श्रीनगर : लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन के प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक को जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में जम्मू से गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आतंकी लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर है.
जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा कि हमने खुद को लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ बता रहे हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ़्तार किया है, उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं, जब हम उसे गिरफ़्तार करने गए थे तब उसने हमारी पुलिस पार्टी पर हमला करने की कोशिश की.
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादी हिदायतुल्ला मई 2020 में पुलवामा में शक्तिशाली कार बम का पता लगाने से संबंधित एक मामले में दस आरोपियों में से एक है. जिसे बाद में किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- महिला IPS ने IFS पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा