ETV Bharat / bharat

छात्रा आत्महत्या : IIT मद्रास ने जांच में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जतायी - छात्रा की आत्महत्या मद्रास

आईआईटी मद्रास के छात्रों के संगठन और राजनीतिक दलों ने फातिमा की खुदकुशी की जांच कराने मांग की है. इसी बीच सस्थान ने कहा कि वह केंद्रीय अपराध शाखा को सौंपी गई जांच में पूर्ण सहयोग कर रहा है. जानें विस्तार से...

आईआईटी मद्रास
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:49 PM IST

चेन्नई : आईआईटी मद्रास की छात्रा के आत्महत्या मामले में द्रमुक समेत अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए विरोध प्रदर्शन के बीच, संस्थान ने कहा कि वह केंद्रीय अपराध शाखा को सौंपी गई जांच में पूर्ण सहयोग कर रहा है.

निष्पक्ष जांच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए, आईआईटी मद्रास ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग एवं उसके खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों की निंदा की. साथ ही उसने इस मामले में मीडिया ट्रायल की भी भर्त्सना की.

प्रथम वर्ष की छात्रा फातिमा लतीफ ने नौ नवंबर को छात्रावास में आत्महत्या कर ली थी.

केरल की इस छात्रा के परिवार द्वारा आईआईटी-मद्रास के संकाय सदस्य पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने के बाद राजनीतिक दलों ने मामले में विस्तृत जांच की मांग की.

आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंपे जाने के एक दिन बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच के संबंध में परिसर का दौरा किया.

फातिमा लतीफ के लिए न्याय की मांग के साथ द्रमुक की युवा शाखा, कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और भाकपा की विद्यार्थी शाखा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने संस्थान के सामने विरोध प्रदर्शन किए.

द्रमुक कार्यकर्ता फातिमा की तस्वीरों और आईआईटी का घेराव, फातिमा लतीफ के लिए न्याय जैसे नारे लिखे हुए पोस्टर हाथ में उठाए हुए थे.

वहीं महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य ने पोस्टर लहराए जिनमें आरोप था, 'यह आत्महत्या नहीं, यह संस्थागत हत्या है.'

तमिलनाडु और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने अपने लिए न्याय मांगा.

वहीं आईआईटी मद्रास ने यहां एक बयान में कहा कि विद्यार्थी, संकाय, स्टाफ और निवासी हमारी छात्रा फातिमा लतीफ की दुर्भाग्यपूर्ण एवं असमय मृत्यु और उसके बाद हुई घटनाओं से अत्यंत चिंतित हैं.

संस्थान ने कहा कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस को तत्काल सूचित किया गया और उन्हें पूर्ण सहयोग दिया गया.

उसने कहा, 'आईआईटी मद्रास कानून के अनुरूप काम करने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

आईआईटी मद्रास की छात्रा ने की आत्महत्या

हालांकि संस्थान ने यह भी कहा कि उसके, उसके संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के खिलाफ सोशल मीडिया ट्रोलिंग तथा पुलिस जांच की निष्कर्ष से पहले ही मीडिया द्वारा ट्रायल बहुत परेशान करने वाला है.

इसके अलावा आईटीआईटी मद्रास ने कहा कि इस घटना ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक की छवि धूमिल की.

चेन्नई : आईआईटी मद्रास की छात्रा के आत्महत्या मामले में द्रमुक समेत अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए विरोध प्रदर्शन के बीच, संस्थान ने कहा कि वह केंद्रीय अपराध शाखा को सौंपी गई जांच में पूर्ण सहयोग कर रहा है.

निष्पक्ष जांच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए, आईआईटी मद्रास ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग एवं उसके खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों की निंदा की. साथ ही उसने इस मामले में मीडिया ट्रायल की भी भर्त्सना की.

प्रथम वर्ष की छात्रा फातिमा लतीफ ने नौ नवंबर को छात्रावास में आत्महत्या कर ली थी.

केरल की इस छात्रा के परिवार द्वारा आईआईटी-मद्रास के संकाय सदस्य पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने के बाद राजनीतिक दलों ने मामले में विस्तृत जांच की मांग की.

आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंपे जाने के एक दिन बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच के संबंध में परिसर का दौरा किया.

फातिमा लतीफ के लिए न्याय की मांग के साथ द्रमुक की युवा शाखा, कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और भाकपा की विद्यार्थी शाखा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने संस्थान के सामने विरोध प्रदर्शन किए.

द्रमुक कार्यकर्ता फातिमा की तस्वीरों और आईआईटी का घेराव, फातिमा लतीफ के लिए न्याय जैसे नारे लिखे हुए पोस्टर हाथ में उठाए हुए थे.

वहीं महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य ने पोस्टर लहराए जिनमें आरोप था, 'यह आत्महत्या नहीं, यह संस्थागत हत्या है.'

