नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रवक्ता जार्ज जे फ्यूरी के नेतृत्व में कनाडाई संसद के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उज्जवल भविष्य को लेकर बात किए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि कनाडा के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत स्पीकर जॉर्ज जे फुरी के नेतृत्व में किया गया. साझा हितों और चिंताओं को ध्यान में रखते हुए भारत-कनाडा संबंधों के आशाजनक भविष्य पर चर्चा की. आशा है कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण संबंध, मजबूत संसदीय समर्थन में योगदान करेगी.
हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कनाडा के संसदीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात किए थे.
पढ़ें : अजीत डोभाल से मुलाकात करेगा विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल
उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने गुरूवार को कानाडा संसद के प्रवक्ता जार्ज जे फ्यूरी से मुलाकात कर कहा था कि कानाडा भारत का एक प्रमुख साझेदार है. यह भारत के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, संरचना स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में काम कर रहा है.