ETV Bharat / bharat

कमल हासन का एक और बयान, बोले- 'हिंदू' शब्द भारतीय नहीं विदेशी है

author img

By

Published : May 17, 2019, 11:20 PM IST

नाथूराम गोडसे को पहला अतिवादी बताने के बाद अभिनेता-नेता कमल हासन ने हर धर्म में आतंकी होने की बात कही. इस बार उन्होंने एक और बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. हासन ने कहा कि हिंदू शब्द भारत का नहीं है, विदेशी शब्द है.

कमल हासन

चेन्नई: 'हिंदू अतिवादी' वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता-नेता कमल हासन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. हासन ने कहा है कि हिंदू शब्द स्वदेशी नहीं है, यह विदेश से आया हुआ शब्द है. इसके अलावा हासन ने हिंदू और आरएसएस को भी एक-दूसरे से अलग बताया है.

हासन एक पत्रकार वार्ता में सवालों का जवाब दे रहे थे. हासन ने कहा कि 'हिंदू' शब्द स्वदेशी नहीं है बल्कि इसकी उत्पत्ति विदेशी है.

हासन ने ट्वीट कर कहा कि न तो अलवारों और न ही नयनमारों, जो प्रसिद्ध वैष्णव एवं शैव संत थे, ने 'हिंदू' पर कोई नोट बनाया था. उन्होंने कहा कि नागरिकों की पहचान सिर्फ 'भारतीय' के तौर पर की गई थी और इसे किसी धर्म तक सीमित करना 'त्रुटिपूर्ण' है.

हासन ने कहा, '12 अलवारों या नयनमारों द्वारा 'हिंदू' का कोई जिक्र नहीं किया गया था. मुगलों या (विदेशी) शासकों ने हमारा नाम हिंदू रखा था.' देश पर राज करने वाले ब्रिटिशों ने इस शब्द की उत्पत्ति का समर्थन किया था.

एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वह अपनी टिप्पणियों के लिए हिंदुओं से माफी मांगेंगे, इस पर हासन ने कहा कि लोगों को हिंदुओं और आरएसएस के बीच फर्क करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हमें फर्क करना चाहिए कि हिंदू कौन हैं, आरएसएस कौन है. आप इसका सामान्यीकरण नहीं कर सकते. राजनीतिक पदाधिकारी तो कभी भी आहत हो जाते हैं, आस्थावान और गैर-राजनीतिक लोग कुछ ही समय के लिए सोचेंगे कि उन्होंने इस तरह क्यों बोला...आहत होना, नाराज हो जाना और हमला करना राजनीतिक हथकंडे हैं. वे हिंसक हथकंडे हैं.'

इससे पहले हासन ने कहा था कि 'हर धर्म में आतंकवादी होते हैं' और कोई भी अपने धर्म के श्रेष्ठ होने का दावा नहीं कर सकता. 'मक्कल नीधि मय्यम' (एमएनएम) प्रमुख ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी से डर नहीं लगता लेकिन उन्होंने साथ ही चेताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से तनाव बढ़ेगा.

पढ़ें-कमल हासन का विवादित बयान: हर धर्म का अपना आतंकी होता है

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने कहा कि करूर के अरावाकुरिची में हासन की टिप्पणी पर जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) से एक रिपोर्ट मांगी गयी है.

मौजूदा विवाद के कारण कोयंबतूर के सुलूर में प्रचार की अनुमति नहीं मिलने के बाद हासन ने प्रचार के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा, 'विज्ञान का शुक्रिया.' हासन ने कहा कि अरावाकुरिची विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान जो बयान दिया गया था, वह पहली बार नहीं था.

  • நான் பரப்புரை செய்ய எனக்கு ஒரு ஊரில் அனுமதி மறுக்கப்பட்டது. விஞ்ஞானத்திற்கு நன்றி. இதோ என் பரப்புரை தமிழ்நாடு காண.... pic.twitter.com/MsEsNQbhLB

    — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने जोर देकर कहा कि 'हर धर्म में आतंकवादी होते हैं' और 'यह दिखाता है कि हर धर्म में चरमपंथी होते हैं.' इस बयान को लेकर करुर जिले के अरावाकुरिची में उनके खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद हासन ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है.

पढ़ें-नाथूराम गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी : कमल हासन

हासन ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान चेन्नई में भी इसी प्रकार का बयान दिया था लेकिन उस पर अब वे लोग ध्यान दे रहे हैं, 'जिनका आत्मविश्वास डगमगा गया है.' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं यह बताना चाहता हूं कि हर धर्म में बड़ी संख्या में होते हैं. इतिहास में आप बहुत से धर्म में बहुत से लोगों को सूचीबद्ध कर सकते हैं.

हासन ने कहा, 'इसलिए, मैं इस मायने में कह रहा था. हर धर्म के अपने आतंकवादी हैं और हम यह दावा नहीं कर सकते कि हम पाक-साफ हैं और हमने ऐसा नहीं किया. इतिहास आपको दिखाता है कि अतिवादी सभी धर्मों में होते हैं.'

हासन ने कहा कि रविवार को उन्होंने जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने सद्भावना बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह गोडसे के हिंदू धर्म का उल्लेख करने से परहेज कर सकते थे, उन्होंने कहा कि वह रविवार को दिये अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने दावा किया कि विवादित टिप्पणी के बाद कोई तनाव नहीं कायम हआ और स्पष्ट तौर पर उनके विरोधियों की ओर से 'तनाव पैदा किया जा रहा है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने गिरफ्तारी के डर से मद्रास उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, हासन ने 'नहीं' में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, लेकिन मुझे चुनाव प्रचार करना है. उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दीजिए. लेकिन यदि वे मुझे गिरफ्तार करते हैं, तो तनाव बढ़ेगा. यह मेरा अनुरोध नहीं, बल्कि सलाह है.'

पढ़ें-अपने बयान पर बोले कमल हासन, जो ऐतिहासिक सच था, बस वही कहा

हासन ने आरोप लगाया कि उस दिन मीडिया ने उनके भाषण को चुनिंदा तरीके से कांट-छांट कर पेश किया.

इस बीच, साहू ने कहा कि मामले में डीईओ से एक रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि कमल हासन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस ने हमें अवगत कराया है. राजनीतिक दलों ने भी ज्ञापन दिए हैं. साहू ने कहा कि डीईओ इस मामले की जांच कर रहे हैं और 'हम डीईओ की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.'

हासन से जब पूछा गया कि क्या वह तमिलनाडु सरकार के मंत्री राजेंद्र भालाजी के इस बयान से डरा हुआ महसूस कर रहे हैं कि अभिनेता की जुबान काट देनी चाहिए या सार्वजनिक तौर पर उन पर पत्थरबाजी करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा कि वह डरा हुआ महसूस नहीं कर रहे.

पढ़ें-मोदी को डैडी बताने वाले मंत्री ने कहा- काट देंगे कमल हासन की जीभ

हासन ने कहा, 'नहीं, मैं डरा हुआ महसूस नहीं कर रहा. मेरा मानना है कि राजनीति की गुणवत्ता गिरती जा रही है. मैं कीचड़ फेंकने के इस खेल में नहीं पड़ने वाला.'

चेन्नई: 'हिंदू अतिवादी' वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता-नेता कमल हासन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. हासन ने कहा है कि हिंदू शब्द स्वदेशी नहीं है, यह विदेश से आया हुआ शब्द है. इसके अलावा हासन ने हिंदू और आरएसएस को भी एक-दूसरे से अलग बताया है.

हासन एक पत्रकार वार्ता में सवालों का जवाब दे रहे थे. हासन ने कहा कि 'हिंदू' शब्द स्वदेशी नहीं है बल्कि इसकी उत्पत्ति विदेशी है.

हासन ने ट्वीट कर कहा कि न तो अलवारों और न ही नयनमारों, जो प्रसिद्ध वैष्णव एवं शैव संत थे, ने 'हिंदू' पर कोई नोट बनाया था. उन्होंने कहा कि नागरिकों की पहचान सिर्फ 'भारतीय' के तौर पर की गई थी और इसे किसी धर्म तक सीमित करना 'त्रुटिपूर्ण' है.

हासन ने कहा, '12 अलवारों या नयनमारों द्वारा 'हिंदू' का कोई जिक्र नहीं किया गया था. मुगलों या (विदेशी) शासकों ने हमारा नाम हिंदू रखा था.' देश पर राज करने वाले ब्रिटिशों ने इस शब्द की उत्पत्ति का समर्थन किया था.

एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वह अपनी टिप्पणियों के लिए हिंदुओं से माफी मांगेंगे, इस पर हासन ने कहा कि लोगों को हिंदुओं और आरएसएस के बीच फर्क करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हमें फर्क करना चाहिए कि हिंदू कौन हैं, आरएसएस कौन है. आप इसका सामान्यीकरण नहीं कर सकते. राजनीतिक पदाधिकारी तो कभी भी आहत हो जाते हैं, आस्थावान और गैर-राजनीतिक लोग कुछ ही समय के लिए सोचेंगे कि उन्होंने इस तरह क्यों बोला...आहत होना, नाराज हो जाना और हमला करना राजनीतिक हथकंडे हैं. वे हिंसक हथकंडे हैं.'

