श्रीनगर : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार रात घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया तथा एक अन्य को घायल कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना को नौशेरा सेक्टर में जब कुछ आतंकवादियों की गतिविधियां दिखी, तब उन्होंने उन पर गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि कुछ देर दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसके बाद एक विस्फोट हुआ, शायद एक घुसपैठिये पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया था.
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी और विस्फोट में, दो आतंकवादी मारे गए और एक घायल हो गया.
मारे गए आतंकवादियों के शवों को अभी बरामद नहीं किया गया है. ऐसी आशंका है कि पीछे खदेड़ दिए गए उनके साथी मौके से शव को साथ में ले गए हों.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
एक सूत्र ने बताया, 'नियंत्रण रेखा के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खोज अभियान जारी है.'