तमिलनाडु और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने अपने लिए न्याय मांगा.

वहीं आईआईटी मद्रास ने यहां एक बयान में कहा कि विद्यार्थी, संकाय, स्टाफ और निवासी हमारी छात्रा फातिमा लतीफ की दुर्भाग्यपूर्ण एवं असमय मृत्यु और उसके बाद हुई घटनाओं से अत्यंत चिंतित हैं.

संस्थान ने कहा कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस को तत्काल सूचित किया गया और उन्हें पूर्ण सहयोग दिया गया.

उसने कहा, 'आईआईटी मद्रास कानून के अनुरूप काम करने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

आईआईटी मद्रास की छात्रा ने की आत्महत्या

हालांकि संस्थान ने यह भी कहा कि उसके, उसके संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के खिलाफ सोशल मीडिया ट्रोलिंग तथा पुलिस जांच की निष्कर्ष से पहले ही मीडिया द्वारा ट्रायल बहुत परेशान करने वाला है.

इसके अलावा आईटीआईटी मद्रास ने कहा कि इस घटना ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक की छवि धूमिल की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS7
TN-IIT-LD-STUDENT
Student suicide: DMK holds protest, father meets TN CM
(Eds: Updates with fresh inputs)
Chennai, Nov 15 (PTI) As political parties including the
DMK staged protests on Friday pressing their demand for "a
transparent" probe into the suicide of an IIT Madras student,
the institution said it is extending full cooperation to the
police investigation, transferred to the Central Crime Branch.
As opposition parties stepped up pressure, the student's
father, who has earlier alleged that a faculty was responsible
for his daughter's extreme action, met Tamil Nadu Chief
Minister K Palaniswami and the state police chief here and
demanded a fair probe and said they promised necessary action.
A day after the case related to the suicide of first
year Humanities student Fathima Latheef, who ended her life in
the hostel on November 9, was transferred to the Central Crime
Branch, police officials visited the campus in connection with
the investigation.
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan, meanwhile, said
the state DGP Loknath Behra had contacted his counterpart in
Tamil Nadu and also the Chennai city police commissioner.
DMK cadres held placards embossed with images of Fathima
and slogans like "besiege IIT protest; seeking justice for
Fathima Latheef."
Several others including women activists waved placards
that alleged, "it is not a suicide, it is institutional
murder" and demanded justice for the student.
A possee of police personnel was deployed in front of
the main entrance of the IIT Madras in view of the protests.
The IIT Madras, in a statement, here asserted it was
committed to fair play and said the social media trolling
against it, the faculty members and students and "trial by the
media, even before the conclusion of the police investigation,
is gravely demoralising..."
Also, it "tarnished the reputation," of one of the
finest institutes in the country, it said adding "...our
humble appeal to all concerned is not to initiate or spread
any rumours..." and let the inquiry be completed.
The students, faculty, staff, and residents were deeply
saddened and "extremely perturbed by the unfortunate and
untimely demise of our student, Fathima Lathief, and the
events that unfolded thereafter."
As soon as the incident came to its knowledge, police
was informed immediately and they were being extended full
cooperation, the prestigious institution said.
The statement said the institute continued to mourn the
loss of the "promising young student" and assured continuation
of all efforts to ensure the physical and mental well-being of
its students, faculty and staff.
Speaking to reporters after meeting Palaniswami and
DGP J K Tripathy, Fathima's father Abdul Latheef said the
family wanted a fair probe.
"Tamil Nadu CM Palaniswami has assured us that the
culprits would be arrested soon. I am satisfied with his
assurance. The probe started yesterday and let's see the
developments," father of Fathima, he said adding the DGP as
well has assured action.
Latheef claimed the police had behaved very badly with
his family and the Kollam Mayor when they were here to receive
his daughter's body.
Maintaining that his daughter was "number one in
studies," he alleged she faced harassment by the faculty
member and had once described him as a "bad person".
Latheef raised several questions and expressed suspicion
over a number of aspects related to his daugther's death.
He said his daugther was found weeping in the campus
canteen before her death on November 9 and she was comforted
by an unknown woman. Authorities should find out who she was.
Expressing suspicion that both the faculty and local
police had tried to hush up matters, Lathef wanted the police
to examine his daughter's mobile phone in the presence of his
family members as it could hold information related to her
death.
He claimed "no one from the IIT Madras spoke to him or
his family or visited the morgue following Fathima's death."
Vijayan, in a Facebook post, said the state police chief
has already contacted the Tamil Nadu DGP and the Chennai city
police commissioner. "They have informed us that the probe is
done by the Central crime branch under the Chennai city police
commissioner," he said.
The family had earlier met Vijayan seeking his
intervention. PTI VGN RRT
VS
VS
11151937
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.