कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान उसके दिशा निर्देशों में स्पष्टता का अभाव है. बकौल ममता, एक तरफ सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है, तो दूसरी ओर दुकानें खोलने के लिए भी कह रही है.
ममता ने सोमवार को कहा, 'केंद्र सरकार अचानक सर्कुलर जारी कर रही है. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन कुछ परामर्श अवश्य होना चाहिए. उन्हें राज्यों की स्थिति पूछनी चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'एक तरफ वे कहते हैं कि लॉकडाउन में सख्ती से बनाए रखा जाना चाहिए. दूसरी तरफ वे सभी दुकानें खोलने के लिए कह रहे हैं, हम क्या करें? केंद्र सरकार जो कह रही है, उसके निर्देशों में स्पष्टता का अभाव है.'
ममता ने इस बीच आमजन से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति का कोविड19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया जाता है, तो वह खुद ही अपने निवास पर पृथक हो जाए.
पढ़ें -ममता ने अन्य राज्यों में फंसे प. बंगाल के लोगों की घर वापसी के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया
उन्होंने कहा, 'हमने एक निर्णय लिया है कि अगर किसी व्यक्ति का कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को अलग करने का प्रावधान है, तो व्यक्ति खुद को पृथक कर सकता है. लाखों लोगों को पृथक नहीं किया जा सकता हैं, सरकार की अपनी सीमाएं होती हैं.'