ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता ने किया कुमारस्वामी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:04 PM IST

भाजपा नेता शिवनगौड़ा ने भाजपा की एक संकल्प यात्रा में भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कुमारस्वामी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कुमारस्वामी के लिए क्या कुछ कहा जानिये......

भाजपा की संकल्प यात्रा में भाषण देते शिवनगौड़ा

कर्नाटकः रायचूर के सिरारवारा शहर में भाजपा की संकल्प यात्रा आयोजित की गई. जहां भाजपा नेता शिवनगौड़ा ने भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कुमारस्वामी पर वार किया व उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें ना@#$द कहा.

बता दें कि एच डी कुमारस्वामी अपने बेटे निखिल कुमारस्वामी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके बेटे की प्रतिद्वंदी सुमालता अंबरीश हैं. वह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.

भाजपा की संकल्प यात्रा में भाषण देते हुए शिवनगौड़ा

यात्रा के विशाल सम्मेलन में अपने भाषण में शिवनगौड़ा ने कहा कि सुमालता अंबरीश हमारी अपनी बहन जैसी हैं.

पढ़ेंः चुनाव आयोग पहुंची BJP, सीएम योगी के प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने की रखी मांग

उन्होंने आगे कहा कि कुमारस्वामी अपने बेटे का चुनाव करने के लिए चालाकी कर रहे हैं. वे हर बूथ पर 5 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं. वे कुल 150 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि एक महिला को धोखा देकर चुनाव जीतना बहुत ही गलत है, वे अपने '##445ग' की भांति व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वह पुरुष नहीं हैं.

कर्नाटकः रायचूर के सिरारवारा शहर में भाजपा की संकल्प यात्रा आयोजित की गई. जहां भाजपा नेता शिवनगौड़ा ने भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कुमारस्वामी पर वार किया व उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें ना@#$द कहा.

बता दें कि एच डी कुमारस्वामी अपने बेटे निखिल कुमारस्वामी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके बेटे की प्रतिद्वंदी सुमालता अंबरीश हैं. वह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.

भाजपा की संकल्प यात्रा में भाषण देते हुए शिवनगौड़ा

यात्रा के विशाल सम्मेलन में अपने भाषण में शिवनगौड़ा ने कहा कि सुमालता अंबरीश हमारी अपनी बहन जैसी हैं.

पढ़ेंः चुनाव आयोग पहुंची BJP, सीएम योगी के प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने की रखी मांग

उन्होंने आगे कहा कि कुमारस्वामी अपने बेटे का चुनाव करने के लिए चालाकी कर रहे हैं. वे हर बूथ पर 5 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं. वे कुल 150 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि एक महिला को धोखा देकर चुनाव जीतना बहुत ही गलत है, वे अपने '##445ग' की भांति व्यवहार नहीं कर रहे हैं. वह पुरुष नहीं हैं.

Shivanagowda used abusive words CM Kumaraswamy

Devdarga BJP MLA K Shivanagowda's Nayaka used abusive words( ಗಾಂಡು) Namarda= Not a men, trans gender ( don't take this word pls mute this word in vedio also) to Chief Minister HD Kumaraswamy during his speech.

Speaking at a massive convention of the BJP's Vijaya Sankalp Yatra organized at Sirarwara town in Raichur, Sumalatha ambarish is like our own sister. Kumaraswamy is doing cunning hacks to elect his son. He is spending 5 lacks per booth i.e 150 crores in total for his this dirty cause. Winning the election by cheating a lady is too worst. He said CM is not behaving proper to his gender. he is not a men. 
-------- 
K Shivanagowda Nayaka, BJP MLA, Devadurga

Last Updated : Apr 17, 2019, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.