ETV Bharat / bharat

IAF, नेवी और थल सेना की साझा प्रेस वार्ता में पाक बेनकाब !

भारतीय सेना ने आज पाकिस्तान की मिसाइल के अवशेष दिखा कर उसके झूठ का पर्दफाश किया. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाक ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सीमा में खुली जगह पर हमला करने का दावा किया था.

author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:14 PM IST

भारतीय सैन्य अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्व स्थिति बरकरार है. जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों से संघर्षविराम उल्लंघन की सूचना मिली है. इसी बीच भारत की तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की ताजा जानकारी दी. उन्होंने पाक के F-16 विमान को मार गिराने का प्रमाण भी मीडिया को दिखाया.

media briefing of army navy iaf etv bharat
सबूत दिखाते सेना के अधिकारी

मीडिया के सवालों के जवाब

undefined
  • पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत का हमला खाली स्थान पर हुआ. इसके जवाब में वायुसेना ने कहा कि हमले के बाद घटनास्थल फोटो रेंज से बाहर था. इसके बाद भी हमारे पास कार्रवाई के पर्याप्त प्रमाण हैं.
  • एफ-16 के प्रयोग से पाक के इनकार पर वायुसेना ने कहा कि पूर्वी राजौरी में मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं. इससे स्पष्ट है कि पाक ने एफ-16 का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर जैसे प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं. हमने एफ-16 को मार गिराया है.
    जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

नौसेना के प्रतिनिधि रियर एडमिरल डीएस गुजराल का बयान

सैन्य अधिकारियों की प्रेस वार्ता
  • भारतीय नौसेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
  • अंडर वाटर, ग्राउंड और समुद्री इलाकों की सुरक्षा के लिए हम मुस्तैद हैं.
    • भारतीय वायुसेना ने भारत में (पूर्वी राजौरी) गिरे पाकिस्तानी मिसाइल के प्रमाण दिखाए. उन्होंने बताया कि जहां ये हिस्से गिरे यह जम्मू-कश्मीर और भारतीय सीमा में गिरे थे. pic.twitter.com/eSoJng8Fm7

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थल सेना के प्रतिनिधि मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल का बयान

  • थल सेना ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ है.
  • तनाव बढ़ने के सवाल पर सेना ने कहा कि सेना उकसाने पर जवाब देने के लिए तैयार है.
  • उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के आतंकी हमले के बाद करीब 35 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है.
  • सेना पाकिस्तान की फायरिंग का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
  • पाकिस्तान ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया.
  • भारत अत्यधित सतर्कता बरत रहा है. LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सभी पक्ष हाई अलर्ट पर हैं.
  • भारतीय सेना शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
    • भारतीय सेना ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया अहम बयान. किसी भी कार्रवाई के लिए सेनाएं तैयार. पाक की कार्रवाई के सबूत भी दिखाए. pic.twitter.com/67hF7lzwqI

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

वायुसेना के प्रतिनिधि एयर वाइस मार्शल RGK कपूर का बयान

  • 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी संख्या में पाक के विमानों को ट्रैक किया.
  • उन्होंने वायुसीमा का उल्लंघन किया. वे हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे.
  • हालांकि, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मिग-21 ने तत्काल जवाब दिया.
  • मिग-21 के पायलट पाक अधिकृत कश्मीर में गिरे. इसके बाद पाक ने उन्हें हिरासत में लिया.
  • पाक के दो विमानों को मार गिराने की बात गलत.
  • बाद में पाक ने अपना बदला. कहा- सिर्फ एक पायलट हिरासत में.
  • पाक ने खुली जगह नहीं, सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया.
  • हालांकि, पाक की कार्रवाई में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.
  • पाक ने दावा किया कि एफ-16 लड़ाकू विमान का प्रयोग नहीं हुआ.
  • इस दावे के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं.
  • भारत ने उनके विमान को मार गिराया.
  • विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी से भारतीय वायुसेना खुश है.
  • सुखोई, मिराज और मिग-21 ने पाक को रोका
    • पाकिस्तान के F-16 विमान से भारत में गिराए मिसाइल. भारतीय सेना ने बरामद किए टुकड़े. ये टुकड़े AARAM मिसाइल के हैं. pic.twitter.com/63CdO3ieIA

