ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 के बाद सीमा पर तनाव - भारतीय वायुसेना

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया था. इस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार थी और इसी के चलते आज भारतीय वायु सेना ने आज पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला लिया. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में कई आतंकी ठिकानों को तब्ह कर दिया. इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में तनावपूर्व माहौल है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है. आज भारतीय वायुसेना ने बालकोट इलाके में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में तनावपूर्व माहौल है. हालांकि हालात स्थिर बताए जा रहे हैं.

भारत की ओर से की गई ये कार्रवाई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक मानी जा रही है. इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और गोलाबारी कर रहा है. भारतीय सेना और वायुसेना डटकर जवाब दे रही है. श्रीनगर से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

  • बालकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के उत्तरी कश्मीर में तनावपूर्ण हालात. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.#IndianAirForce #Balakot #Surgicalstrike2 pic.twitter.com/w1SnTCdnq9

    — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मारे गए हैं कई आतंकी, पुष्टि नहीं
बालाकोट में जिस आतंकी कैंप पर हमला किया गया है, वहां पर ना सिर्फ मौलाना मसूद अजहर का भतीजा युसुफ अजहर बल्कि उसका भाई भी मौजूद था. सूत्रों के मुताबिक 200-300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इस आतंकी कैम्प में सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग दी जाती थी.

यहां सड़कों पर कई देशों के झंडे भी मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त भारत ने आतंकी कैम्प पर हमला किया उस वक्त मौलाना अमर और आतंकी मसूद अजहर का भाई मौलाना तल्हा सैफ कैम्प में मौजूद था.

गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान को बॉर्डर पर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. जम्मू के सांबा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर का एक जवान मारा गया है.

पांच देशों को दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के द्वारा वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर विदेशी राजदूतों को भी पूरी जानकारी दी जा रही है. विदेश सचिव इस समय अमेरिका, यूके, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ASEAN, चीन और टर्की को जानकारी दी गई है.

NSA डोवाल और सेना प्रमुख की बैठक
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस समय सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ अहम बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बॉर्डर के हालात पर नजर रखने पर चर्चा हुई.

गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान को बॉर्डर पर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. जम्मू के सांबा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर का एक जवान मारा गया है.

पांच देशों को दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के द्वारा वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर विदेशी राजदूतों को भी पूरी जानकारी दी जा रही है. विदेश सचिव इस समय अमेरिका, यूके, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ASEAN, चीन और टर्की को जानकारी दी गई है.

NSA डोवाल और सेना प्रमुख की बैठक
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस समय सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ अहम बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बॉर्डर के हालात पर नजर रखने पर चर्चा हुई.

कार्रवाई पर पहला आधिकारिक बयान
विदेश मंत्रालय ने हमले के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें विजय गोखले ने कहा पाकिस्तान हमेशा आतंकी संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है. पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ आज-तक कोई कार्रवाई की.

undefined

भारत के पास पुख्ता जानकारी
गोखले ने कहा कि यह एक असैन्य कार्रवाई थी. इसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है. गोखले ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी साजिश रची जा रही थी इस बात की पुख्ता जानकारी भारत के पास थी.

भारत के पास पुख्ता जानकारी
गोखले ने कहा कि यह एक असैन्य कार्रवाई थी. इसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है. गोखले ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी साजिश रची जा रही थी इस बात की पुख्ता जानकारी भारत के पास थी.

पढ़ें:विदेश मंत्रालय ने दी एयर स्ट्राइक की संक्षिप्त जानकारी

सर्वदलीय बैठक
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सरकार की ओर से ऑपरेशन की जानकारी सभी विपक्षी पार्टियों को दी जाएगी.

पढ़ें:भारतीय वायु सेना हाई अलर्ट पर, CCS की बैठक

पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक की. बैठक से बाहर आते वक्त गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया की तरफ थम्स अप किया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मीडिया से कहा कि कुछ देर में पूरी जानकारी दी जाएगी.

undefined

21 मिनट का ऑपरेशन
सूत्रों की मानें तो वायुसेना ने कुल 21 मिनट तक इस ऑपरेशन को चलाया. आपको बता दें कि 1971 के बाद ये पहली बार है जब वायुसेना का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें:21 मिनट में पूरा ऑपरेशन, जानें अंदर की कहानी

पाकिस्तान में अहम बैठक
वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय ने अहम बैठक मिलाई है. इस बैठक में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई पर मंथन पर हो सकता है.

अलर्ट हैं भारतीय सेना और डिफेंस सिस्टम
पीओके में कार्रवाई के बाद अलर्ट पर वायुसेना, एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर किया गया.

पढ़ें:सर्जिकल स्ट्राइक-2 का हीरो रहा मिराज, ये है खासियत

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF तैनात
इस स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो BSF को भारत पाकिस्तान की सीमा पर अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ तैनात हैं.

undefined

हवाइअड्डों पर चौकसी
एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लुटियंस इलाके में अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी है.

