नई दिल्ली : जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए किसी भी वक्त परीक्षा के लिए हॉल टिकट 2020 जारी कर सकती है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें. छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के बारे में सीधे अपडेट और सूचनाएं प्राप्त करने के लिए nta.ac.in पर भी लॉग इन कर सकते हैं.
जेईई मेन 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. बता दें कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि हॉल टिकट 15 अगस्त के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है.
जेईई मेन 2020 के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2020 के एडमिट कार्ड एनटीए आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन प्रकाशित होगा. जेईई मेन परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें.
- पंजीकरण प्रक्रिया के लिए बनाए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगऑन करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- पीडीएफ सॉफ्टकॉपी प्रारूप में हॉल टिकट डाउनलोड करें.
हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद छात्र-छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह टिकट पर उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें. यदि विवरण में कोई गलती या त्रुटियां हैं, तो हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करके जल्द से जल्द परीक्षा प्राधिकरण को सूचित करें.