ETV Bharat / bharat

'कश्मीर में लोगों की जान की हिफाजत के लिए उठाए जा रहे सभी कदम'

जम्मू-कश्मीर में उठाये गए सभी कदमों का उद्देश्य लोगों के जीवन की सुरक्षा करना है और घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. ये बात प्रदेश के राज्यपाल के सलाहकार ने मीडिया को बताई है. उन्होंने पाक पर झूठा प्रचार करने का भी आरोप लगाया. जानें और क्या कुछ बोले फारूक खान...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:23 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि प्रशासन ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के समाप्त होने के बाद कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय में सुरक्षा बलों ने एक भी गोली नहीं चलाई है.

उन्होंने पाकिस्तान पर झूठा प्रचार करने का भी आरोप लगाया. खान ने कहा कि कश्मीर में उठाये गए सभी कदमों का उद्देश्य लोगों के जीवन की सुरक्षा करना है और घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हम (लोगों की सुरक्षा में) सफल रहे हैं. एक महीने से अधिक समय गुजर गया, लेकिन कानून व्यवस्था के हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई. यह बड़ी बात है. यह हकीकत है.'

उनका बयान ऐसे दिन आया है जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचलेट ने कश्मीर में पाबंदियों पर चिंता जताते हुए भारत से इसमें ढील देने को कहा है.

मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में अपने शुरूआती वक्तव्य में बैचलेट ने भारत और पाकिस्तान दोनों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कश्मीरी जनता के मानवाधिकारों का सम्मान और संरक्षण किया जाए.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आंशिक प्रतिबंध, नियंत्रण में स्थिति

खान ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान के दुष्प्रचार को उजागर कर रही है, जो झूठ बोलकर कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने में बुरी तरह विफल रहा है.

उन्होंने कहा, 'चीन भी नाकाम हो गया है. दुनिया में सब भलीभांति जानते हैं कि पाकिस्तान दुष्प्रचार कर रहा है और वह झूठ का आका रहा है.' खान ने संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही व्यापार और कारोबारी गतिविधियां फिर से शुरू होंगी.

उन्होंने कहा, 'घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. आप जल्द बच्चों को स्कूल जाते हुए और फिर से सामान्य तरीके से कारोबार शुरू होते हुए देखेंगे.'

खान ने सोपोर में एक परिवार पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी को हताशा में उठाया गया कदम बताया. इस हमले में ढाई साल का एक बच्चा घायल हो गया था.

खान ने स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के लिए कुपोषण की समस्या के खिलाफ भी एकजुट होकर प्रयास करने की वकालत की. उन्होंने पोषण अभियान के तत्वावधान में जन आंदोलन के तहत पोषण माह-2019 के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि प्रशासन ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों के समाप्त होने के बाद कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय में सुरक्षा बलों ने एक भी गोली नहीं चलाई है.

उन्होंने पाकिस्तान पर झूठा प्रचार करने का भी आरोप लगाया. खान ने कहा कि कश्मीर में उठाये गए सभी कदमों का उद्देश्य लोगों के जीवन की सुरक्षा करना है और घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हम (लोगों की सुरक्षा में) सफल रहे हैं. एक महीने से अधिक समय गुजर गया, लेकिन कानून व्यवस्था के हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस की ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई. यह बड़ी बात है. यह हकीकत है.'

उनका बयान ऐसे दिन आया है जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचलेट ने कश्मीर में पाबंदियों पर चिंता जताते हुए भारत से इसमें ढील देने को कहा है.

मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में अपने शुरूआती वक्तव्य में बैचलेट ने भारत और पाकिस्तान दोनों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कश्मीरी जनता के मानवाधिकारों का सम्मान और संरक्षण किया जाए.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आंशिक प्रतिबंध, नियंत्रण में स्थिति

खान ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान के दुष्प्रचार को उजागर कर रही है, जो झूठ बोलकर कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने में बुरी तरह विफल रहा है.

उन्होंने कहा, 'चीन भी नाकाम हो गया है. दुनिया में सब भलीभांति जानते हैं कि पाकिस्तान दुष्प्रचार कर रहा है और वह झूठ का आका रहा है.' खान ने संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही व्यापार और कारोबारी गतिविधियां फिर से शुरू होंगी.

उन्होंने कहा, 'घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. आप जल्द बच्चों को स्कूल जाते हुए और फिर से सामान्य तरीके से कारोबार शुरू होते हुए देखेंगे.'

खान ने सोपोर में एक परिवार पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी को हताशा में उठाया गया कदम बताया. इस हमले में ढाई साल का एक बच्चा घायल हो गया था.

खान ने स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के लिए कुपोषण की समस्या के खिलाफ भी एकजुट होकर प्रयास करने की वकालत की. उन्होंने पोषण अभियान के तत्वावधान में जन आंदोलन के तहत पोषण माह-2019 के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL64
JK-SITUATION-ADVISOR
All measures in Kashmir aimed at safeguarding lives, we have been successful: says Advisor to JK Governor
         Jammu, Sep 9 (PTI) Asserting that the administration has successfully dealt with the law and order situation in Kashmir after the abrogation of Article 370 provisions, advisor to J-K governor Farooq Khan on Monday said that not a single bullet has been fired by security forces for over a month and slammed Pakistan for spreading lies.
          He stressed that all measures in Kashmir were aimed at safeguarding the lives of people and normalcy was slowly returning to the Valley.
          "We have been successful in that (safeguarding lives). More than a month has now passed, but not even a single bullet has been fired by security forces and police to deal with the law and order situation. It is a big thing. It is the reality," he said, adding they "will not be cowed down" by the Pakistani propaganda.
          His remarks came on a day UN Human Rights chief Michelle Bachelet expressed concern on the restrictions and asked India to ease the current lockdown.
          In her opening statement at the 42nd session of the Human Rights Council, she asked both India and Pakistan to ensure that human rights of the Kashmiri people are respected and protected.
          Khan told reporters that the Indian government is exposing the propaganda by Pakistan which "has bitterly failed to internationalise the issue of Kashmir by spreading lies".
          "China too has failed... Everyone in the world knows it well that Pakistan is spreading propaganda and has been a master of lies," he said.
          Normal life has remained affected in Kashmir since August 5, when the special status for Jammu and Kashmir was scrapped and restrictions were imposed.
          However, Khan told reporters that trade and business activity will resume soon.
          "The situation in the Valley is slowly getting normalised. You will soon see children attending schools and normal trade and business will resume soon," Khan said.
          He termed the firing by terrorists on a family in Sopore, in which a two-and-a-half-year-old child was injured, as an act of frustration.
          Khan also called for making unified efforts to fight against the menace of malnutrition for a healthy and a prosperous nation.
          The Advisor stated this while chairing an inaugural event of POSHAN Maah-2019 as part of Jan Andolan under POSHAN Abhiyaan held at Convention Centre.
          Khan stressed on the utmost need for proper implementation of POSHAN Abhiyaan in Jammu and Kashmir and insisted that the problem of malnutrition should be tackled on a war footing. PTI AB
RT
09092121
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.