तिरुवनंतपुरम : केरल के सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का काम पूरा हो गया है. मंदिर को 16 अक्टूबर की शाम को मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाएगा.
केरल पुलिस द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केरल सशस्त्र पुलिस (केएपी) की पांचवीं बटालियन के कमांडेंट के. राधाकृष्णन को सुरक्षा की देखरेख के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. पत्तनमथिट्टा जिला पुलिस प्रमुख और केएपी तीसरी बटालियन के कमांडेंट विशेष अधिकारी की सहायता करेंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार, एक समय में केवल 250 व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. वडसेरीकरा और एरुमेली को छोड़कर सबरीमाला के अन्य सभी मार्ग बंद रहेंगे.
पढ़ें- राम मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचाए जा रहे तराशे गए पत्थर
राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा कि कर्मचारियों, अधिकारियों और श्रद्धालुओं को कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करना होगा. मंदिर 16 अक्टूबर की शाम को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा और 17 अक्टूबर की सुबह से पांच दिनों तक नियमित पूजा होगी.