ETV Bharat / bharat

झारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 64.39 प्रतिशत मतदान - live updates of jharkhand polls

jharkhand polls etv bharat
झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 7:16 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:22 PM IST

22:20 December 07

झारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 64.39 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को बीस सीटों के लिए 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक कुल 64.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सिसई और खूंटी के अटकी और चाईबासा को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की खबर है.

मतदान के दौरान सिसई में सुरक्षा बलों की ग्रामीणों से झड़प के बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. एक अन्य घटना में शाम लगभग चार बजे मतदान करवा कर लौट रहे दल पर नक्सलियों ने अटकी के गितिल बेड़ा में घात लगाकर गोलीबारी की और ईवीएम लूटने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगलों में भागने को मजबूर हो गये. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनावों में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये जिनका इलाज अस्पताल में किया गया. घायल दोनों लोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.

उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति को, जिसके पैर में गोली लगी है, इलाज के लिए रांची के रिम्स लाया गया है.

चौबे ने बताया कि खूंटी के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के मारंगबुरू में मतदान केन्द्र संख्या 132 पर मतदान कराकर लौट रहे मतदान दल पर घात लगाये बैठे नक्सलियों ने अटकी के गितिल बेड़ा में हमला बोल दिया, लेकिन मतदान दल की सुरक्षा में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने जब नक्सलियों पर जवाबी गोलीबारी की तो नक्सली जंगल में भाग निकले. इस घटना में मतदान दल या ईवीएम को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और वह अपने गंतव्य तक पहुंच गये हैं.

उन्हों ने बताया कि सिसई के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर इस घटना के चलते मतदान बाधित हो गया और यहां पुनर्मतदान कराये जाने की संभावना है.

संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के बारे में में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में लोगों को डराने के लिए नक्सलियों ने हताशा में चाईबासा में मतदान केन्द्र संख्या 84 पर मतदान कर्मियों की खाली खड़ी एक बस को आग लगाकर जला दिया लेकिन इसका चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

उन्होंने बताया कि आज मतदान समाप्ति के समय शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान 75.36 प्रतिशत नक्सल प्रभावित बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया.

चौबे ने बताया कि आज बहरागोड़ा में 75.36 प्रतिशत, घाटशिला में 70.37, पोटका में 67.87, जुगसलाई में 65.78, जमशेदपुर पूर्वी में 53.59, जमशेदपुर पश्चिमी में 53.60, सराइकेला में 60.05, चाईबासा में 65.09, मझगांवा में 66.84, जगन्नाथपुर में 62.57, मनोहरपुर में 60.03, चक्रधरपुर में 65.61, खरसांवां में 62.22, तमाड़ में 68.11, तोरपा में 64.24, खूंटी में 63.66, मांडर में 67.52, सिसई में 68.60, सिमडेगा में 64.74, कोलेबीरा में 65.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला उपमंडल में मतदान केन्द्र संख्या 234 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरी की आज हृदय गति रुकने से असामयिक मृत्यु हो गयी. वह 44 वर्ष के थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रहने वाले सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरी की पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला उपमंडल में बहरागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बरसोले में मतदान केन्द्र 234 पर तैनाती के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.

इस चरण में 20 सीटों के लिए 48,250,38 मतदाताओं में से लगभग 64 प्रतिशत ने 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया. इससे पूर्व इस चरण में कुल बीस सीटों के लिए भारी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.

इस चरण में 260 उम्मीदवारों में कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

इससे पूर्व 30 नवंबर को हुए प्रथम चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2014 के मुकाबले लगभग तीन प्रतिशत अधिक 66.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.

दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्वी से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हीं के मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे सरयू राय, सिसई से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आजसू नेता और राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आजसू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रदीप बालमुचु, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महगांवा से सालखन मुर्मू, मांडर से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपना भाग्य आजमा रहे थे.

इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में जहां भाजपा सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में थी. आजसू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. भाकपा के दो, माकपा के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो प्रत्याशी भी मैदान में थे. इस दौर में तृणमूल कांग्रेस के भी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

राज्य में तीसरे दौर का मतदान 12 दिसंबर को, चौथा सोलह और अंतिम तथा पांचवें दौर का मतदान 20 दिसंबर को होना है. इसके लिए मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को होगी.

18:10 December 07

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 62.40 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी बीस सीटों के लिए लगभग शांतिपूर्ण ढंग से 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के कुछ अन्य इलाकों से मतदान के आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.

इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है. पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था.

