ETV Bharat / bharat

कमलनाथ ने इंदौर में रखी 7,500 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना की नींव - मध्यप्रदेश न्यूज

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर में 7,500 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव रखी. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री कमलनाथ
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:55 PM IST

इंदौरः मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहरी लोक परिवहन का एक नया अध्याय जुड़ गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज 7,500 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना की नींव रखी.

रिमझिम बारिश और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न भूमिपूजन कार्यक्रम में कमलनाथ ने शहर के एमआर-10 रोड पर टोल नाके के पास इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत की. इस कार्यक्रम में सूबे के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और कुछ अन्य मंत्री तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे.

कमलनाथ सरकार ने दिया इंदौरवासियों को मेट्रो का तोहफा

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े शहर में मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 31.55 किलोमीटर लम्बा रिंग कॉरिडोर बनाया जाना प्रस्तावित है. मेट्रो रूट का अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड (ऊंचे पिलरों पर टिका) होगा, जबकि कुछ भाग भूमिगत रहेगा यानी वहां सुरंग बनाकर रेल लाइन बिछाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल गलियारा नैनोद, भंवरासला चौराहा, रेडिसन चौराहा और बंगाली चौराहा से होते हुए गुजरेगा. इस मार्ग पर 29 स्टेशन बनाये जाने हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो रेल परियोजना का काम चरणबद्ध तरीके से अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

गौरतलब है कि इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का खाका सूबे की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में तैयार किया गया था. लेकिन वित्तपोषण की समस्याओं के चलते इस परियोजना का निर्माण कार्य भाजपा शासनकाल में औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो सका.

ये भी पढ़ेंः पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

पिछले साल नवंबर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को सीटों के नजदीकी अंतर से मात देते हुए कांग्रेस 15 साल के लम्बे अंतराल के बाद सूबे की सत्ता में लौटी.

इंदौरः मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहरी लोक परिवहन का एक नया अध्याय जुड़ गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज 7,500 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना की नींव रखी.

रिमझिम बारिश और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न भूमिपूजन कार्यक्रम में कमलनाथ ने शहर के एमआर-10 रोड पर टोल नाके के पास इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत की. इस कार्यक्रम में सूबे के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और कुछ अन्य मंत्री तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे.

कमलनाथ सरकार ने दिया इंदौरवासियों को मेट्रो का तोहफा

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े शहर में मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 31.55 किलोमीटर लम्बा रिंग कॉरिडोर बनाया जाना प्रस्तावित है. मेट्रो रूट का अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड (ऊंचे पिलरों पर टिका) होगा, जबकि कुछ भाग भूमिगत रहेगा यानी वहां सुरंग बनाकर रेल लाइन बिछाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल गलियारा नैनोद, भंवरासला चौराहा, रेडिसन चौराहा और बंगाली चौराहा से होते हुए गुजरेगा. इस मार्ग पर 29 स्टेशन बनाये जाने हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो रेल परियोजना का काम चरणबद्ध तरीके से अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

गौरतलब है कि इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का खाका सूबे की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में तैयार किया गया था. लेकिन वित्तपोषण की समस्याओं के चलते इस परियोजना का निर्माण कार्य भाजपा शासनकाल में औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो सका.

ये भी पढ़ेंः पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

पिछले साल नवंबर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को सीटों के नजदीकी अंतर से मात देते हुए कांग्रेस 15 साल के लम्बे अंतराल के बाद सूबे की सत्ता में लौटी.

Intro: प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में मेट्रो योजना का शिलान्यास किया इस मौके पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और इंदौर के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन भी मौजूद थे


Body:प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया इंदौर में यहां मेट्रो ट्रेन अंडरग्राउंड शिक्षण की प्रस्तावित 7 दशमलव 11 किलोमीटर की रहेगी जिसके प्रथम चरण में प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 29 होगी इंदौर के गांधीनगर से रेलवे स्टेशन तक एलिवेटेड सेक्शन का कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा होना है मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ शहर के खजराना मंदिर के पंडितो द्वारा कराया गया


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.