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

बता दें कि भारतीय सुरक्षाबल का एक अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे में है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक से बिना शर्त सुरक्षित और तत्काल रिहाई करने को कहा है. इसके बाद पाक के प्रधानमंत्री ने पाक संसद के साझा सत्रमें पायलट अभिनंदन को शुक्रवार कोरिहाकरने की बात कही है.

इससे पहले पाक के प्रधानमंत्री ने भारत से फोन पर बात करने की कोशिश करने की बात कही थी. पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने भी रिहाई पर विचार की बात कही थी.

पाकिस्तान ने मिग-21 के पायलट को पकड़ने का दावा किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस दावे की पड़ताल करने की बात कही है.

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. भारतीय विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक पाक ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक के उल्लंघन करने पर भारत ने जवाब दिया. इसी दौरान पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया. इस जवाबी कार्रवाई के दौरान मिग-21 के एक पायलट लापता हैं.

undefined

इससे पहले गत 26 फरवरी को भारत ने पाक के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी.

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक वायुसेना की इस अ-सैन्य (non-military) कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों समेत ट्रेनर को मार गिराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक भारत की कार्रवाई में जैश सरगना मसूद अजहर के भाई और साला के भी मारे जाने की सूचना है.

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्व स्थिति बरकरार है. जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों से संघर्षविराम उल्लंघन की सूचना मिली है. इसी बीच भारत की तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की ताजा जानकारी दी. उन्होंने पाक के F-16 विमान को मार गिराने का प्रमाण भी मीडिया को दिखाया.

media briefing of army navy iaf etv bharat
सबूत दिखाते सेना के अधिकारी

मीडिया के सवालों के जवाब

undefined
  • पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत का हमला खाली स्थान पर हुआ. इसके जवाब में वायुसेना ने कहा कि हमले के बाद घटनास्थल फोटो रेंज से बाहर था. इसके बाद भी हमारे पास कार्रवाई के पर्याप्त प्रमाण हैं.
  • एफ-16 के प्रयोग से पाक के इनकार पर वायुसेना ने कहा कि पूर्वी राजौरी में मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं. इससे स्पष्ट है कि पाक ने एफ-16 का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर जैसे प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं. हमने एफ-16 को मार गिराया है.
    जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

नौसेना के प्रतिनिधि रियर एडमिरल डीएस गुजराल का बयान

सैन्य अधिकारियों की प्रेस वार्ता
  • भारतीय नौसेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
  • अंडर वाटर, ग्राउंड और समुद्री इलाकों की सुरक्षा के लिए हम मुस्तैद हैं.
    • भारतीय वायुसेना ने भारत में (पूर्वी राजौरी) गिरे पाकिस्तानी मिसाइल के प्रमाण दिखाए. उन्होंने बताया कि जहां ये हिस्से गिरे यह जम्मू-कश्मीर और भारतीय सीमा में गिरे थे. pic.twitter.com/eSoJng8Fm7

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थल सेना के प्रतिनिधि मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल का बयान

  • थल सेना ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंक के खिलाफ है.
  • तनाव बढ़ने के सवाल पर सेना ने कहा कि सेना उकसाने पर जवाब देने के लिए तैयार है.
  • उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के आतंकी हमले के बाद करीब 35 बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है.
  • सेना पाकिस्तान की फायरिंग का लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
  • पाकिस्तान ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया.
  • भारत अत्यधित सतर्कता बरत रहा है. LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सभी पक्ष हाई अलर्ट पर हैं.
  • भारतीय सेना शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
    • भारतीय सेना ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया अहम बयान. किसी भी कार्रवाई के लिए सेनाएं तैयार. पाक की कार्रवाई के सबूत भी दिखाए. pic.twitter.com/67hF7lzwqI

