ETV Bharat / bharat

बजट 2019 राज्य विशेष पर नहीं है केंद्रित : प्रहलाद जोशी

बजट आने के बाद कोयला और खदान मंत्री प्रहलाद जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि ये एक राष्ट्रीय बजट है. जोशी ने इस बजट को राज्य विशेष पर केंद्रित बताया है.

प्रहलाद जोशी
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: दूसरी मोदी सरकार का पहला बजट सबके बीच आ चुका है. इसी के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट राज्य विशेष पर केंद्रित नहीं है. प्रहलाद जोशी नमों सरकार में कोयला और खदान मंत्री भी हैं.

प्रहलाद जोशी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय बजट है. यह राज्य का विशिष्ट बजट नहीं था. हम बजट को एक बार फिर पूरी तरहे से देखेंगे और बाद में राज्य के लिए आवश्यक बातों पर निर्णय लेंगे.

प्रहलाद जोशी से ईटीवी भारत की बातचीत.

प्रहलाद जोशी का कथन सभी राज्यों को भी महत्व देने के सरकार के रुख के विपरीत लगता है. जोशी ने आगे कहा कि ये भविष्य की ओर निगाह रखने वाला बजट है.

आगे वे कहते हैं कि ग्रामीण और शहरी आधारिक संरचना को इस बजट में महत्व दिया गया है. हमने सभी को 2020 तक घर दिनाले पर जोर दिया है.

जोशी का कहना है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय पर खास ध्यान दिया गया है. हमारी सरकार मंत्रालय को बढ़ाने की कोशिश कर रही है

नई दिल्ली: दूसरी मोदी सरकार का पहला बजट सबके बीच आ चुका है. इसी के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट राज्य विशेष पर केंद्रित नहीं है. प्रहलाद जोशी नमों सरकार में कोयला और खदान मंत्री भी हैं.

प्रहलाद जोशी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय बजट है. यह राज्य का विशिष्ट बजट नहीं था. हम बजट को एक बार फिर पूरी तरहे से देखेंगे और बाद में राज्य के लिए आवश्यक बातों पर निर्णय लेंगे.

प्रहलाद जोशी से ईटीवी भारत की बातचीत.

प्रहलाद जोशी का कथन सभी राज्यों को भी महत्व देने के सरकार के रुख के विपरीत लगता है. जोशी ने आगे कहा कि ये भविष्य की ओर निगाह रखने वाला बजट है.

आगे वे कहते हैं कि ग्रामीण और शहरी आधारिक संरचना को इस बजट में महत्व दिया गया है. हमने सभी को 2020 तक घर दिनाले पर जोर दिया है.

जोशी का कहना है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय पर खास ध्यान दिया गया है. हमारी सरकार मंत्रालय को बढ़ाने की कोशिश कर रही है

Intro:New Delhi: Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi on Friday said that the budget presented by Nirmala Sitaraman is not concentrated on state specific.


Body:"It's a national budget. It was not a state specific budget. We will go through the budget and decide on the state importance later," said Prahlad Joshi who also looks after the ministry of coal and mines in NaMo 2.0 government.

Joshis's statement might contradict the government's stand of giving importance to all states as well.

Joshi, however, said that it was a forward looking budget.

"Importance has been given on rural and urban infrastructure. We have determined to provide houses to everyone by 2022," said Joshi.


Conclusion:Joshi said that proper emphasis has been given on MSME sector as well.

"Our government has been trying to bolster the country's MSME sector," said Joshi.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.