इससे पहले हासन ने कहा था कि 'हर धर्म में आतंकवादी होते हैं' और कोई भी अपने धर्म के श्रेष्ठ होने का दावा नहीं कर सकता. 'मक्कल नीधि मय्यम' (एमएनएम) प्रमुख ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी से डर नहीं लगता लेकिन उन्होंने साथ ही चेताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से तनाव बढ़ेगा.

पढ़ें-कमल हासन का विवादित बयान: हर धर्म का अपना आतंकी होता है

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने कहा कि करूर के अरावाकुरिची में हासन की टिप्पणी पर जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) से एक रिपोर्ट मांगी गयी है.

मौजूदा विवाद के कारण कोयंबतूर के सुलूर में प्रचार की अनुमति नहीं मिलने के बाद हासन ने प्रचार के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा, 'विज्ञान का शुक्रिया.' हासन ने कहा कि अरावाकुरिची विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान जो बयान दिया गया था, वह पहली बार नहीं था.

  • நான் பரப்புரை செய்ய எனக்கு ஒரு ஊரில் அனுமதி மறுக்கப்பட்டது. விஞ்ஞானத்திற்கு நன்றி. இதோ என் பரப்புரை தமிழ்நாடு காண.... pic.twitter.com/MsEsNQbhLB

    — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने जोर देकर कहा कि 'हर धर्म में आतंकवादी होते हैं' और 'यह दिखाता है कि हर धर्म में चरमपंथी होते हैं.' इस बयान को लेकर करुर जिले के अरावाकुरिची में उनके खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद हासन ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है.

पढ़ें-नाथूराम गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी : कमल हासन

हासन ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान चेन्नई में भी इसी प्रकार का बयान दिया था लेकिन उस पर अब वे लोग ध्यान दे रहे हैं, 'जिनका आत्मविश्वास डगमगा गया है.' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं यह बताना चाहता हूं कि हर धर्म में बड़ी संख्या में होते हैं. इतिहास में आप बहुत से धर्म में बहुत से लोगों को सूचीबद्ध कर सकते हैं.

हासन ने कहा, 'इसलिए, मैं इस मायने में कह रहा था. हर धर्म के अपने आतंकवादी हैं और हम यह दावा नहीं कर सकते कि हम पाक-साफ हैं और हमने ऐसा नहीं किया. इतिहास आपको दिखाता है कि अतिवादी सभी धर्मों में होते हैं.'

हासन ने कहा कि रविवार को उन्होंने जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने सद्भावना बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह गोडसे के हिंदू धर्म का उल्लेख करने से परहेज कर सकते थे, उन्होंने कहा कि वह रविवार को दिये अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने दावा किया कि विवादित टिप्पणी के बाद कोई तनाव नहीं कायम हआ और स्पष्ट तौर पर उनके विरोधियों की ओर से 'तनाव पैदा किया जा रहा है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने गिरफ्तारी के डर से मद्रास उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, हासन ने 'नहीं' में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, लेकिन मुझे चुनाव प्रचार करना है. उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दीजिए. लेकिन यदि वे मुझे गिरफ्तार करते हैं, तो तनाव बढ़ेगा. यह मेरा अनुरोध नहीं, बल्कि सलाह है.'

पढ़ें-अपने बयान पर बोले कमल हासन, जो ऐतिहासिक सच था, बस वही कहा

हासन ने आरोप लगाया कि उस दिन मीडिया ने उनके भाषण को चुनिंदा तरीके से कांट-छांट कर पेश किया.

इस बीच, साहू ने कहा कि मामले में डीईओ से एक रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि कमल हासन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस ने हमें अवगत कराया है. राजनीतिक दलों ने भी ज्ञापन दिए हैं. साहू ने कहा कि डीईओ इस मामले की जांच कर रहे हैं और 'हम डीईओ की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.'

हासन से जब पूछा गया कि क्या वह तमिलनाडु सरकार के मंत्री राजेंद्र भालाजी के इस बयान से डरा हुआ महसूस कर रहे हैं कि अभिनेता की जुबान काट देनी चाहिए या सार्वजनिक तौर पर उन पर पत्थरबाजी करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा कि वह डरा हुआ महसूस नहीं कर रहे.

