ETV Bharat / bharat

कपिल सिब्बल का तंज - सत्ता पर काबिज होना ही भाजपा का एकमात्र उद्देश्य - देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस लगातार भाजपा पर तंज कस रही है. इस क्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि भाजपा को संविधान की परवाह है और न ही जनता की. उसका उद्देश्य तो सिर्फ सत्ता पर काबिज होना है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
कपिल सिब्बल
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'फडणवीस की सरकार झूठ और दलबदल पर आधारित थी' और आज की घटना 'भाजपा के मुंह पर तमाचा' है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को संविधान और जनता की परवाह नहीं है. उसका तो एकमात्र उद्देश्य सत्ता पर काबिज होना है.

मीडिया से बात करते कपिल सिब्बल.

यह पूछे जाने पर कि इस प्रकरण के बाद कांग्रेस क्या महाराष्ट्र के राज्यपाल के इस्तीफे की मांग करेगी, सिब्बल ने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं है.

सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा, 'भाजपा से मांग करने का क्या फायदा है. जब वह ऐसे व्यक्ति को टिकट दे सकती है, जिस पर आतंकवाद का आरोप लगाया जा रहा था, तो आप ऐसी पार्टी से और क्या उम्मीद करेंगे?'

सिब्बल ने कहा, 'भाजपा को इसी तरह के कुछ और काम करने चाहिए, जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र में किया है. इसके बाद जनता के सामने खुद ही उनकी कलई खुल जाएगी कि देश के भविष्य में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वे संविधान की भी बहुत परवाह नहीं करते. उनका एकमात्र एजेंडा है अधिक से अधिक सत्ता पर कब्जा करना.'

पढ़ें : महाराष्ट्र : कितने दिन चलेगी गठबंधन सरकार, देखने वाली बात - जफर इस्लाम

गौरतलब है कि महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्वाह्न में निर्देश दिया था कि फडणवीस सरकार बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करे. लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

नई दिल्ली : देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'फडणवीस की सरकार झूठ और दलबदल पर आधारित थी' और आज की घटना 'भाजपा के मुंह पर तमाचा' है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को संविधान और जनता की परवाह नहीं है. उसका तो एकमात्र उद्देश्य सत्ता पर काबिज होना है.

मीडिया से बात करते कपिल सिब्बल.

यह पूछे जाने पर कि इस प्रकरण के बाद कांग्रेस क्या महाराष्ट्र के राज्यपाल के इस्तीफे की मांग करेगी, सिब्बल ने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं है.

सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा, 'भाजपा से मांग करने का क्या फायदा है. जब वह ऐसे व्यक्ति को टिकट दे सकती है, जिस पर आतंकवाद का आरोप लगाया जा रहा था, तो आप ऐसी पार्टी से और क्या उम्मीद करेंगे?'

सिब्बल ने कहा, 'भाजपा को इसी तरह के कुछ और काम करने चाहिए, जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र में किया है. इसके बाद जनता के सामने खुद ही उनकी कलई खुल जाएगी कि देश के भविष्य में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वे संविधान की भी बहुत परवाह नहीं करते. उनका एकमात्र एजेंडा है अधिक से अधिक सत्ता पर कब्जा करना.'

पढ़ें : महाराष्ट्र : कितने दिन चलेगी गठबंधन सरकार, देखने वाली बात - जफर इस्लाम

गौरतलब है कि महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्वाह्न में निर्देश दिया था कि फडणवीस सरकार बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करे. लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Intro:KC Venugopal byte has been sent earlier. Kindly attach that as well.

New Delhi: After Devendra Fadnavis tendered his resignation as Maharashtra Chief Minister, the Congress hit out at him by saying that the "Fadnavis government was based on lies and defection" and today's happenings are like a "Slap on the face of BJP." Congress may also approach President, to ask for the resignation of Maharashtra Governor.


Body:Congress General Secretary, KC Venugopal said, "This is clearly a slap on the face of BJP. Those who have become the instruments to sabotage the democratic principles and constitutional values by installing a minority govt in Maharashtra.

"It was very clear that they did not have the majority. But the masters who were sitting in Delhi, are very much keen to make a BJP government. Finally, the truth and democracy has won," he added.

When asked whether Congress party is going to demand for the resignation of Maharashtra Governor, he replied, "Definitely, the Governor should be removed immediately."

However, Congress leader Kapil Sibal believed that there would be no meaning of any such demand. "If BJP can give ticket to a person who was being charged over terrorism, then what else would you expect from the party?"

While taking a jibe on BJP over the political scenario of Maharashtra, Kapil Sibal said, "BJP should do more such things what they've done in Maharashtra. Then only they would be exposed before the people that they have no interest in country's future, they don't care much about the Constitution. Their only agenda is to grab more and more power."

Congress spokesperson Randeep Singh Surjewala tweeted, "The poll of the 'minority' of those who led the 'public opinion' was revealed. It is now clear that 'Chanakya Niti' in the BJP means the abduction of democracy."

He also said, "Devendra Fadnavis and Ajit Pawar should apologize to the people of Maharashtra. His government was based on lies and affection which crashed like a pack of cards."


Conclusion:Earlier today, Supreme Court ruled out the orders over the Maharashtra Mata floor test will be conducted on 27 November via open ballot by a protem speaker. The apex court also said that the Earth for amylase must be conducted by 5:00 p.m..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.