नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे अब व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रहे हैं. कभी आतंकी, तो कभी देशद्रोही बता रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता इससे भ्रमित नहीं होगी. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है और जनता आठ फरवरी को इसका फैसला कर देगी कि कौन झूठ बोल रहा है. मुख्यमंत्री ने कई विषयों पर अपनी राय रखी.
राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा पर केजरीवाल ने कहा कि अच्छे फैसले कभी भी किए जा सकते हैं. वह इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने शाहीन बाग में गोली चलाने वाले व्यक्ति कपिल गुज्जर को आप का सदस्य बताए जाने पर कहा कि दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाए राजनीति कर रही है.
केजरीवाल ने भाजपा सांसद परवेश वर्मा द्वारा उन्हें आतंकी कहे जाने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की इस बात से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ अपने लिए नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह पूर्ण रूप से देश के लिए समर्पित हैं.
उन्होंने भाजपा द्वारा उन्हें हिंदू विरोधी बताए जाने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से हिंदू धर्म को मानने वाले हैं. केजरीवाल ने कहा कि वे हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. सीएम ने बताया कि किसी ने मुझसे पूछा कि क्या आप हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो मैंने सबके सामने इसे पढ़ दिया. लेकिन भाजपा वाले अब इस पर भी राजनीति कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि शाहीन बाग मामले को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास दिल्ली के विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे के अलावा और कुछ भी नहीं है.