पढ़ें-मोदी को डैडी बताने वाले मंत्री ने कहा- काट देंगे कमल हासन की जीभ

हासन ने कहा, 'नहीं, मैं डरा हुआ महसूस नहीं कर रहा. मेरा मानना है कि राजनीति की गुणवत्ता गिरती जा रही है. मैं कीचड़ फेंकने के इस खेल में नहीं पड़ने वाला.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS9
TN-3RD LD HAASAN
Every religion has its own terrorist: Haasan
         (Eds: adding information on Haasan's video)
Chennai, May 17 (PTI) Actor-politician Kamal Haasan, at
the centre of a raging row over his Hindu extremist remarks,
Friday said "every religion has its own terrorists" and no one
can claim to be sanctimonious.
The Makkal Needhi Maiam chief also said he was not afraid
of being arrested, but warned that any such action would
escalate tensions.
Tamil Nadu Chief Electoral Officer Satyabrata Sahoo said
a report has been sought from the District Election Officer
(DEO) on Haasan's remarks, made at Aravakurichi in Karur.
With the actor being denied permission to campaign in
Sulur in Coimbatore due to the ongoing controversy, he took
to Twitter to canvass votes, saying "thanks to science."
Haasan said the remarks made during the Aravakurichi
assembly segment by-poll campaign meet on Sunday were not for
the first time, even as he asserted that "every religion has
its own terrorist" and "this shows that all religions have
their extremists."
The actor-politician, who had filed an anticipatory bail
plea after an FIR was registered in Aravakurichi in Karur
district for his remarks, said he had made similar comments in
Chennai during the Lok Sabha election campaign, but it was
being taken note of now by those people "whose confidence is
dipping."
"Let me tell you, terrorists abound in all religions.
Around history, you can list many people from many religions.
So I was talking in that (sense). Every religion has its
own terrorists and we cannot claim that we are sanctimonious
and we have not done that.History shows you that all religions
have their extremists," he told reporters here, adding his
focus in Sunday's campaign speech was on maintaining harmony.
Haasan was asked if he could have avoided mentioning
Godse's Hindu religion.
The actor-politician said he stood firm on his remarks
made on Sunday.
He claimed there were no tensions after he made the
remarks nd alleged "tensions were created", apparently by his
detractors.
Asked if he had filed the anticipatory bail plea in the
Madras High Court fearing arrest, he replied in the negative.
"I don't fear arrest, but I have got campaigning to do.
Let them arrest, but if they arrest me tensions will escalate.
This is not my request, but an advice. Better not to do that,"
he said.
He also alleged that the media selectively edited his
speech that day.
Meanwhile, Sahoo said a report has been sought from the
DEO on the matter.
"In Kamal Haasan's case,already FIRs have been registered
and police has informed us. Political parties have also
represented," he told reporters.
         The matter was being investigated by the DEO and "we
are waiting for the DEO report," Sahoo added.
Haasan, when asked if he felt 'intimidated' by state
Minister Rajendra Bhalaji saying the actor's tongue should be
cut off for his remarks or incidents like stone-pelting in his
public meetings, said he didn't even feel threatened.
"No, I am not even threatened. I feel that the quality of
the polity is going down. I will not indulge in this
mudslinging back and forth," he said.
Asked what he thought about the Minister's remarks, he
said "it shows his character."
When a scribe asked if he would apologise to Hindus
without any party leanings for his remarks, he said one should
differentiate between Hindus and the RSS.
"We should differentiate who are Hindus, who is RSS. You
can't generalise. Political functionaries will get hurt any
time, non-political persons with a faith will only wonder for
sometime why he has spoken like this...things like getting
hurt, getting angry and attacking are political tools. They
are violent tools," he said.
Even in the past, various groups had protested against
him, "but people later realised they were not proper," he said
without referring to any particular incident.
Incidentally, Haasan had faced the ire of Muslim groups
who wanted his 2013 flick 'Vishwaroopam' banned after they
took umbrage to the depiction in some scenes of the community
in the film and had staged vociferous protests.
His 'Dasavatharam' (2008) too faced release-time issues
when a Vaishnavite organisation had moved the court against
the very title of the film, which means the Ten Incarnations
of Lord Vishnu, besides objecting to certain scenes.
On Prime Minister Narendra Modi's reported statement that
a Hindu cannot be a terrorist, Haasan said, "History and
history teachers are there to respond to him."
"Many think he is very knowledgeable. Therefore history
and history professors are there to respond to him," he said.
The actor further said he would always reach out to all
faiths.
On police denying him permission to undertake campaigning
in Sulur Assembly constituency in Coimbatore on Friday, Haasan
asked if there was a problem then why can't the bypoll be
postponed.
"If government or police feel the situation is not
conducive, fear law and order (problem), they should probably
postpone Sulur bypoll," he added.
Meanwhile, he uploaded a video on his Twitter page, in
an apparent retort to his being denied permission to canvass
votes in Sulur on the last day of campaign schedule.
"Permission was denied to me to undertake campaign in one
place (Sulur). Thanks to science,here is my campaign,"he said.
In the video, he spoke of one late Kaliappan,from by-poll
bound Ottapidaram in Tuticorin, saying he was killed in last
year's police firing on anti-Sterlite protesters in the town.
It had visuals of his meeting with the family of the
deceased, with Haasan later saying those "those who instigated
the violence, those who are the reason for this incident,"
should not be voted for, in an apparent reference to the
AIADMK. PTI SA
APR
APR
05171913
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.