ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मनचलों की वजह से गई जान, अमेरिका में कर रही थी पढ़ाई

दादरी की रहने वाली लड़की सुदीक्षा की औरंगाबाद गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी. उसने चार करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बाइक सवार उसका पीछा कर रहे थे.

2. बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए मामले, 871 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 53,601 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 6,39,929 तक पहुंच गए हैं.

3. जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट की बहाली पर हो रहा विचार : केंद्र

4G इंटरनेट सेवा बहाल करने पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र ने कहा कि एक जिले में ढील देने पर विचार किया जा रहा है.

4. उत्तरप्रदेश : बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

यूपी के बागपत जिले में बीजेपी नेता की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियां नेता के सिर और सीने पर लगी. पुलिस आरोरियों की तलाश में जुटी है.

5. नायडू को उपराष्ट्रपति के तौर पर तीन साल पूरे, राष्ट्रपति ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति के तौर पर तीन साल पूरे करने के अवसर पर वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी राष्ट्रपति ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके साथ काम करने और देश के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है.

6. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.

7. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, ईडी कर रही पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर आज भी ईडी की पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी आज ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. साथ ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी. जिसमें तय किया जाएगा कि इस मामले की जांच कौन करेगा.

8. असम में बाढ़ का प्रकोप जारी, बिहार में अबतक 24 की मौत

देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश और भूस्खलन से काफी क्षति हुई है. इधर बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बूढ़ी गंडक और बागमती नदी उफान पर है. इस समय बूढ़ी गंडक और बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों की घरों में घुस चुका है. पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.

9. क्या कहती है भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली, दो दिन क्यों मनाई जाएगी जन्माष्टमी....

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होंगे. 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है.जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ ही भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं.

10. इनाबत खालिक बनीं जम्मू-कश्मीर की पहली महिला डिप्टी अकाउंटेंट जनरल

जम्मू-कश्मीर में इनाबत खालिक डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के रूप में नियुक्त हुई हैं. वह यहां की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया गया है. वह 2018 बैच की इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स अधिकारी हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मनचलों की वजह से गई जान, अमेरिका में कर रही थी पढ़ाई

दादरी की रहने वाली लड़की सुदीक्षा की औरंगाबाद गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी. उसने चार करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बाइक सवार उसका पीछा कर रहे थे.

2. बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए मामले, 871 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 53,601 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 6,39,929 तक पहुंच गए हैं.

3. जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट की बहाली पर हो रहा विचार : केंद्र

4G इंटरनेट सेवा बहाल करने पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र ने कहा कि एक जिले में ढील देने पर विचार किया जा रहा है.

4. उत्तरप्रदेश : बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

यूपी के बागपत जिले में बीजेपी नेता की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियां नेता के सिर और सीने पर लगी. पुलिस आरोरियों की तलाश में जुटी है.

5. नायडू को उपराष्ट्रपति के तौर पर तीन साल पूरे, राष्ट्रपति ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति के तौर पर तीन साल पूरे करने के अवसर पर वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी राष्ट्रपति ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके साथ काम करने और देश के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है.

6. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.

7. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, ईडी कर रही पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर आज भी ईडी की पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी आज ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. साथ ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी. जिसमें तय किया जाएगा कि इस मामले की जांच कौन करेगा.

8. असम में बाढ़ का प्रकोप जारी, बिहार में अबतक 24 की मौत

देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश और भूस्खलन से काफी क्षति हुई है. इधर बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बूढ़ी गंडक और बागमती नदी उफान पर है. इस समय बूढ़ी गंडक और बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों की घरों में घुस चुका है. पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.

9. क्या कहती है भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली, दो दिन क्यों मनाई जाएगी जन्माष्टमी....

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होंगे. 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है.जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ ही भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं.

10. इनाबत खालिक बनीं जम्मू-कश्मीर की पहली महिला डिप्टी अकाउंटेंट जनरल

जम्मू-कश्मीर में इनाबत खालिक डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के रूप में नियुक्त हुई हैं. वह यहां की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया गया है. वह 2018 बैच की इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स अधिकारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.