नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देश बातचीत के जरिए मामले को हल करने की बात कह रहे हैं. हालांकि यह बात सामने आई है कि चीन ने करीब चार हजार किलोमीटर लंबे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी सेना की तैनाती कर दी है. इसके बाद भारत ने भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश के अग्रिम ठिकानों पर सैन्य घेराबंदी शुरू की दी है.
सूत्रों के अनुसार चीन के किसी भी संभावित दुस्साहस का जवाब देने के लिए भारत ने लड़ाकू हथियार तैनात कर दिए हैं. बटालियन के एक रिजर्व ब्रिगेड्स को बैकअप के लिए लद्दाख सेक्टर भेजा गया गया. हिमाचल प्रदेश में जिस जगह पर चीन के हेलीकॉप्टर्स दिखे थे, वहां पर अतिरिक्त जवानों को सीमाई इलाकों में लगाया गया है.
बता दें इसके पहले पूर्वी लद्दाख में पैदा हुए विवाद के समाधान के लिए भारत-चीन की तरफ से कई स्तरों पर लगातार चर्चा की जा रही हैं. यह विवाद उस वक्त पैदा हुआ जब चीन की सेना की तरफ से मई के पहले हफ्ते में लद्दाख सेक्टर और सिक्किम में निर्माण कार्य शुरू किया गया और वे नाकू ला इलाके तक पहुंच गए, जहां पर भारतीय सेनाओं के साथ झड़प हुई.