वॉशिंगटन : अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला ने अपने नवजात को बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया. मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया है. खबर के मुताबिक घटना की जांच के बाद महिला पर हत्या की कोशिश का आरोप दर्ज किया गया है.
न्यूयार्क पोस्ट की मंगलवार की खबर के मुताबिक न्यूयार्क के क्वींस में रहने वाली सबिता दूकराम ने शनिवार को बाथरूम में नहाते समय एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद वह दशहत में आ गई और उसने नवजात शिशु को खिड़की से बाहर संकरी गली में फेंक दिया. महिला ने इसकी किसी को सूचना दिए बगैर स्नान घर की साफ-सफाई की और सोने चली गई.
महिला ने जांचकर्ताओं से कहा मेरा एक बच्चा था जो अब नहीं है. मैं बाथरूम में गई और एक बच्चे को जन्म दिया. मैं नहीं जानती थी कि मुझे क्या करना है, मुझे माफ कर दीजिए. मैं डर गई और उसे बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया.
बच्चे के रोने की आवाज सुन कर पड़ोसी उसे नाजुक हालत में अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी. उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं. रक्तस्राव होने से मस्तिष्क में सूजन भी हो गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सहायक जिला अटॉर्नी मेलिसा केली ने अदालत में कहा उसने पांच फुट ऊंची खिड़की से बच्चे को बाहर फेंक दिया और उसे कई घंटों तक जमीन पर नग्न अवस्था में पड़ा छोड़ दिया.
पढ़ें : बच्ची के लिए प्लेटलेट्स ला रहे परिजन को BMW ने ठोका, अस्पताल में मासूम ने तोड़ा दम
केली ने कहा वह खुद की और बाथरूम की सफाई करने में सक्षम थी, जबकि बच्चा रो रहा था. अभियोजक ने दावा किया कि महिला ने अपने अपराध को छुपाने के लिए पुलिसकर्मियों के समक्ष कई विरोधाभासी बयान दिए हैं.