ETV Bharat / bharat

भारत-सिंगापुर सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्न - singapore army

दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास 8 अप्रैल से शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच न केवल थलसैनिक स्तर पर बल्कि वायुसैनिक और नौसैनिक स्तर पर भी साझा अभ्यासों का आयोजन होता है.

सैन्य अभ्यास की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: भारत और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का समापन हो गया. यह दोनों सेनाओं के बीच का 12 वां साझा अभ्यास था. इसे बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019 नाम दिया गया था.

समापन समारोह बबीना मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हुआ. इस चार दिवसीय संयुक्त अभ्यास मैकेनाइज्ड युद्ध में अंतर-विकास और संयुक्त रणनीतिक अभियान के संचालन पर केंद्रित था.

अभ्यास के समापन के बाद दोनों देशों के कंटिंजेंट कमांडरों ने दोनों देशों के सैनिकों को सम्बोधित किया. भारतीय सेना अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने इस अभ्यास में युद्ध से संबंधित मूल्यवान सबक सीखे.

समापन समारोह के दौरान अधिकारियों ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए अभ्यास के सफल समापन के लिए दोनों देशों के प्रतिभागियों को बधाई दी.

दोनों देश एक दूसरे के समुद्री इलाके में सालाना नौसैनिक सिम्बेक्स का आयोजन करते हैं जो पनडुब्बी नाशख युद्ध पर केन्द्रित होती है.

नई दिल्ली: भारत और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का समापन हो गया. यह दोनों सेनाओं के बीच का 12 वां साझा अभ्यास था. इसे बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019 नाम दिया गया था.

समापन समारोह बबीना मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हुआ. इस चार दिवसीय संयुक्त अभ्यास मैकेनाइज्ड युद्ध में अंतर-विकास और संयुक्त रणनीतिक अभियान के संचालन पर केंद्रित था.

अभ्यास के समापन के बाद दोनों देशों के कंटिंजेंट कमांडरों ने दोनों देशों के सैनिकों को सम्बोधित किया. भारतीय सेना अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने इस अभ्यास में युद्ध से संबंधित मूल्यवान सबक सीखे.

समापन समारोह के दौरान अधिकारियों ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए अभ्यास के सफल समापन के लिए दोनों देशों के प्रतिभागियों को बधाई दी.

दोनों देश एक दूसरे के समुद्री इलाके में सालाना नौसैनिक सिम्बेक्स का आयोजन करते हैं जो पनडुब्बी नाशख युद्ध पर केन्द्रित होती है.

Intro:Joint wargame between India- Singapore Army culminates at Babina


New Delhi:  The 12th edition of joint military exercise between India and Singapore, BOLD KURUKSHETRA 2019, culminated on Thursday.


In an impressive closing ceremony held at Babina Military Station, The four day long joint training focused on developing interoperability and conduct of joint tactical operations  in mechanised warfare. 


"The troops learnt about each other’s organisations and best practices being followed in combat. The exercise was a grand success and taught valuable lessons to troops of both the participating nations." said an Army statement.


During the closing ceremony reviewing officers addressed the contingents and congratulated the participating nations for successful termination of the exercise. 




Body:Kindly use this


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.