श्रीनगर : 21 वीं कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2020 को उधमपुर सैन्य स्टेशन में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. इसकी शुरूआत सेना के कमांडर नॉर्दर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी द्वारा ध्रुव युद्ध स्मारक में एक भव्य माल्यार्पण समारोह के साथ हुई.
उन सैनिकों के सम्मान में माल्यार्पण किया गया, जो भारतीय सेना की परंपराओं के सच्चे थे, उन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
इस दौरान अधिकारियों ने शहीदों की वीरतापूर्ण कार्रवाई और वीरता को याद किया.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में लापता परिवार के पांच सदस्यों का शव नदी से बरामद हुआ
यह दिन भारतीय सेना के लिए सबसे खास अवसर है, जो किसी भी देश द्वारा सबसे प्रतिकूल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लड़ा गया और जीता गया. कारगिल विजय दिवस का पालन करना, शहीद हुए सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि और उनकी वीरता, बलिदान और भाग्य को सम्मान करना है.