ETV Bharat / bharat

वीडियो : अचानक पलटी तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची राहगीर की जान - पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद

नाहन में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं इस हादसे में सड़क के किनारे चल रहे एक राहगीर की जान बाल-बाल बची. कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत इस घटना में चरितार्थ होती दिखती है.

road accident
कालाअंब सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 12:40 PM IST

नाहन : औद्योगिक क्षेत्र नाहन में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस दौरान सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर की जान बाल-बाल बची. इस घटना की वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है. हालांकि यह घटना तीन से चार दिन पुरानी है, लेकिन इसका लाइव वीडियो अब सामने आया है. मामले की पुष्टि जिले की एएसपी बबीता राणा ने की है.

सड़क हादसे का वीडियो

दरअसल घटना नेशनल हाइवे-सात की है. जहां एक तेज रफ्तार कार नाहन से कालाअंब की ओर जा रही थी. इसी बीच एक कार तेज रफ्तार के साथ अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे बैरिकेट्स से टकराते हुए एक साइन बोर्ड के पास जा पलटी.

राहगीर को नजदीक से छूकर निकली कार
कालाअंब पुलिस थाना के पुराने भवन के सामने हुई इस घटना में हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन खास बात यह है कि इस बीच सड़क किनारे पैदल चल रहे राहगीर को रत्ती भर भी यह आभास नहीं था कि कोई कार उसे इतनी नजदीक से छूकर निकल जाएगी.

पढ़ें: बंगाल : लंबी दूरी से बचने को जान जोखिम में डाल रहे लोग, देखें वीडियो

महज 12 सेकेंड के वीडियों ने उड़ाए होश
महज 12 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहगीर कैसे हक्का बक्का रह गया और कार के पलटते ही वह वापस मुड़कर अपनी जान बचाते हुए भागने लगा. हादसे में वह बाल-बाल बच गया. इसे कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय. उधर एएसपी बबीता राणा ने बताया कि घटना तीन से चार दिन पुरानी है. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

नाहन : औद्योगिक क्षेत्र नाहन में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस दौरान सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर की जान बाल-बाल बची. इस घटना की वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है. हालांकि यह घटना तीन से चार दिन पुरानी है, लेकिन इसका लाइव वीडियो अब सामने आया है. मामले की पुष्टि जिले की एएसपी बबीता राणा ने की है.

सड़क हादसे का वीडियो

दरअसल घटना नेशनल हाइवे-सात की है. जहां एक तेज रफ्तार कार नाहन से कालाअंब की ओर जा रही थी. इसी बीच एक कार तेज रफ्तार के साथ अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे बैरिकेट्स से टकराते हुए एक साइन बोर्ड के पास जा पलटी.

राहगीर को नजदीक से छूकर निकली कार
कालाअंब पुलिस थाना के पुराने भवन के सामने हुई इस घटना में हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन खास बात यह है कि इस बीच सड़क किनारे पैदल चल रहे राहगीर को रत्ती भर भी यह आभास नहीं था कि कोई कार उसे इतनी नजदीक से छूकर निकल जाएगी.

पढ़ें: बंगाल : लंबी दूरी से बचने को जान जोखिम में डाल रहे लोग, देखें वीडियो

महज 12 सेकेंड के वीडियों ने उड़ाए होश
महज 12 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहगीर कैसे हक्का बक्का रह गया और कार के पलटते ही वह वापस मुड़कर अपनी जान बचाते हुए भागने लगा. हादसे में वह बाल-बाल बच गया. इसे कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय. उधर एएसपी बबीता राणा ने बताया कि घटना तीन से चार दिन पुरानी है. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.