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

16:11 December 07

3 बजे तक 59.27% वोटिंग

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 पर मतदान शनिवार दोपहर तीन बजे सम्पन्न हो गया.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार इन 18 सीटों पर 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

दोपहर तीन बजे तक बहरागोड़ा में 66.38 प्रतिशत, घाटशिला में 64.47 प्रतिशत, पोटका में 61.00 प्रतिशत, जुगसलाई में 59.00 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 46.41 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 43.22 प्रतिशत, सराइकेला में 56.77 प्रतिशत, चाईबासा में 62.28 प्रतिशत, मझगांवा में 66.67 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 60.99 प्रतिशत, मनोहरपुर में 60.03 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 62.72 प्रतिशत, खरसावां में 60.12 प्रतिशत, तमाड़ में 67.83 प्रतिशत, तोरपा में 59.11 प्रतिशत, खूंटी में 59.20 प्रतिशत, मांडर में 61.14 प्रतिशत, सिसई में 68.60 प्रतिशत, सिमडेगा में 59.07 प्रतिशत, कोलेबीरा में 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की. इसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अन्य दो लोग घायल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. एक घायल व्यक्ति जिसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए रांची के 'रिम्स' लाया गया है. दूसरे घायल व्यक्ति के कंधे को छूते हुए गोली निकल गयी, जिससे उसे हल्की चोट आयी है.

चैबे ने बताया कि सिसई के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर फिलहाल मतदान बाधित है और यहां पुनर्मतदान कराये जाने की संभावना है. संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के संबन्ध में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है. पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था.

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

दूसरे चरण के चुनाव में सीएम रघुवर दास समेत 260 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 29 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं, मतदाताओं की संख्या 48,25,038 है. 

13:25 December 07

एक बजे तक मतदान प्रतिशत

दूसरे चरण की सभी 20 सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 45.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

12:52 December 07

सिसई में पुलिस फायरिंग

सिसई में पुलिस फायरिंग में एक की मौत हो गई थी और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद चुनाव आयोग ने सिसई विधानसभा में दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. 

12:50 December 07

नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश

चाईबासा में नक्सलियों ने किया मतदान प्रभावित करने की कोशिश की है. इसके साथ ही नक्सलियों ने बस को भी जलाया. 

11:12 December 07

11 बजे तक 13.30 प्रतिशत मतदान

ईटीवी भारत की ग्राउंट रिपोर्ट

दूसरे चरण की सभी 20 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 25.49 प्रतिशत मतदान हुआ.

09:44 December 07

वोट डालने पहुंचे रघुबर दास

रघुबर दास से ईटीवी भारत की खास बातचीत

जमशेदपुर पूर्व में वोट डालने सीएम रघुबर दास पहुंचे हैं. उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.

09:43 December 07

सिसई विधानसभा में चली गोली, एक की मौत

सिसई विधानसभा में चली गोली

सिसई विधानसभा क्षेत्र के बमनी गांव में चलने की सूचना है. इसके अलावा लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. इसके बाद पुलिस ने लोगों के उपर लाठी चार्ज किया. इस घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

09:41 December 07

सुबह नौ बजे तक 13.30 प्रतिशत मतदान

jharkhand polls etv bharat
मतदान करने पहुंचे लोग

दूसरे चरण की सभी 20 सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 13.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
 

08:17 December 07

निर्दलयी प्रत्याशी सरयू राय ने मतदान किया

सरयू राय ने मतदान किया

08:16 December 07

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

07:26 December 07

चाईबासा मतदान केंद्र में कतार में खड़े लोग

चाईबासा मतदान केंद्र
चाईबासा मतदान पर मतदान

07:05 December 07

झारखंड चुनाव 2019

झारखंड विस चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर आज सुबह मतदान शुरू हो गया.कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री एवं राज्य के कई मंत्रियों सहित कुल 260 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

इसमें 48,25,038 मतदाता मतदान करने के लिए योग्य हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम संपन्न हो गया था.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने यहां संवाददाता सम्मेलन बताया था कि सभी सीटों के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं और अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सुरक्षा बलों के 42,000 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है.

उन्होंने बताया था कि दूसरे चरण में 260 उम्मीदवारों में 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

चौबे ने बताया था कि इस चरण के लिए कुल 6,066 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और 1662 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है. मतदान के लिए कुल 337 मॉडल मतदान केन्द्र और 94 पूर्ण महिला मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

उन्होंने बताया था कि जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि अन्य सभी 18 सीटों पर मतदान दोपहर बाद तीन बजे संपन्न हो जायेगा.

दूसरे चरण में भाजपा सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में है.

आज्सू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर जबकि बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

भाकपा के दो, माकपा के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस के भी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

शनिवार को 1,10,070 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

दूसरे चरण में सिसई सीट से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आज्सू नेता एवं राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आज्सू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रदीप बालमुचु चुनाव मैदान में हैं.

