वॉशिंगटन : अमेरिकी अतंरिक्ष एजेंसी नासा के हबल टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष की तस्वीरें ली हैं. यह तस्वीरें सिग्नस सुपरनोवा के विस्फोट का हिस्सा है, जो पृथ्वी से करीब 2400 प्रकाशवर्ष की दूरी पर है. इस सुपरनोवा का नाम सिग्नस है. यह आकाश में पूर्णिमा के चांद से 36 गुना अधिक हिस्से को ढकता है.
इस सुपरनोवा का विस्फोट दस से बीस हजार साल पहले हुआ था, इसके बाद इसके टुकड़े केंद्र से 60 प्रकाशवर्ष तक फैल गए थे.
शॉकवेव सुपरनोवा अवशेष के बाहरी किनारे को चिह्नित कर रहा है और लगभग 354 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से फैल रहा है.
इजेक्टेड मैटेरियल और कम घनत्व वाले इंटरस्टेलर मटेरियल के बीच अंतःक्रिया से बनी छवि विशिष्ट घूंघट जैसी संरचना बनाती है.