नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली ने आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए जेईई एडवांस 2020 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया है. आईआईटी एंट्रेंस टेस्ट के हॉल टिकट आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए सफलता पूर्वक पंजीकरण किया था, वह अब परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को वेबसाइट jeeadv.nic.in पर लॉग इन करना होगा. नीचे दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. http://cportal.jeeadv.ac.in/
जेईई एडवांस 2020 परीक्षा 27 सितंबर को आईआईटी और आईआईएससी में प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज होंगे. उम्मीदवार जल्द से जल्द इसे डाउनलोड कर लें और इस पर उपलब्ध कराए गए सभी विवरणों को सत्यापित कर लें.
हॉल टिकट में परीक्षा की तारीख, समय, आईआईजी जोन, केंद्र का पता और उम्मीदवारों से संबंधित अन्य विवरण शामिल होंगे. इसके अलावा एडमिट कार्ड में मूल दिशानिर्देश और एहतियाती उपाय भी होंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को कोविड-19 एसओपी का पालन करना होगा.
उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.
1: जेईई एडवांस 2020 परीक्षा पोर्टल यानी jeeadv.nic.in पर लॉग इन करें.
2: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें.
3: अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें.
4: सभी विवरणों को सत्यापित करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
5 : आपका जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6: प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और फिर एक प्रिंटआउट लें.