इन संगीतकारों में से एक संगीतकार चेतावनी के नोटिस वाले बैनर को पकड़े हुए था.
पढ़ें- उत्तराखंड में IOC की बड़ी कार्रवाई, उज्जवला योजना के तहत मिले 67 हजार गैस कनेक्शन निरस्त
दिलचस्प बात यह है कि बेहद शर्मिंदगी के साथ, एक होटल मालिक ने अधिकारियों को तुरंत 19 लाख रुपये दिए, जो उसने पिछले कई सालों से नहीं चुकाए थे.