ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मंत्री से वार्ता बेनतीजा - Attack on doctors in Hyderabad

हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के बाद से अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तीन दिनों से जारी है. राज्य सरकार हड़ताली डॉक्टरों को मनाने की कोशिश में लगी है. लेकिन डॉक्टर अपनी मांगों पर अडिग हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Hyderabad Gandhi Hospital
गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:50 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद से अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी रही. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है. हालांकि राज्य सरकार हड़ताली डॉक्टरों को मनाने की कोशिश में लगी है.

इसी क्रम में बुधवार को राज्य सरकार के मंत्री ई. राजेंद्र और हड़ताली जूनियर डॉक्टरों के बीच वार्ता हुई, लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला. मंत्री के साथ बैठक के बाद भी जूनियर डॉक्टर खुश नहीं दिखे. उन्होंने गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक को पत्र लिखा कर कहा है कि वे फिलहाल ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे.

गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी.

जूनियर डॉक्टर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए. कोविड-19 टेस्ट और कोरोना मरीजों का इलाज दूसरे अस्पताल में होना चाहिए. हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल एकमात्र अस्पताल है, जहां कोरोना मरीजों को इलाज हो रहा है, जिसके कारण जूनियर डॉक्टरों को आराम नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- हैदराबाद : कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हमला, विरोध में प्रदर्शन

इसके साथ ही डॉक्टरों की यह भी मांग है कि पीजी पूरा करने वाले जूनियर डॉक्टरों को सीनियर रेजिडेंट्स के रूप में प्रमोट किया जाए. डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर लगाए गए दंड का प्रचार किया जाए.

बता दें कि मंगलवार रात गांधी हॉस्पिटल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए दो डॉक्टरों पर कुर्सियां फेंक कर हमला किया था. इस घटना के बाद तुरंत बाद हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था और हड़ताल पर चले गए थे.

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद से अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी रही. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है. हालांकि राज्य सरकार हड़ताली डॉक्टरों को मनाने की कोशिश में लगी है.

इसी क्रम में बुधवार को राज्य सरकार के मंत्री ई. राजेंद्र और हड़ताली जूनियर डॉक्टरों के बीच वार्ता हुई, लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला. मंत्री के साथ बैठक के बाद भी जूनियर डॉक्टर खुश नहीं दिखे. उन्होंने गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक को पत्र लिखा कर कहा है कि वे फिलहाल ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे.

गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी.

जूनियर डॉक्टर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए. कोविड-19 टेस्ट और कोरोना मरीजों का इलाज दूसरे अस्पताल में होना चाहिए. हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल एकमात्र अस्पताल है, जहां कोरोना मरीजों को इलाज हो रहा है, जिसके कारण जूनियर डॉक्टरों को आराम नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- हैदराबाद : कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हमला, विरोध में प्रदर्शन

इसके साथ ही डॉक्टरों की यह भी मांग है कि पीजी पूरा करने वाले जूनियर डॉक्टरों को सीनियर रेजिडेंट्स के रूप में प्रमोट किया जाए. डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर लगाए गए दंड का प्रचार किया जाए.

बता दें कि मंगलवार रात गांधी हॉस्पिटल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए दो डॉक्टरों पर कुर्सियां फेंक कर हमला किया था. इस घटना के बाद तुरंत बाद हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था और हड़ताल पर चले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.