मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग करने के लिये को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरान पर निशाना साधा.
महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख पाटिल ने 'शेमलेस स्मृति' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिये मूल मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिये.
दरअसल गांधी ने झारखंड में एक जनसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का वादा किया था, लेकिन 'अब आप जहां भी देखेंगे तो रेप इन इंडिया पाएंगे.'
ईरानी और भाजपा नेताओं ने गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे माफी की मांग की, लेकिन गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- 'रेप इन इंडिया' बयान पर राहुल गांधी पर बरसीं स्मृति ईरानी, EC से की शिकायत
इसके बजाय गांधी ने मोदी से उनके पुराने भाषणों के लिये माफी मांगने के लिये कहा, जिसमें मोदी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि संप्रग के शासन में दिल्ली 'रेप कैपिटल' बन गई है.
पाटिल ने स्मृति से कहा, 'लोकसभा में आपका भाषण देखा, क्या आप अब भी माफी की मांग कर रही हैं? वादों के अनुसार देश को आगे ले जाने के लिये मूल मुद्दों को प्राथमिकता दें और ध्यान न भटकाएं.'