ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के लड़के की भारतीय व्यक्ति की मदद से हुई दिल की सर्जरी - heart surgery bangladeshi boy

तमिलनाडु में एक भारतीय की मदद से नौ साल के एक बांग्लादेशी लड़के को हृदय के सफल ऑपरेशन से एक नया जीवन मिला है. सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की बड़ी प्रशंसा हुई. पढ़ें विस्तार से...

md-arif-of-bangladesh-gets-help-from-tamil-nadu-for-heart-surgery
बांग्लादेश के एक लड़के की तमिलनाडु में स्थानीय व्यक्ति की मदद से हुई दिल की सर्जरी
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:03 AM IST

नागपट्टिनम : कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में एक भारतीय की मदद से नौ साल के एक बांग्लादेशी लड़के को हृदय के सफल ऑपरेशन से एक नया जीवन मिला है. ओमान में इस बच्चे के एक रिश्तेदार से इस व्यक्ति की दोस्ती हुई थी.

एन राजशेखर ने न केवल चट्टोग्राम के एक गरीब कृषि श्रमिक के बेटे मोहम्मद आरिफ (नौ) की सर्जरी के लिए धन जुटाने में मदद की, बल्कि उसने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उसके परिवार के सदस्यों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था भी की. यह लोग यहां वेदनारायणम में फंस गए थे.

रमजान के दौरान राजशेखर ने उनके रोजे का भी इंतजाम किया. सोशल मीडिया पर उसकी इस नेकनीयती की बड़ी प्रशंसा हुई.

आरिफ की मां मोहसिना बेगम ने संवाददाताओं से कहा कि पहले मेरा बेटा कुछ मीटर ही चल सकता था. अब वह अन्य बच्चों की तरह सामान्य हो गया है. हमें राजशेखर के परिवार का आतिथ्य प्राप्त हुआ.

उसने बताया कि उसके बेटे का 16 मई को कोयंबटूर के एक अस्पताल में इलाज हुआ और तब से उसके स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ. उसने कहा कि अब वह लोग बांग्लादेश के लिए उड़ान सेवा बहाल होने पर लौट जाएंगे.

आरिफ के मामा अब्दुल रहीम ने राजशेखर से मदद मांगी थी और वह संसाधन जुटाने और सर्जरी का इंतजाम कराने के लिए राजी हो गया. अब्दुल रहीम ओमान में काम करता है और वहीं राजशेखर से उसकी दोस्ती हुई थी. राजशेखर भी ओमान काम करने गया था.

राजशेखर ने स्थानीय उद्योगपति सुलतानुल आरिफा से भी मदद जुटाई. कुछ अन्य लोगों ने भी इस काम में उसका सहयोग किया.

नागपट्टिनम : कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु में एक भारतीय की मदद से नौ साल के एक बांग्लादेशी लड़के को हृदय के सफल ऑपरेशन से एक नया जीवन मिला है. ओमान में इस बच्चे के एक रिश्तेदार से इस व्यक्ति की दोस्ती हुई थी.

एन राजशेखर ने न केवल चट्टोग्राम के एक गरीब कृषि श्रमिक के बेटे मोहम्मद आरिफ (नौ) की सर्जरी के लिए धन जुटाने में मदद की, बल्कि उसने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उसके परिवार के सदस्यों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था भी की. यह लोग यहां वेदनारायणम में फंस गए थे.

रमजान के दौरान राजशेखर ने उनके रोजे का भी इंतजाम किया. सोशल मीडिया पर उसकी इस नेकनीयती की बड़ी प्रशंसा हुई.

आरिफ की मां मोहसिना बेगम ने संवाददाताओं से कहा कि पहले मेरा बेटा कुछ मीटर ही चल सकता था. अब वह अन्य बच्चों की तरह सामान्य हो गया है. हमें राजशेखर के परिवार का आतिथ्य प्राप्त हुआ.

उसने बताया कि उसके बेटे का 16 मई को कोयंबटूर के एक अस्पताल में इलाज हुआ और तब से उसके स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ. उसने कहा कि अब वह लोग बांग्लादेश के लिए उड़ान सेवा बहाल होने पर लौट जाएंगे.

आरिफ के मामा अब्दुल रहीम ने राजशेखर से मदद मांगी थी और वह संसाधन जुटाने और सर्जरी का इंतजाम कराने के लिए राजी हो गया. अब्दुल रहीम ओमान में काम करता है और वहीं राजशेखर से उसकी दोस्ती हुई थी. राजशेखर भी ओमान काम करने गया था.

राजशेखर ने स्थानीय उद्योगपति सुलतानुल आरिफा से भी मदद जुटाई. कुछ अन्य लोगों ने भी इस काम में उसका सहयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.