ETV Bharat / bharat

भारतीयों को करना पढ़ता है ग्रीन कार्ड का कई वर्षों तक इंतजार: अमेरिकी सांसद - us mp on green card and indian immigrants

भारतीय आईटी पेशेवरों को मौजूदा आव्रजन प्रणाली से सबसे अधिक नुकसान होता है, जिसके तहत हर देश को ग्रीन कार्ड जारी करने का सात प्रतिशत कोटा आवंटित किया गया है. ज्यादातर भारतीय आईटी पेशेवर उच्च कौशल वाले होते हैं और वे मुख्यत: एच-1बी कार्य वीजा पर अमेरिका आते हैं.

ग्रीन कार्ड की तय सीमा का दंड भारत के आव्रजकों को भुगतना पड़ता है
ग्रीन कार्ड की तय सीमा का दंड भारत के आव्रजकों को भुगतना पड़ता है
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:15 PM IST

वाशिंगटनः अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि देश में कानूनन स्थायी निवास के लिए जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्ड की हर देश के लिए तय सीमा का दंड भारत के आव्रजकों को भुगतना पड़ता है और भारतीयों के लिए ग्रीन कार्ड का इंतजार 200 वर्षों तक का हो जाता है.

उन्होंने इस भेदभाव को योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली के सिद्धांतों से ‘असंगत बताया.

ग्रीन कार्ड अमेरिका आव्रजकों को दिया जाने वाला एक दस्तावेज है, जिससे उन्हें देश में स्थायी रूप से निवास करने का अधिकार मिल जाता है.

भारतीय आईटी पेशेवरों को मौजूदा आव्रजन प्रणाली से सबसे अधिक नुकसान होता है, जिसके तहत हर देश को ग्रीन कार्ड जारी करने का सात प्रतिशत कोटा आवंटित किया गया है. ज्यादातर भारतीय आईटी पेशेवर उच्च कौशल वाले होते हैं और वे मुख्यत: एच-1बी कार्य वीजा पर अमेरिका आते हैं.

रिपब्लिकन सीनेटर माइक ली ने बुधवार को कहा कि हो सकता है कि इसके लिए कई दशकों पहले कुछ वैध कारण हो, लेकिन अब यह ऐसी व्यवस्था बन गई है, जिससे एक देश के ग्रीन कार्ड आवेदकों से काफी भेदभाव होता है.

अभी अमेरिका में कानूनी रूप से निवास के लिए करीब दस लाख विदेशी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों के आवेदन लंबित हैं. इनमें भारतीयों की सबसे अधिक संख्या है.

वाशिंगटनः अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि देश में कानूनन स्थायी निवास के लिए जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्ड की हर देश के लिए तय सीमा का दंड भारत के आव्रजकों को भुगतना पड़ता है और भारतीयों के लिए ग्रीन कार्ड का इंतजार 200 वर्षों तक का हो जाता है.

उन्होंने इस भेदभाव को योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली के सिद्धांतों से ‘असंगत बताया.

ग्रीन कार्ड अमेरिका आव्रजकों को दिया जाने वाला एक दस्तावेज है, जिससे उन्हें देश में स्थायी रूप से निवास करने का अधिकार मिल जाता है.

भारतीय आईटी पेशेवरों को मौजूदा आव्रजन प्रणाली से सबसे अधिक नुकसान होता है, जिसके तहत हर देश को ग्रीन कार्ड जारी करने का सात प्रतिशत कोटा आवंटित किया गया है. ज्यादातर भारतीय आईटी पेशेवर उच्च कौशल वाले होते हैं और वे मुख्यत: एच-1बी कार्य वीजा पर अमेरिका आते हैं.

रिपब्लिकन सीनेटर माइक ली ने बुधवार को कहा कि हो सकता है कि इसके लिए कई दशकों पहले कुछ वैध कारण हो, लेकिन अब यह ऐसी व्यवस्था बन गई है, जिससे एक देश के ग्रीन कार्ड आवेदकों से काफी भेदभाव होता है.

अभी अमेरिका में कानूनी रूप से निवास के लिए करीब दस लाख विदेशी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों के आवेदन लंबित हैं. इनमें भारतीयों की सबसे अधिक संख्या है.

यह भी पढ़ें - अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को : ह्वाइट हाउस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.