ETV Bharat / bharat

राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा पर केजरीवाल ने पीएम मोदी को कही ऐसी बात

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:16 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साक्षात्कार में हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें आतंकी बता दिया, लेकिन वे इसका जवाब नहीं देंगे. केजरीवाल ने कहा कि अब इसका फैसला जनता करेगी. राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा पर भी केजरीवाल ने मोदी सरकार की तारीफ की. सीएम ने और भी कई विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी.

-kejriwal on firing by kapil gujjar
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे अब व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रहे हैं. कभी आतंकी, तो कभी देशद्रोही बता रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता इससे भ्रमित नहीं होगी. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है और जनता आठ फरवरी को इसका फैसला कर देगी कि कौन झूठ बोल रहा है. मुख्यमंत्री ने कई विषयों पर अपनी राय रखी.

राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा पर केजरीवाल ने कहा कि अच्छे फैसले कभी भी किए जा सकते हैं. वह इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने शाहीन बाग में गोली चलाने वाले व्यक्ति कपिल गुज्जर को आप का सदस्य बताए जाने पर कहा कि दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाए राजनीति कर रही है.

कपिल गुज्जर पर केजरीवाल का बयान

केजरीवाल ने भाजपा सांसद परवेश वर्मा द्वारा उन्हें आतंकी कहे जाने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की इस बात से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ अपने लिए नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह पूर्ण रूप से देश के लिए समर्पित हैं.

परवेश वर्मा पर केजरीवाल का बयान

उन्होंने भाजपा द्वारा उन्हें हिंदू विरोधी बताए जाने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से हिंदू धर्म को मानने वाले हैं. केजरीवाल ने कहा कि वे हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. सीएम ने बताया कि किसी ने मुझसे पूछा कि क्या आप हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो मैंने सबके सामने इसे पढ़ दिया. लेकिन भाजपा वाले अब इस पर भी राजनीति कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि शाहीन बाग मामले को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास दिल्ली के विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे के अलावा और कुछ भी नहीं है.

शाहीन बाग पर पर केजरीवाल का बयान

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे अब व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रहे हैं. कभी आतंकी, तो कभी देशद्रोही बता रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता इससे भ्रमित नहीं होगी. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है और जनता आठ फरवरी को इसका फैसला कर देगी कि कौन झूठ बोल रहा है. मुख्यमंत्री ने कई विषयों पर अपनी राय रखी.

राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा पर केजरीवाल ने कहा कि अच्छे फैसले कभी भी किए जा सकते हैं. वह इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने शाहीन बाग में गोली चलाने वाले व्यक्ति कपिल गुज्जर को आप का सदस्य बताए जाने पर कहा कि दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाए राजनीति कर रही है.

कपिल गुज्जर पर केजरीवाल का बयान

केजरीवाल ने भाजपा सांसद परवेश वर्मा द्वारा उन्हें आतंकी कहे जाने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की इस बात से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ अपने लिए नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह पूर्ण रूप से देश के लिए समर्पित हैं.

परवेश वर्मा पर केजरीवाल का बयान

उन्होंने भाजपा द्वारा उन्हें हिंदू विरोधी बताए जाने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से हिंदू धर्म को मानने वाले हैं. केजरीवाल ने कहा कि वे हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. सीएम ने बताया कि किसी ने मुझसे पूछा कि क्या आप हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो मैंने सबके सामने इसे पढ़ दिया. लेकिन भाजपा वाले अब इस पर भी राजनीति कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि शाहीन बाग मामले को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास दिल्ली के विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे के अलावा और कुछ भी नहीं है.

शाहीन बाग पर पर केजरीवाल का बयान
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.