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

वायुसेना के प्रतिनिधि एयर वाइस मार्शल RGK कपूर का बयान

  • 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी संख्या में पाक के विमानों को ट्रैक किया.
  • उन्होंने वायुसीमा का उल्लंघन किया. वे हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे.
  • हालांकि, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मिग-21 ने तत्काल जवाब दिया.
  • मिग-21 के पायलट पाक अधिकृत कश्मीर में गिरे. इसके बाद पाक ने उन्हें हिरासत में लिया.
  • पाक के दो विमानों को मार गिराने की बात गलत.
  • बाद में पाक ने अपना बदला. कहा- सिर्फ एक पायलट हिरासत में.
  • पाक ने खुली जगह नहीं, सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया.
  • हालांकि, पाक की कार्रवाई में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.
  • पाक ने दावा किया कि एफ-16 लड़ाकू विमान का प्रयोग नहीं हुआ.
  • इस दावे के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं.
  • भारत ने उनके विमान को मार गिराया.
  • विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी से भारतीय वायुसेना खुश है.
  • सुखोई, मिराज और मिग-21 ने पाक को रोका
    • पाकिस्तान के F-16 विमान से भारत में गिराए मिसाइल. भारतीय सेना ने बरामद किए टुकड़े. ये टुकड़े AARAM मिसाइल के हैं. pic.twitter.com/63CdO3ieIA

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

बता दें कि भारतीय सुरक्षाबल का एक अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे में है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक से बिना शर्त सुरक्षित और तत्काल रिहाई करने को कहा है. इसके बाद पाक के प्रधानमंत्री ने पाक संसद के साझा सत्रमें पायलट अभिनंदन को शुक्रवार कोरिहाकरने की बात कही है.

इससे पहले पाक के प्रधानमंत्री ने भारत से फोन पर बात करने की कोशिश करने की बात कही थी. पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने भी रिहाई पर विचार की बात कही थी.

पाकिस्तान ने मिग-21 के पायलट को पकड़ने का दावा किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस दावे की पड़ताल करने की बात कही है.

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. भारतीय विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक पाक ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक के उल्लंघन करने पर भारत ने जवाब दिया. इसी दौरान पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया. इस जवाबी कार्रवाई के दौरान मिग-21 के एक पायलट लापता हैं.

undefined

इससे पहले गत 26 फरवरी को भारत ने पाक के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी.

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक वायुसेना की इस अ-सैन्य (non-military) कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों समेत ट्रेनर को मार गिराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक भारत की कार्रवाई में जैश सरगना मसूद अजहर के भाई और साला के भी मारे जाने की सूचना है.

Intro:India exposes Pak's lie by showing missile wreakage as evidence


New Delhi:  India on Thursday busted Pakistan's lie by showing missile wreakage as the evidence to prove that Indian Air force fighters have shot down their F 16 fighter in Jammu and Kashmir. 


At a joint briefing by Armed forces officers showed a piece of a missile that is used on F-16 fighter jets of the Pakistan Air Force (PAF).


 The display of the evidence is clear proof that Pakistan has deployed the fighter jets for its incursion into India and also that it fire that particular missile at fighter jets of the Indian Air Force (IAF).


''There have been many factually incorrect statements that have been made by Pakistan." said Indian officers.



"There is enough evidence to show that F-16s were used in this mission and Pakistan is trying to hide this fact. Also parts of AMRAAM Air to Air Missile which is carried only on the F-16s in PAF were recovered East of Rajauri within the Indian territory. Therefore, the fact remains that one F-16 of PAF was shot down by an IAF MG-21 Bison aircraft." Officers added.




Body:Kindly use this.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.