नई दिल्ली: भारत और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का समापन हो गया. यह दोनों सेनाओं के बीच का 12 वां साझा अभ्यास था. इसे बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019 नाम दिया गया था.
समापन समारोह बबीना मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हुआ. इस चार दिवसीय संयुक्त अभ्यास मैकेनाइज्ड युद्ध में अंतर-विकास और संयुक्त रणनीतिक अभियान के संचालन पर केंद्रित था.
अभ्यास के समापन के बाद दोनों देशों के कंटिंजेंट कमांडरों ने दोनों देशों के सैनिकों को सम्बोधित किया. भारतीय सेना अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने इस अभ्यास में युद्ध से संबंधित मूल्यवान सबक सीखे.
समापन समारोह के दौरान अधिकारियों ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए अभ्यास के सफल समापन के लिए दोनों देशों के प्रतिभागियों को बधाई दी.
दोनों देश एक दूसरे के समुद्री इलाके में सालाना नौसैनिक सिम्बेक्स का आयोजन करते हैं जो पनडुब्बी नाशख युद्ध पर केन्द्रित होती है.