आम नागरिकों-बच्चों के लिए सेना मुस्तैद
वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद से ही बॉर्डर के पास के इलाकों में अलर्ट जारी है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी अलर्ट है, यहां बाजारों को बंद कर दिया गया है. किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है. यहां तक कि जो बच्चे स्कूल गए हुए थे, वहां पर भी सेना को तैनात किया गया है. बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सेना मुस्तैद है.

पढ़ें:IAF एयर स्ट्राइक : NSA अजीत डोभाल की निगरानी में चला ऑपरेशन

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक टारगेट को निशाना बनाया गया है. इसकी ग्राउंड लोकेशन के खुफिया सूत्रों से मिली थी. जानकारी है कि कच्छ सीमा पर सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तान के एक ड्रोन को नष्ट किया गया है.

undefined

मसूद अजहर कैंप से भागा
इस हमले की आशंका जैश के आकाओं को पहले से ही थी, इसलिए उसके कई प्रमुख आतंकी आका सुरक्ष‍ित ठिकानों पर चले गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का भाई भी शायद पंजाब के अपने ठिकाने से कहीं और चला गया है. सूत्रों के अनुसार मौलाना मसूद अजहर भी खुद बहावलपुर के जैश कैम्प से कहीं और चला गया है.

47 साल बाद वायुसेना का एक्शन
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे कार्रवाई शुरू की. 1971 के बाद ये पहली बार है जब वायुसेना का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें:IAF का बदला, आतंकी ठिकानों पर गिराये 1000 किलो बम

12 मिराज विमानों पर सवार 'काल'
वायुसेना ने LOC पार स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर लगभग 1000 किलोग्राम बम गिराए. इससे सभी आतंकी ठिकानों के तबाह होने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए 12 मिराज विमानों का इस्तेमाल किया.

undefined

आतंकी ठिकाने और ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त
इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है. यहां तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा-3 ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है.

नेताओं की प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को सलाम किया है.

  • 🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.

  • As reports of air strikes across the LoC by IAF planes gather steam looks like our defences are in the air including this airborne early warning aircraft. Appears to be patrolling the international border. pic.twitter.com/AFc6mdGV4h

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के पत्रकार की वीडियो, पुष्टि नहीं
दूसरी तरफ, पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान सेना भारतीय लड़ाकू विमानों पर गोले दाग रहे हैं और विमान वहां से लौटते नजर आ रहा है. हालांकि, इस वीडियो को पुष्टि नहीं हुई है.

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है. आज भारतीय वायुसेना ने बालकोट इलाके में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में तनावपूर्व माहौल है. हालांकि हालात स्थिर बताए जा रहे हैं.

भारत की ओर से की गई ये कार्रवाई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक मानी जा रही है. इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और गोलाबारी कर रहा है. भारतीय सेना और वायुसेना डटकर जवाब दे रही है. श्रीनगर से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

  • बालकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के उत्तरी कश्मीर में तनावपूर्ण हालात. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.#IndianAirForce #Balakot #Surgicalstrike2 pic.twitter.com/w1SnTCdnq9

    — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मारे गए हैं कई आतंकी, पुष्टि नहीं
बालाकोट में जिस आतंकी कैंप पर हमला किया गया है, वहां पर ना सिर्फ मौलाना मसूद अजहर का भतीजा युसुफ अजहर बल्कि उसका भाई भी मौजूद था. सूत्रों के मुताबिक 200-300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इस आतंकी कैम्प में सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग दी जाती थी.

यहां सड़कों पर कई देशों के झंडे भी मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त भारत ने आतंकी कैम्प पर हमला किया उस वक्त मौलाना अमर और आतंकी मसूद अजहर का भाई मौलाना तल्हा सैफ कैम्प में मौजूद था.

गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान को बॉर्डर पर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. जम्मू के सांबा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर का एक जवान मारा गया है.

पांच देशों को दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के द्वारा वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर विदेशी राजदूतों को भी पूरी जानकारी दी जा रही है. विदेश सचिव इस समय अमेरिका, यूके, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ASEAN, चीन और टर्की को जानकारी दी गई है.

NSA डोवाल और सेना प्रमुख की बैठक
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस समय सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ अहम बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बॉर्डर के हालात पर नजर रखने पर चर्चा हुई.

गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान को बॉर्डर पर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. जम्मू के सांबा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर का एक जवान मारा गया है.

पांच देशों को दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के द्वारा वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर विदेशी राजदूतों को भी पूरी जानकारी दी जा रही है. विदेश सचिव इस समय अमेरिका, यूके, रूस, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ASEAN, चीन और टर्की को जानकारी दी गई है.

NSA डोवाल और सेना प्रमुख की बैठक
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस समय सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ अहम बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बॉर्डर के हालात पर नजर रखने पर चर्चा हुई.

