श्रीनगर : पुलिस ने गुरुवार को दो स्थानीय लड़कियों को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सेना के सिपाही के साथ उस समय हिरासत में लिया, जब वह संदिग्ध हालत में कश्मीर से बाहर जा रहे थे. पिछले 12 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जवान की पहचान 17 बिहार रेजिमेंट के सिपाही रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो तीतवाल में तैनात था. रोशन को स्थनीय इलाके की दो लड़कियों के साथ श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि जब एयरपोर्ट पर तैनात टूरिस्ट पुलिस ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में पाया. तीनों दिल्ली की ओर जा रहे थे.
उल्लेखनीय है कि यह दूसरा मौका है जब पुलिस ने सेना के किसी जवान को इस तरह स्थानीय लड़कियों के साथ इसी हवाई अड्डे पर संदिग्ध हालत में पकड़ा है.
इससे पहले 12 सितंबर को एक जवान को दो महिलाओं के साथ हिरासत में लिया गया था, जिनमें से एक नाबालिग लड़की थी. तीनों दिल्ली जा रहे थे.
पढ़ें - श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया सेना का जवान रिहा
अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग लड़की महिला की रिश्तेदार है. अधिकारियों ने बताया कि 20 साल से अधिक आयु की महिला ने पुलिस से कहा कि वह और उसकी भतीजी अपनी मर्जी से फौजी के साथ यात्रा कर रही थीं.
उन्होंने बताया कि तीनों को प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. महिला और उसकी भतीजी को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि संबंधित सैनिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उसे मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए पाया गया.