ETV Bharat / bharat

एक लाख से अधिक पदों पर 15 दिसंबर से भर्ती करेगा रेलवे - Indian Railways to start Computer Based Test

भारतीय रेलवे 15 दिसंबर से अधिसूचित रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रेलवे ने कहा कि आवेदनों की जांच पूरी हो गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण आगे की परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी.

INDIAN-RAILWAYS-VACANCIES
तीन श्रेणियों में 1.40 लाख पदों पर 15 दिसंबर से भर्ती शुरू करेगा रेलवे
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं, जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी.

यादव ने कहा, 'तीनों श्रेणियों के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.'

यह भी पढ़ें- 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन, 10 से होगा रिजर्वेशन

यादव ने कहा कि हमने विभिन्न श्रेणियों में 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनकी अधिसूचना कोविड से पहले जारी की गई थी. इन आवेदनों की जांच का काम पूरा हो गया था लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी थी.

नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं, जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी.

यादव ने कहा, 'तीनों श्रेणियों के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.'

यह भी पढ़ें- 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन, 10 से होगा रिजर्वेशन

यादव ने कहा कि हमने विभिन्न श्रेणियों में 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनकी अधिसूचना कोविड से पहले जारी की गई थी. इन आवेदनों की जांच का काम पूरा हो गया था लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.