ETV Bharat / bharat

भारत ने बढ़ाया परमाणु जखीरा, लेकिन चीन व पाक से पीछे

सिपरी द्वारा जारी एक रिपोर्ट से पता चला कि भारत ने अपने शस्त्रागार में पिछले वर्ष 10 और परमाणु हथियारों शामिल किया है. इन हथियारों के शामिल के होने के बाद निश्चित रूप से भारत की परमाणु शक्ति में इजाफा हुआ है, लेकिन जब परमाणु हथियारों की संख्या की बात आती है भारत अपने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान से पीछे हो जाता है.

agni missile
अग्नि मिसाइल
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने पिछले साल 10 हथियार जोड़कर अपने परमाणु शस्त्रागार को संवर्धित किया, लेकिन भारत के पास चीन और पाकिस्तान की तुलना में कम हथियार हैं. स्वीडन के एक प्रमुख थिंक टैंक द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' (सिपरी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत और चीन दोनों ने 2019 में अपने परमाणु जखीरे में वृद्धि की. चीन के शस्त्रागार मे जहां कुल 320 हथियार हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 160 जबकि भारत के पास 150 हथियार हैं.

रिपोर्ट में आगाह किया गया कि 'चीन अपने परमाणु शस्त्रागार के महत्त्वपूर्ण आधुनिकीकरण के मध्य में है. वह पहली बार तथाकथित परमाणु त्रय विकसित करने की कोशिश कर रहा है जो भूमि एवं समुद्र आधारित मिसाइल और परमाणु मिसाइल ले जाने में सक्षम है.'

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'भारत और पाकिस्तान अपने परमाणु बलों का आकार एवं विविधिता धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं, जबकि उत्तर कोरिया ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के केंद्रीय भाग के रूप में सैन्य परमाणु कार्यक्रम को प्राथमिकता देना जारी रखा है.'

सिपरी ने अपनी 2019 की रिपोर्ट में कहा था कि चीन के परमाणु जखीरे में 290 हथियार हैं, जबकि भारत के पास 130 से 140 के करीब हथियार. पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार में 150 से 160 हथियार थे जो इस साल के आकलन में भी उतने ही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक तैनात 1,750 परमाणु हथियारों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जिसके पास कुल परमाणु हथियार 5,800 हैं, जबकि 1,570 तैनात और कुल 6,375 परमाणु हथियारों के साथ रूस दूसरे नंबर पर है. ब्रिटेन के पास कुल 215 हथियार हैं.

पढ़ें : भारत को एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति वर्ष 2021 के अंत में शुरू होगी : रूसी अधिकारी

रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 की शुरुआत में 'नौ परमाणु संपन्न देशों- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजराइल और उत्तर कोरिया- के पास कुल मिलाकर 13,400 परमाणु हथियार थे. यह 2019 की शुरुआत में इन देशों के पास 13,865 परमाणु हथियार होने के सिपरी के अनुमान से कम है.'

शस्त्रीकरण, नि:शस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा का आकलन करने वाली सिपरी की वार्षिकी में कहा गया कि परमाणु हथियारों की संख्या में कुल गिरावट के बावजूद परमाण शक्तियां अपने शस्त्रागारों का आधुनिकीकरण कर रही हैं.

उसने इसके साथ ही आगाह किया कि तनाव बढ़ रहा है और हथियार नियंत्रण की संभावना 'धूमिल पड़ रही है.'

नई दिल्ली : भारत ने पिछले साल 10 हथियार जोड़कर अपने परमाणु शस्त्रागार को संवर्धित किया, लेकिन भारत के पास चीन और पाकिस्तान की तुलना में कम हथियार हैं. स्वीडन के एक प्रमुख थिंक टैंक द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' (सिपरी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत और चीन दोनों ने 2019 में अपने परमाणु जखीरे में वृद्धि की. चीन के शस्त्रागार मे जहां कुल 320 हथियार हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 160 जबकि भारत के पास 150 हथियार हैं.

रिपोर्ट में आगाह किया गया कि 'चीन अपने परमाणु शस्त्रागार के महत्त्वपूर्ण आधुनिकीकरण के मध्य में है. वह पहली बार तथाकथित परमाणु त्रय विकसित करने की कोशिश कर रहा है जो भूमि एवं समुद्र आधारित मिसाइल और परमाणु मिसाइल ले जाने में सक्षम है.'

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'भारत और पाकिस्तान अपने परमाणु बलों का आकार एवं विविधिता धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं, जबकि उत्तर कोरिया ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के केंद्रीय भाग के रूप में सैन्य परमाणु कार्यक्रम को प्राथमिकता देना जारी रखा है.'

सिपरी ने अपनी 2019 की रिपोर्ट में कहा था कि चीन के परमाणु जखीरे में 290 हथियार हैं, जबकि भारत के पास 130 से 140 के करीब हथियार. पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार में 150 से 160 हथियार थे जो इस साल के आकलन में भी उतने ही हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक तैनात 1,750 परमाणु हथियारों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जिसके पास कुल परमाणु हथियार 5,800 हैं, जबकि 1,570 तैनात और कुल 6,375 परमाणु हथियारों के साथ रूस दूसरे नंबर पर है. ब्रिटेन के पास कुल 215 हथियार हैं.

पढ़ें : भारत को एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति वर्ष 2021 के अंत में शुरू होगी : रूसी अधिकारी

रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 की शुरुआत में 'नौ परमाणु संपन्न देशों- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजराइल और उत्तर कोरिया- के पास कुल मिलाकर 13,400 परमाणु हथियार थे. यह 2019 की शुरुआत में इन देशों के पास 13,865 परमाणु हथियार होने के सिपरी के अनुमान से कम है.'

शस्त्रीकरण, नि:शस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा का आकलन करने वाली सिपरी की वार्षिकी में कहा गया कि परमाणु हथियारों की संख्या में कुल गिरावट के बावजूद परमाण शक्तियां अपने शस्त्रागारों का आधुनिकीकरण कर रही हैं.

उसने इसके साथ ही आगाह किया कि तनाव बढ़ रहा है और हथियार नियंत्रण की संभावना 'धूमिल पड़ रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.