कार्रवाई पर पहला आधिकारिक बयान
विदेश मंत्रालय ने हमले के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें विजय गोखले ने कहा पाकिस्तान हमेशा आतंकी संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है. पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ आज-तक कोई कार्रवाई की.

undefined

भारत के पास पुख्ता जानकारी
गोखले ने कहा कि यह एक असैन्य कार्रवाई थी. इसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है. गोखले ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी साजिश रची जा रही थी इस बात की पुख्ता जानकारी भारत के पास थी.

भारत के पास पुख्ता जानकारी
गोखले ने कहा कि यह एक असैन्य कार्रवाई थी. इसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है. गोखले ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी साजिश रची जा रही थी इस बात की पुख्ता जानकारी भारत के पास थी.

पढ़ें:विदेश मंत्रालय ने दी एयर स्ट्राइक की संक्षिप्त जानकारी

सर्वदलीय बैठक
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सरकार की ओर से ऑपरेशन की जानकारी सभी विपक्षी पार्टियों को दी जाएगी.

पढ़ें:भारतीय वायु सेना हाई अलर्ट पर, CCS की बैठक

पीओके में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक की. बैठक से बाहर आते वक्त गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया की तरफ थम्स अप किया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मीडिया से कहा कि कुछ देर में पूरी जानकारी दी जाएगी.

undefined

21 मिनट का ऑपरेशन
सूत्रों की मानें तो वायुसेना ने कुल 21 मिनट तक इस ऑपरेशन को चलाया. आपको बता दें कि 1971 के बाद ये पहली बार है जब वायुसेना का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें:21 मिनट में पूरा ऑपरेशन, जानें अंदर की कहानी

पाकिस्तान में अहम बैठक
वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय ने अहम बैठक मिलाई है. इस बैठक में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई पर मंथन पर हो सकता है.

अलर्ट हैं भारतीय सेना और डिफेंस सिस्टम
पीओके में कार्रवाई के बाद अलर्ट पर वायुसेना, एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर किया गया.

पढ़ें:सर्जिकल स्ट्राइक-2 का हीरो रहा मिराज, ये है खासियत

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF तैनात
इस स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो BSF को भारत पाकिस्तान की सीमा पर अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ तैनात हैं.

undefined

हवाइअड्डों पर चौकसी
एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लुटियंस इलाके में अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी है.

आम नागरिकों-बच्चों के लिए सेना मुस्तैद
वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद से ही बॉर्डर के पास के इलाकों में अलर्ट जारी है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी अलर्ट है, यहां बाजारों को बंद कर दिया गया है. किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है. यहां तक कि जो बच्चे स्कूल गए हुए थे, वहां पर भी सेना को तैनात किया गया है. बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सेना मुस्तैद है.

पढ़ें:IAF एयर स्ट्राइक : NSA अजीत डोभाल की निगरानी में चला ऑपरेशन

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक टारगेट को निशाना बनाया गया है. इसकी ग्राउंड लोकेशन के खुफिया सूत्रों से मिली थी. जानकारी है कि कच्छ सीमा पर सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तान के एक ड्रोन को नष्ट किया गया है.

undefined

मसूद अजहर कैंप से भागा
इस हमले की आशंका जैश के आकाओं को पहले से ही थी, इसलिए उसके कई प्रमुख आतंकी आका सुरक्ष‍ित ठिकानों पर चले गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का भाई भी शायद पंजाब के अपने ठिकाने से कहीं और चला गया है. सूत्रों के अनुसार मौलाना मसूद अजहर भी खुद बहावलपुर के जैश कैम्प से कहीं और चला गया है.

47 साल बाद वायुसेना का एक्शन
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे कार्रवाई शुरू की. 1971 के बाद ये पहली बार है जब वायुसेना का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें:IAF का बदला, आतंकी ठिकानों पर गिराये 1000 किलो बम

12 मिराज विमानों पर सवार 'काल'
वायुसेना ने LOC पार स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर लगभग 1000 किलोग्राम बम गिराए. इससे सभी आतंकी ठिकानों के तबाह होने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए 12 मिराज विमानों का इस्तेमाल किया.

undefined

आतंकी ठिकाने और ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त
इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है. यहां तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा-3 ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है.

नेताओं की प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को सलाम किया है.

  • 🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.

  • As reports of air strikes across the LoC by IAF planes gather steam looks like our defences are in the air including this airborne early warning aircraft. Appears to be patrolling the international border. pic.twitter.com/AFc6mdGV4h

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के पत्रकार की वीडियो, पुष्टि नहीं
दूसरी तरफ, पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान सेना भारतीय लड़ाकू विमानों पर गोले दाग रहे हैं और विमान वहां से लौटते नजर आ रहा है. हालांकि, इस वीडियो को पुष्टि नहीं हुई है.

Intro:Body:

indian air strikes on terrorists at bagalkot of pakistan


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.