अजमेर : कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. एक ओर जहां प्रशासन लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है, वहीं मंगलवार देर रात अजमेर के सरवाड़ कस्बे में सैंकड़ों लोग धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर एकत्रित हो गए.
इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद सारवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को से बल प्रयोगकर वहां से खदेड़ दिया.
अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार सरवाड़ शरीफ में धार्मिक रस्म अदा करने के लिए सिर्फ पांच लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी, लेकिन दरगाह में सैंकड़ों की संख्या में लोग दीवार कूद कर घुस गए.
वहीं मुखबिर से इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को डंडे मारकर भगाया. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार करीब 30 से 35 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
साथ ही सरवाड़ में स्थित शरीफ के मोलवी सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- तबलीगी जमात के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी : स्वास्थ्य मंत्रालय