नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना परीक्षण के लिए डायग्नोस्टिक किट और अन्य चिकित्सा उपकरणों की कमी के मद्देनजर, भारत ने चीन को समान आपूर्ति करने के लिए कहा है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतन गंगाखेड़कर ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने भी अन्य देशों की भांति चीन से डायग्नोस्टिक किट की आपूर्ति करने के लिए कहा है.
आपकों बता दें कि भारत डायग्नोस्टिक किट की कमी का सामना कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारतीय दवा उद्योग के नेताओं से युद्ध स्तर पर कोरोना के परीक्षण के लिए आवश्यक आरएनए डायग्नोस्टिक किट के निर्माण पर काम करने के लिए कहा था.
कोरोना संकट के बीच सरकार ने 30 हजार वेंटिलेटर खरीदने को कहा : स्वास्थ्य मंत्रालय
गौरतलब है कि फ्रांस, स्पेन, इटली, बेल्जियम, ईरान, इराक, फिलीपींस जैसे देशों ने चीन से वेंटिलेटर, रेस्पिरेटर, टेस्ट किट, मास्क और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों की आपूर्ति करने को कहा है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने ऐसे निदान किटों की कमी और उपलब्धता के मुद्दे को देखने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है.