चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 2757 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 257 लोग चेन्नई के हैं. चेन्नई में कई हॉटस्पॉट हैं, उनमें से एक कोयम्बेडु सब्जी मंडी है.
बीते कुछ दिनों से चेन्नई में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसका मुख्य कारण कोयम्बेडु सब्जी मंडी है. शुरुआत में दो ट्रक ड्राइवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब सब्जी मंडी से जुड़े कुल 90 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह बाजार 300 एकड़ में फैला हुआ है. यहां से जुड़े 90 संक्रमितों में से 40 चेन्नई के ही हैं.
कई राज्यों से ट्रक ड्राइवर इस मंडी में फल, फूल और सब्जियां लेकर आते हैं. यहां कोरोना वायरस का केंद्र बने राज्य महाराष्ट्र से हर रोज सब्जियां आती हैं. इसके अलावा यहां कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी फल, फूल और सब्जियां आती हैं.
ट्रक ड्राइवरों की जांच नहीं की जा रही है. वह मंडी के अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं. इसके अलावा सब्जी खरीदने आने वालों पर भी कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. लोग बिना दूरी बनाएं मंडी में आते हैं. इसको रोकने या इसके पालन करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
कोयम्बेडु सब्जी मंडी में आने-जाने वालों के कारण पूरे राज्य में कई लोगों में संक्रमण फैल गया है. चीन के वुहान में एक बाजार से ही कोरोना वायरस पूरे चीन और फिर पूरी दुनिया में फैल गया है.
कोयम्बेडु सब्जी मंडी राज्य में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के लिए जिम्मेदार है, लेकिन अभी तक प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया है. कहीं ऐसा न हो कि प्रशान का ध्यान इस तरफ आने से पहले देर हो जाए.
पढ़ें-दिल्ली : सीआरपीएफ कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय सील