मांडर सीट से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

22:20 December 07

झारखंड विस चुनाव : दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 64.39 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को बीस सीटों के लिए 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक कुल 64.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सिसई और खूंटी के अटकी और चाईबासा को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की खबर है.

मतदान के दौरान सिसई में सुरक्षा बलों की ग्रामीणों से झड़प के बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. एक अन्य घटना में शाम लगभग चार बजे मतदान करवा कर लौट रहे दल पर नक्सलियों ने अटकी के गितिल बेड़ा में घात लगाकर गोलीबारी की और ईवीएम लूटने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगलों में भागने को मजबूर हो गये. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनावों में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये जिनका इलाज अस्पताल में किया गया. घायल दोनों लोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.

उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति को, जिसके पैर में गोली लगी है, इलाज के लिए रांची के रिम्स लाया गया है.

चौबे ने बताया कि खूंटी के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के मारंगबुरू में मतदान केन्द्र संख्या 132 पर मतदान कराकर लौट रहे मतदान दल पर घात लगाये बैठे नक्सलियों ने अटकी के गितिल बेड़ा में हमला बोल दिया, लेकिन मतदान दल की सुरक्षा में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने जब नक्सलियों पर जवाबी गोलीबारी की तो नक्सली जंगल में भाग निकले. इस घटना में मतदान दल या ईवीएम को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है और वह अपने गंतव्य तक पहुंच गये हैं.

उन्हों ने बताया कि सिसई के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर इस घटना के चलते मतदान बाधित हो गया और यहां पुनर्मतदान कराये जाने की संभावना है.

संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के बारे में में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में लोगों को डराने के लिए नक्सलियों ने हताशा में चाईबासा में मतदान केन्द्र संख्या 84 पर मतदान कर्मियों की खाली खड़ी एक बस को आग लगाकर जला दिया लेकिन इसका चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

उन्होंने बताया कि आज मतदान समाप्ति के समय शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान 75.36 प्रतिशत नक्सल प्रभावित बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया.

चौबे ने बताया कि आज बहरागोड़ा में 75.36 प्रतिशत, घाटशिला में 70.37, पोटका में 67.87, जुगसलाई में 65.78, जमशेदपुर पूर्वी में 53.59, जमशेदपुर पश्चिमी में 53.60, सराइकेला में 60.05, चाईबासा में 65.09, मझगांवा में 66.84, जगन्नाथपुर में 62.57, मनोहरपुर में 60.03, चक्रधरपुर में 65.61, खरसांवां में 62.22, तमाड़ में 68.11, तोरपा में 64.24, खूंटी में 63.66, मांडर में 67.52, सिसई में 68.60, सिमडेगा में 64.74, कोलेबीरा में 65.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला उपमंडल में मतदान केन्द्र संख्या 234 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरी की आज हृदय गति रुकने से असामयिक मृत्यु हो गयी. वह 44 वर्ष के थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रहने वाले सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र गिरी की पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला उपमंडल में बहरागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बरसोले में मतदान केन्द्र 234 पर तैनाती के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.

इस चरण में 20 सीटों के लिए 48,250,38 मतदाताओं में से लगभग 64 प्रतिशत ने 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया. इससे पूर्व इस चरण में कुल बीस सीटों के लिए भारी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.

इस चरण में 260 उम्मीदवारों में कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

इससे पूर्व 30 नवंबर को हुए प्रथम चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2014 के मुकाबले लगभग तीन प्रतिशत अधिक 66.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.

दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्वी से राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हीं के मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे सरयू राय, सिसई से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आजसू नेता और राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आजसू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रदीप बालमुचु, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महगांवा से सालखन मुर्मू, मांडर से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपना भाग्य आजमा रहे थे.

इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में जहां भाजपा सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में थी. आजसू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. भाकपा के दो, माकपा के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो प्रत्याशी भी मैदान में थे. इस दौर में तृणमूल कांग्रेस के भी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

राज्य में तीसरे दौर का मतदान 12 दिसंबर को, चौथा सोलह और अंतिम तथा पांचवें दौर का मतदान 20 दिसंबर को होना है. इसके लिए मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को होगी.

18:10 December 07

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 62.40 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी बीस सीटों के लिए लगभग शांतिपूर्ण ढंग से 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के कुछ अन्य इलाकों से मतदान के आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.

इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है. पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था.

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

16:11 December 07

3 बजे तक 59.27% वोटिंग

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 पर मतदान शनिवार दोपहर तीन बजे सम्पन्न हो गया.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार इन 18 सीटों पर 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

दोपहर तीन बजे तक बहरागोड़ा में 66.38 प्रतिशत, घाटशिला में 64.47 प्रतिशत, पोटका में 61.00 प्रतिशत, जुगसलाई में 59.00 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 46.41 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 43.22 प्रतिशत, सराइकेला में 56.77 प्रतिशत, चाईबासा में 62.28 प्रतिशत, मझगांवा में 66.67 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 60.99 प्रतिशत, मनोहरपुर में 60.03 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 62.72 प्रतिशत, खरसावां में 60.12 प्रतिशत, तमाड़ में 67.83 प्रतिशत, तोरपा में 59.11 प्रतिशत, खूंटी में 59.20 प्रतिशत, मांडर में 61.14 प्रतिशत, सिसई में 68.60 प्रतिशत, सिमडेगा में 59.07 प्रतिशत, कोलेबीरा में 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी जिसका लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की. इसके बाद आरपीएफ की गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अन्य दो लोग घायल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. एक घायल व्यक्ति जिसके पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए रांची के 'रिम्स' लाया गया है. दूसरे घायल व्यक्ति के कंधे को छूते हुए गोली निकल गयी, जिससे उसे हल्की चोट आयी है.

चैबे ने बताया कि सिसई के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर फिलहाल मतदान बाधित है और यहां पुनर्मतदान कराये जाने की संभावना है. संबद्ध विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी की घटना के संबन्ध में जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है. पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था.

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

दूसरे चरण के चुनाव में सीएम रघुवर दास समेत 260 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 29 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं, मतदाताओं की संख्या 48,25,038 है. 

13:25 December 07

एक बजे तक मतदान प्रतिशत

दूसरे चरण की सभी 20 सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 45.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

12:52 December 07

सिसई में पुलिस फायरिंग

सिसई में पुलिस फायरिंग में एक की मौत हो गई थी और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद चुनाव आयोग ने सिसई विधानसभा में दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. 

12:50 December 07

नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने की कोशिश

चाईबासा में नक्सलियों ने किया मतदान प्रभावित करने की कोशिश की है. इसके साथ ही नक्सलियों ने बस को भी जलाया. 

11:12 December 07

11 बजे तक 13.30 प्रतिशत मतदान

ईटीवी भारत की ग्राउंट रिपोर्ट

दूसरे चरण की सभी 20 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 25.49 प्रतिशत मतदान हुआ.

09:44 December 07

वोट डालने पहुंचे रघुबर दास

रघुबर दास से ईटीवी भारत की खास बातचीत

जमशेदपुर पूर्व में वोट डालने सीएम रघुबर दास पहुंचे हैं. उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.

09:43 December 07

सिसई विधानसभा में चली गोली, एक की मौत

सिसई विधानसभा में चली गोली

सिसई विधानसभा क्षेत्र के बमनी गांव में चलने की सूचना है. इसके अलावा लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. इसके बाद पुलिस ने लोगों के उपर लाठी चार्ज किया. इस घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

09:41 December 07

सुबह नौ बजे तक 13.30 प्रतिशत मतदान

jharkhand polls etv bharat
मतदान करने पहुंचे लोग

दूसरे चरण की सभी 20 सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 13.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
 

08:17 December 07

निर्दलयी प्रत्याशी सरयू राय ने मतदान किया

सरयू राय ने मतदान किया

08:16 December 07

पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

07:26 December 07

चाईबासा मतदान केंद्र में कतार में खड़े लोग

चाईबासा मतदान केंद्र
चाईबासा मतदान पर मतदान

07:05 December 07

झारखंड चुनाव 2019

झारखंड विस चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर आज सुबह मतदान शुरू हो गया.कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री एवं राज्य के कई मंत्रियों सहित कुल 260 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

इसमें 48,25,038 मतदाता मतदान करने के लिए योग्य हैं. दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम संपन्न हो गया था.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने यहां संवाददाता सम्मेलन बताया था कि सभी सीटों के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं और अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सुरक्षा बलों के 42,000 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है.

उन्होंने बताया था कि दूसरे चरण में 260 उम्मीदवारों में 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

चौबे ने बताया था कि इस चरण के लिए कुल 6,066 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और 1662 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है. मतदान के लिए कुल 337 मॉडल मतदान केन्द्र और 94 पूर्ण महिला मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

उन्होंने बताया था कि जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिमी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि अन्य सभी 18 सीटों पर मतदान दोपहर बाद तीन बजे संपन्न हो जायेगा.

दूसरे चरण में भाजपा सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में है.

आज्सू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर जबकि बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

भाकपा के दो, माकपा के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस के भी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

शनिवार को 1,10,070 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

दूसरे चरण में सिसई सीट से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आज्सू नेता एवं राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आज्सू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद प्रदीप बालमुचु चुनाव मैदान में हैं.

मांडर सीट से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

मतगणना 23 दिसम्बर को होगी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 7, 2019, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.