ETV Bharat / bharat

'मालगुडी' पहुंचाएगी भारतीय रेलवे, ताजा होंगी 1990 के दौर की सुनहरी यादें - Karnataka news

आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब हमें सुकून के दो पल मिलते हैं तो हम अपने बचपन के दिनों के बारे में सोचने लगते हैं. न मोबाइल न इंटरनेट, जिंदगी उस दौर में बेहद सहज और सरल थी. पूरे परिवार के लोग साथ बैठकर धारावाहिक का लुफ्त उठाया करते थे. अब दोबारा से 90 के दशक के सुनहरे दौर में जाने का मिलेगा मौका. जानें क्या है पूरा मामला...

अरिसमाला रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:41 AM IST

कर्नाटक: आर के नारायण की किताब बने टीवी सीरियल 'मालगुड़ी डेज' की कहानी जब टीवी के पर्दे पर आई तो, हर किसी को इससे लगाव हो गया. मालगुडी के कई दृश्य अरासालु रेलवे स्टेशन पर फिल्माये गये थे.

अब भारतीय रेलवे स्टेशन ने कर्नाटक स्थित रेलवे स्टेशन अरिसमाला रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन रखने का निर्णय लिया है. इस प्रोजेक्ट में 1.3 करोड़ का खर्चा आएगा.

दरअसल, इस जगह पर मालगुडी के कई दृश्य फिल्माए गए हैं और रेलवे शंकर नाग को श्रद्धाजंली देने के खातिर ऐसा किया जा रहा है.

कलाकार जॉन देवराज, जो इस परियोजना के प्रभारी हैं ने कहा कि मालगुडी के काल्पनिक स्टेशन को जीवित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतें हैं.

जॉन देवराज ने कहा, 'मैं मालगुडी को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा हूं, जिस तरह से इसे बनाया गया था, मालगुडी के निर्माण में शामिल सभी चीजों को शामिल करने की कोशिश की जा रही है'.

train-to-malgudi-in-karnataka
अरिसमाला रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन

न केवल आरासालू स्टेशन का नाम बदला जाएगा बल्कि इसे कुछ उस तरह बनाया जाएगा जैसा कि वास्तव में पुराना मालगुडी का स्टेशन था. यानि इसे थोड़ा पुराना लुक दिया जाएगा.

पढ़ें: दो महीने के लिए बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, जानें कारण

इसके अलावा, वर्तमान रेलवे स्टेशन के पास एक 'मालगुडी डेज' संग्रहालय भी बनाया जा रहा है, जो श्रृंखला में 'मालगुड़ी रेलवे स्टेशन' के रूप में चित्रित किया गया था.

कर्नाटक: आर के नारायण की किताब बने टीवी सीरियल 'मालगुड़ी डेज' की कहानी जब टीवी के पर्दे पर आई तो, हर किसी को इससे लगाव हो गया. मालगुडी के कई दृश्य अरासालु रेलवे स्टेशन पर फिल्माये गये थे.

अब भारतीय रेलवे स्टेशन ने कर्नाटक स्थित रेलवे स्टेशन अरिसमाला रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन रखने का निर्णय लिया है. इस प्रोजेक्ट में 1.3 करोड़ का खर्चा आएगा.

दरअसल, इस जगह पर मालगुडी के कई दृश्य फिल्माए गए हैं और रेलवे शंकर नाग को श्रद्धाजंली देने के खातिर ऐसा किया जा रहा है.

कलाकार जॉन देवराज, जो इस परियोजना के प्रभारी हैं ने कहा कि मालगुडी के काल्पनिक स्टेशन को जीवित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतें हैं.

जॉन देवराज ने कहा, 'मैं मालगुडी को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा हूं, जिस तरह से इसे बनाया गया था, मालगुडी के निर्माण में शामिल सभी चीजों को शामिल करने की कोशिश की जा रही है'.

train-to-malgudi-in-karnataka
अरिसमाला रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन

न केवल आरासालू स्टेशन का नाम बदला जाएगा बल्कि इसे कुछ उस तरह बनाया जाएगा जैसा कि वास्तव में पुराना मालगुडी का स्टेशन था. यानि इसे थोड़ा पुराना लुक दिया जाएगा.

पढ़ें: दो महीने के लिए बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, जानें कारण

इसके अलावा, वर्तमान रेलवे स्टेशन के पास एक 'मालगुडी डेज' संग्रहालय भी बनाया जा रहा है, जो श्रृंखला में 'मालगुड़ी रेलवे स्टेशन' के रूप में चित्रित किया गया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.