श्रीनगर : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित करमारा गांव में 3 मोर्टार शेल को नष्ट कर दिया. ये मोर्टार शेल सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद दागे गए थे.
दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के रिहायशी इलाकों में मोर्टार से धुआंधार गोलाबारी की.
पाकिस्तानी सेना ने यह गोलाबारी भारतीय सेना की कार्रवाई के ठीक एक दिन बाद की है. दरअसल, पाकिस्तान के अकारण गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने एक बड़े जवाबी हमले में रविवार को पाकिस्तान के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिये.
पढ़ें - पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, LoC पर पुंछ में मोर्टार से की गोलाबारी
इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 6 से 10 सैनिक और उतने ही आतंकवादी मारे गये थे.