ETV Bharat / bharat

कुछ लोगों के पार्टी छोड़ देने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता: अनिल थॉमस

कांग्रेस नेता अनिल थॉमस ने कुछ कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ देने और दूसरी पार्टियों में शामिल होने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर कोई कांग्रेस छोड़ भी देता है तो. पढ़ें पूरी खबर......

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 8:13 PM IST

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अनिल थॉमस.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कई नेता अपनी-अपनी पार्टियां छोड़ दूसरी पार्टयों में शामिल हो रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. एक विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अनिल थॉमस ने कहा कि अगर कुछ नेता कांग्रेस छोड़ भी देते हैं तो इससे पार्टी में कुछ असर नहीं पड़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता अनिल थॉमस.

उनका यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़ दी और शिवसेना में शामिल हो गईं.

थॉमस ने कहा कि वे सभी लोग जो सत्ता के भूखे हैं और स्वार्थ के लिये दूसरी पार्टियां ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वे नेता नहीं थे, वे केवल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी थे.'
बता दें, कुछ दिन पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

थॉमस ने कहा, 'ये सभी लोग या तो भाजपा या उसके संबद्धित दलों में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे (नेता) सत्ता के भूखे हैं.'

उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस निश्चित रूप से सत्ता में आएगी. थॉमस ने कहा, 'चाहे वह दक्षिण हो या उत्तर, पूरे भारत में कांग्रेस की लहर है.'

थॉमस भारत में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि होने के नाते, उन्होंने दावा किया कि भारत में अल्पसंख्यक लोग भी कांग्रेस के समर्थन में हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कई नेता अपनी-अपनी पार्टियां छोड़ दूसरी पार्टयों में शामिल हो रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. एक विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अनिल थॉमस ने कहा कि अगर कुछ नेता कांग्रेस छोड़ भी देते हैं तो इससे पार्टी में कुछ असर नहीं पड़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता अनिल थॉमस.

उनका यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस छोड़ दी और शिवसेना में शामिल हो गईं.

थॉमस ने कहा कि वे सभी लोग जो सत्ता के भूखे हैं और स्वार्थ के लिये दूसरी पार्टियां ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वे नेता नहीं थे, वे केवल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी थे.'
बता दें, कुछ दिन पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

थॉमस ने कहा, 'ये सभी लोग या तो भाजपा या उसके संबद्धित दलों में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे (नेता) सत्ता के भूखे हैं.'

उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस निश्चित रूप से सत्ता में आएगी. थॉमस ने कहा, 'चाहे वह दक्षिण हो या उत्तर, पूरे भारत में कांग्रेस की लहर है.'

थॉमस भारत में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि होने के नाते, उन्होंने दावा किया कि भारत में अल्पसंख्यक लोग भी कांग्रेस के समर्थन में हैं.

Intro:New Delhi: The Congress on Saturday has said that the party will not be affected "if some leaders leave the party."


Body:Speaking to ETV Bharat in an exclusive interview, Anil Thomas, vice chairman of the Congress minority department said that who ever leave the Congress, "it will not impact party's prospect."

His statement assumes significance as on Friday Congress national spokesperson Priyanka Chaturvedi left Congress and joined Shiv Sena.

Thomas said that all those people who are power hungry and work for selfish goal "are leaving Congress."

"They were not leaders, they were simply the office bearers of the Congress party," said Thomas.

A couple of days back, senior Congress Leader Tom Vodakkan had also left Congress and joined BJP.

"All these people are either joining BJP or its affiliated parties because they (leaders) are power hungry," said Thomas.


Conclusion:He claimed that Congress will definitely form the next Governmnet.

"Whether it's south or north, there is pro Congress wave across India," said Thomas.

Thomas has been campaigning for the party imnacross India. Being a representative of the Christian community, Thomas claimed that the minority people in India are also in support of the Congress.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.