नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को कहा कि आसान विदेश यात्रा के साथ उन्नत प्रौद्योगिकी से अंतरराष्ट्रीय संबंध रखने वाले अपराधों को नियंत्रित करने में नई चुनौती पेश आ रही है.
भल्ला ने यह बात इंटरपोल लायसन ऑफिसर्स (आईएलओ) के सातवें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही जिसका आयोजन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डिजिटल मंच पर किया है.
उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग इस उद्देश्य से और प्रासंगिक हो गया कि भारतीय नागरिकों की वैश्विक स्तर पर आवाजाही बहुत बढ़ गई है. गृह सचिव ने बताया कि भारत 2022 में नई दिल्ली में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करेगा, जो भारत की आजादी के 75वें वर्ष के समारोह के साथ होगा.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़
सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि पहली बार आईएलओ का सम्मेलन डिजिटल माध्यम से हो रहा है. शुक्ला ने प्रौद्योगिकी और वित्तीय प्रणाली में हो रहे बदलावों पर कहा कि इससे पुलिस का काम और जटिल हो गया है. उन्होंने बदलते समय के लिए पुलिस के प्रशिक्षण पर जोर दिया, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ आसानी से कार्य कर पाएं.
इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि, इंटरपोल लायसन ऑफिसर्स का पहला सम्मेलन 2003 में आयोजित किया गया था.