नई दिल्ली: पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने भारत-पाक के बीच युद्ध होने की बात कही है. इतना ही उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले युद्ध का समय भी बताया है. उन्होंने कहा है कि भारत-पाक के बीच अक्टूबर-नवंबर में जंग हो सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच ये आखिरी युद्ध होगा.
गौरतलब है कि भारत में मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट मची हुई है. इसके पहले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी.
आपको बता दें, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद देश के रावलपींडी में एक सेमिनार में अपना संबोधन दे रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारत-पाकिस्तान के बीच अक्टूबर-नवंबर में जंग होते देख रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये आखिरी जंग होगी.
पढ़ें: फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी
अपने संबोधन में आगे कहते हुए पाक मंत्री रशीद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं.
गौरतलब है कि शेख रशीद पर बीते दिनों लंदन में अंडे फेंके गए थे. दरअसल, पाक मंत्री ने भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होने की बात कह दी थी. इसके बाद जब वह लंदन पहुंचे तो लोगों ने उन पर अंडे फेंके और उन्हें जमकर पीटा.