नई दिल्ली : आज दोपहर एक बजे के आसपास सुप्रीम कोर्ट लॉन में इकट्ठा हुए वकीलों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. बता दें कि यह किसी विशेष मुद्दे के खिलाफ नहीं था बल्कि देश में व्याप्त स्थिति के लेकर था.
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा, आज वकील देख रहे हैं कि संविधान के साथ क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी इसलिए था क्योंकि देश में जो भी हो रहा है वह संविधान के अनुसार हो यह जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि देश और उसके शासन के लिए वकीलों का समुदाय बहुत महत्वपूर्ण है.
खुर्शीद ने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि जो लोग वास्तव की शपथ लेते हैं, जिसमें हम सभी शामिल हैं उनको ऐसे लोगों से लड़ना पड़ता है जो कहते हैं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है.
पढ़ें-निर्भया केस : गुनहगारों की फांसी पर सुनवाई जारी, सरकारी वकील ने डेथ वारंट जारी करने की मांग की
इस दौरान प्रशांत भूषण जैसे कई वरिष्ठ वकील शामिल थे.