ETV Bharat / bharat

रिम्स में शिफ्ट हुए लालू , ललन पासवान ने दर्ज कराई एफआईआर

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. खराब स्वास्थ्य के कारण लालू यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है. इस बीच ललन पासवान ने लालू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:52 PM IST

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए ललन पासवान ने कहा कि मुझ जैसे नए और लोकतंत्र में पूरी आस्था रखने वाले विधायक के साथ जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने प्रलोभन देने की कोशिश की है यह अत्यंत चिंताजनक है. मुझे इस बात का बहुत अफसोस है मैं तो बहुत खुश हुआ था कि एक बड़े राजनेता ने मुझे विधायक चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया है. लेकिन उन्होंने मुझे सरकार गिराने की साजिश में शामिल करने की कोशिश की.

ईटीवी भारत से बात करते ललन पासवान

मुझे कानून पर पूरा भरोसा
खुद पर संभावित खतरे को लेकर पूछे गए सवाल पर ललन पासवान ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. खतरा तो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को भी था इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मैं चाहता हूं कि इस बारे में न्याय हो. जो गलत करता है उसके साथ कानून अपना काम करेगा. बता दें कि ललन पासवान ने निगरानी में 5802/ 26 नवंबर 2020 के तहत मामला दर्ज कराया है.

एफआईआर की कॉपी
एफआईआर की कॉपी

रिम्स में चल रहा है इलाज

बता दें कि लालू यादव 23 दिसंबर 2017 से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में हैं और खराब स्वास्थ्य के कारण रिम्स में इलाज चल रहा है. लालू यादव को शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी प्रॉब्लम के साथ करीब एक दर्जन बीमारियों ने चपेट में ले रखा है. इन दिनों रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लिहाजा लालू यादव को रिम्स निदेशक के आवास केली बंगले में रखा गया था.

रिम्स में शिफ्ट हुए लालू

पढ़ें - बिहार की सिसायत पर बोले मुकेश- मल्लाह का बेटा हूं, जाल में नहीं फंस सकता

बीते दिनों बिहार सरकार को गिराने से संबंधित कथित ऑडियो वायरल होने के बाद रिम्स प्रशासन ने लालू को पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए ललन पासवान ने कहा कि मुझ जैसे नए और लोकतंत्र में पूरी आस्था रखने वाले विधायक के साथ जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने प्रलोभन देने की कोशिश की है यह अत्यंत चिंताजनक है. मुझे इस बात का बहुत अफसोस है मैं तो बहुत खुश हुआ था कि एक बड़े राजनेता ने मुझे विधायक चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया है. लेकिन उन्होंने मुझे सरकार गिराने की साजिश में शामिल करने की कोशिश की.

ईटीवी भारत से बात करते ललन पासवान

मुझे कानून पर पूरा भरोसा
खुद पर संभावित खतरे को लेकर पूछे गए सवाल पर ललन पासवान ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. खतरा तो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को भी था इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मैं चाहता हूं कि इस बारे में न्याय हो. जो गलत करता है उसके साथ कानून अपना काम करेगा. बता दें कि ललन पासवान ने निगरानी में 5802/ 26 नवंबर 2020 के तहत मामला दर्ज कराया है.

एफआईआर की कॉपी
एफआईआर की कॉपी

रिम्स में चल रहा है इलाज

बता दें कि लालू यादव 23 दिसंबर 2017 से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में हैं और खराब स्वास्थ्य के कारण रिम्स में इलाज चल रहा है. लालू यादव को शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी प्रॉब्लम के साथ करीब एक दर्जन बीमारियों ने चपेट में ले रखा है. इन दिनों रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लिहाजा लालू यादव को रिम्स निदेशक के आवास केली बंगले में रखा गया था.

रिम्स में शिफ्ट हुए लालू

पढ़ें - बिहार की सिसायत पर बोले मुकेश- मल्लाह का बेटा हूं, जाल में नहीं फंस सकता

बीते दिनों बिहार सरकार को गिराने से संबंधित कथित ऑडियो वायरल होने के बाद रिम्स प्रशासन ने लालू को पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.