नई दिल्ली : कल तक तो कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनेगी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन रातों-रात महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है, आज सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ली है और एनसीपी के अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
कहा जा रहा है कि अजित पवार के समर्थन में एनसीपी के कई विधायक भी हैं.
पूरे मामले पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि शिवसेना और कांग्रेस महाराष्ट्र में अवसरवादी राजनीति को अंजाम देने का प्रयास कर रही थी लेकिन बीजेपी ने होशियारी दिखाई. बीजेपी को हम शुभकामनाएं देते हैं.