नई दिल्ली/ बेंगलुरु. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राजनेताओं की खिल्ली उड़ाए जाने को लेकर मीडिया की आलोचना की है. उन्होंने इस पर कानून लाने की बात कही है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने समाचार चैनलों पर राजनेताओं की खिल्ली उड़ाए जाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वह महसूस करते हैं कि इस पर नियंत्रण के लिए कानून लाए जाने की आवश्यकता है.
मैसूरू में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते कर्नाटक के सीएम ने मीडिया के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की.
पढ़ें:BSP ने कहा- दिल्ली में नहीं है कोई बैठक, लखनऊ में रहेंगी मायावती
उन्होंने आगे कहा कि आपने (मीडिया) हम नेताओं के बारे में क्या सोचा है? आपको लगता है हम बेरोजगार हैं? क्या हम आपको कार्टून कैरेक्टर लगते हैं? आपको हर चीज को एक मजाक तरीके से दिखाने का अधिकार किसने दिया?
उन्होंने मीडिया पर प्रहार करते हुए कहा कि 'हमारे नाम का दुरुपयोग करके किसकी मदद करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि वे इससे संबंधित कानून लाने की सोच रहे हैं.