ETV Bharat / bharat

अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज्जमां खान की बैठक - Home Minister Amit Shah

आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह और बागंलादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खा ने बैठक की. पढ़ें पूरी खबर....

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: भारत के गृह मंत्री अमित शाह और बागंलादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान के बीच बैठक हुई. इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के रवैये पर जोर देंगे.

etvbharat
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान

गृह मंत्री असदुज्जमां खान के नेतृत्व में 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह और उनके गृह मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने देश के हित को लेकर चर्चा की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान की बैठक जारी
anietvbharat
ट्वीट सौ. एनआई

पढ़ें: भारत, बांग्लादेश मैत्री और बंधन एक्सप्रेस को फेरा बढ़ाने पर काम कर रहे हैं: पीयूष गोयल

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री बांग्लादेश के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं, जहां दोनों देशों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद शाह की किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली वार्ता है.

etvbharat
भारत और बागंलादेश के गृह मंत्रियों की बैठक जारी

बैठक में विदेश मंत्रालय, आईबी, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी करने की भी संभावना है.

नई दिल्ली: भारत के गृह मंत्री अमित शाह और बागंलादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान के बीच बैठक हुई. इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के रवैये पर जोर देंगे.

etvbharat
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान

गृह मंत्री असदुज्जमां खान के नेतृत्व में 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह और उनके गृह मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने देश के हित को लेकर चर्चा की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान की बैठक जारी
anietvbharat
ट्वीट सौ. एनआई

पढ़ें: भारत, बांग्लादेश मैत्री और बंधन एक्सप्रेस को फेरा बढ़ाने पर काम कर रहे हैं: पीयूष गोयल

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री बांग्लादेश के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं, जहां दोनों देशों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद शाह की किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली वार्ता है.

etvbharat
भारत और बागंलादेश के गृह मंत्रियों की बैठक जारी

बैठक में विदेश मंत्रालय, आईबी, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी करने की भी संभावना है.

Intro:New Delhi: With an aim to further strengthen their fight against terrorism, India and Bangladesh on Wednesday set for 7th Home Ministry level talks at North Block.


Body:According to the sources, India will raise the issue of increasing fundamentalist activities along the eastern frontier with Bangladesh delegation.

Home Minister Amit Shah, according to the sources, will emphasise on the zero tolerance attitude against terrorism.

A 16 member high level Bangladesh delegation led by Home Minister Asaduzzaman Khan is also likely to highlight pertainung to the interest of their country in this talks with Amit Shah and his home ministry delegation.

Senior officials from MEA, IB, BSF among others were also present in the meeting.

According to the sources, bringing cross border terroriam to an end is one of the major issue both the countries will be emphasising.

This is the first meeting between Shah and Asaduzzaman in the second term of Narendra Modi government.



Conclusion:Sources said both the sides are also likely to release a joint statement after their meeting.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.