ETV Bharat / bharat

गुरु नानकदेव प्रकाश पर्व : 90 राजनयिक पहुंचे स्वर्ण मंदिर - Guru Nanak Dev ji's 550th birth anniversary

करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत 23 अक्टूबर को एग्रीमेंट पर साइन करेगा. भारत के विरोध के बावजूद कॉरिडोर के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान तीर्थयात्रियों से शुल्क लेगा. बता दें कि नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर अलग-अलग देशों के 90 राजनयिक अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

करतारपुर कॉरिडोर
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली : गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर अलग-अलग देशों के 90 राजनयिक अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. बता दें कि इस समारोह में सरकार की तरफ से पूर्व राजनयिक और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी हिस्सा लिया.

अमृतसर से वे सभी श्री हरमिंदर साहिब जाएंगे. कुछ समय वहां बिताने के बाद अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों बड़े पैमाने पर गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.

पढ़ें : करतारपुर गलियारा : PAK के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत तैयार

बता दें कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर की फीस वसूल करेगा. भारत सरकार के अनुरोध के बावजूद पाकिस्तान सरकार इस फीस को हटाने के लिए तैयार नहीं है. बतादें कि इसके बावजूद भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है कि वह 23 अक्टूबर को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं, ताकि 12 नवम्बर से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का संचालन शुरू किया जा सके.

नई दिल्ली : गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर अलग-अलग देशों के 90 राजनयिक अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. बता दें कि इस समारोह में सरकार की तरफ से पूर्व राजनयिक और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी हिस्सा लिया.

अमृतसर से वे सभी श्री हरमिंदर साहिब जाएंगे. कुछ समय वहां बिताने के बाद अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों बड़े पैमाने पर गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.

पढ़ें : करतारपुर गलियारा : PAK के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत तैयार

बता दें कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर की फीस वसूल करेगा. भारत सरकार के अनुरोध के बावजूद पाकिस्तान सरकार इस फीस को हटाने के लिए तैयार नहीं है. बतादें कि इसके बावजूद भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है कि वह 23 अक्टूबर को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं, ताकि 12 नवम्बर से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का संचालन शुरू किया जा सके.

Intro:New Delhi: With clock ticking for the opening of the Kartarpur corridor, government of India has taken 90 foreign envoys to Amritsar on the occasion of Guru Nanak Dev ji's 550th birth anniversary. Body:These foreign heads of mission were accompanied by former diplomat and Minister of Civil Aviation Hardeep Singh Puri.

From Amritsar, they will visit the Sri Harminder Sahib. And after spending the entire afternoon there, these foreign heads of mission will return to Amritsar and board flight for Delhi. Conclusion:Pakistan's name has not been included in the list of 90 foreign delegates visiting Sri Harminder Sahib. Both India and Pakistan will be celebrating 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev ji in a big way.

Despite India expressing it's discontent regarding the $20 service fee to be collected by Pakistan authorities from pilgrims visiting the holy shrine, both countries will sign the Kartarpur Corridor agreement on Oct 23.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.